*बाबा साहब अंबेडकर का लिखा संविधान, पत्थर की लकीर:मेनका संजय गांधी*
सुल्तानपुर,बाबा साहब के लिखे संविधान को कोई बदल नहीं सकता क्योंकि वह पत्थर की लकीर है। विपक्षी लोग आप लोगों को संविधान व आरक्षण बदलने की बात कह कर गुमराह कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो संविधान बदलेगा और ना ही भाजपा इसको बदलने पर कोई विचार ही करेगी। यह बात आज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने 46 वें दिन सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते कही।
मेनका संजय गांधी ने उपस्थित जन समूह को बताया कि मोदी जी खुद ही पिछड़ी जाति के हैं तो वह कैसे पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।यह बात खुद में सोचने वाली है। उन्होंने बताया कि जब नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की इस बार बनेगी तो उसमें आधे से ज्यादा सांसद पिछड़ी जाति के होंगे तो ऐसे में कौन पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करेगा।
जबकि मोदी सहित आने वाले ज्यादातर सांसद पिछड़ी जाति के होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति-धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करके आप लोगों को आपस में लड़ाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने पिछले कार्यकाल में किसी से उसकी जाति धर्म नहीं पूछा सिर्फ काम पूछ कर उसके काम को तत्काल किया है। मेनका संजय गांधी ने कहा कि एक ताकतवर सरकार और सांसद को चुनना आपका काम है। जिसके लिए आपको भाजपा वाली बटन के सामने अपना बहुमूल्य वोट देना है। जिससे मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से मजबूत सरकार मिले और देश सहित सुल्तानपुर का विकास भी तेजी से आगे बढ़ सके। इसलिए आप सभी को भाजपा के लिए वोट करना ह।
उन्होंने सुल्तानपुर के लोगों से अपने भावनात्मक रिश्ते को बताते हुए कहा कि दो मुस्लिम परिवारों की मैं अभी जल्द मदद की एक की मौत सउदिया में हो गई थी लेकिन उसके पास भारत में शव लाने का पैसा नहीं था। तो मैं उसके शव को भारत में लाई जिससे उसे अपनी वतन के मिट्टी नसीब हो सकी। इसी तरीके से मैंने कई ऐसे काम किए हैं जिसको लेकर लोग समझते थे कि ये काम नामुमकिन है।जिसको मैंने मुमकिन किया,यह सब आप लोगों के एक वोट की वजह से हुआ था।जिसे फिर से आप लोगों को दोहरा कर भाजपा की सरकार और उसका सांसद बनाना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज,सरैया मझौवा,धन्जई,भौंसा,ऐनपुर,अतरसुमा, सरैयाभरथी, धोबीभार,महमंदीपुर,मायंग, मझवारा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं एवं शहर के लालडिग्गी स्थित महाकालेश्वर उपवन में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सतीश दुबे,संयोजक आलोक आर्या, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,सह संयोजक श्याम बहादुर पाण्डे,अवध कुमार सिंह,रुपेश सिंह, पुलकित सिंह, हेमंत सिंह,राजेश वर्मा, शिव प्रकाश यादव प्रधान,संतबख्श सिंह, भैयाराम यादव, रामदेव निषाद, राधामोहन तिवारी,संजय सिंह, अखिलेश जायसवाल,सुभाष वर्मा, रामतेज वर्मा, निर्भय सिंह,संजय उपाध्याय, बनारसी यादव प्रधान, दुष्यंत चतुर्वेदी, राम प्रताप यादव प्रधान, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, साईलाल मौर्या, डॉ देवी पाण्डे, शैलेन्द्र यादव, अमरनाथ कोरी, भल्लर मौर्या, जितेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह,सभापति सरोज, आकाश जायसवाल,दीप सिंह आदि मौजूद रहे।
May 22 2024, 13:41