शिवानंद नगर रायपुर में की गई श्री श्री श्री शोलापुरी माता की पूजा-अर्चना
रायपुर- श्री श्री श्री शोलापुरी माता पूजा का आयोजन बिजली कार्यालय मैदान, शिवानंद नगर श्रीनगर रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें समिति के संस्थापक यू.वी.एस.एन. मूर्ति (नारदा जी), दिनकर, श्रीधर, दिलीप झा, अप्पा राव, बी.जी.राव, तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टी. गोपी, सचिव के. सत्य बाबू, रामेश्वर राव और शिवानंद नगर, श्रीनगर पूजा कमेटी सदस्य शामिल रहे।उल्लेखनीय है कि इस पूजा में हर जाति के लोग शामिल होते हैं इस पूजा का महत्व यह माना जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। शीतला अष्टमी के दिन शीतला माँ की पूजा करने से चेचक, खसरा, बड़ी माता, छोटी माता जैसे रोग नहीं होते। अष्टमी ऋतु परिवर्तन का संकेत देती है। इस पूजा को शीतला माता के नाम से भी जाना जाता है। इस पूजा के मानने वाले माता के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों से लेकर सोलापुरी माता के मंदिर तक प्रसाद ग्रहण करते हैं और इस पूजा के दौरान मां किसी भी भक्त के शरीर में आती है, भक्तों को उनके दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होता है। समिति इन पांच दिनों के दौरान शाम को गीत संगीत कार्यक्रम, बच्चों के नृत्य कार्यक्रम आयोजित करती है। इस पूजा को विधिवत करने के लिए 3 महीने पहले तैयारियां की जाती हैं। हर साल की तरह इस साल भी 15/05/2024 से 19/05/2024 तक पूजा कार्यक्रम किया गया। श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति, शिवानंद नगर श्रीनगर रायपुर समिति ने 20/05/2024 को अनुष्ठान के अनुसार माता पूजा का आयोजन किया। शाम 8:30 बजे बैंड और संगीत के साथ श्री श्री श्री सोलापुरी माता की शोभायात्रा निकाली गई।
May 24 2024, 18:02