/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz पांचवे चरण के मतदान के बाद गुणा-भाग लगाने में जुटे प्रत्याशी, दलित वोटरों का बिखराब ने कईयों की बढ़ाई धड़कनें lucknow
पांचवे चरण के मतदान के बाद गुणा-भाग लगाने में जुटे प्रत्याशी, दलित वोटरों का बिखराब ने कईयों की बढ़ाई धड़कनें
लखनऊ । यूपी में पांचवे चरण का मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशी अब गुणा भाग लगाना शुरू कर दिया है। राजनीति जानकार भी चुनाव की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। चूंकि इस चरण के चुनाव में कहीं पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया तो कहीं पर वोट डालने में रूचि नहीं दिखाई। साथ ही पांचवे चरण के मतदान में खासकर दलित वोटरों में जबरदस्त बिखराव देखने को मिला।जबकि बसपा की मजबूती का एक मात्र आधार दलित वोट रहे लेकिन इस चुनाव में भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों ने सेंध लगाने के लिए जबरदस्त प्रयास किया है। अब इसमें कितना सफल होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।

अमेठी में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला

लखनऊ में राजनाथ सिंह और रायबरेली में राहुल गांधी मजबूत स्थिति में दिखे, तो अमेठी में स्मृति इरानी और केएल शर्मा के बीच काफी टक्कर का मुकाबला बताया जा रहा है। कैसरगंज और गोंडा में भी लड़ाई इतनी रोमांचक रही कि दोनों पक्ष जीत के लिए आशान्वित हैं। चूंकि मतदान प्रतिशत कम होने के कारण किसी भी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा सीधे तौर पर नहीं कर सकता है।

लखनऊ में मुस्लिम इलाकों साइकिल का तेजी से घूमा पहिया

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की हैट्रिक रोकने के लिए सपा के रविदास मेहरोत्रा पूरा दम लगाते नजर तो आए, पर राजनाथ की राह आसानी से रुकती नहीं दिखी। पिछले चुनाव में राजनाथ ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार सारा संघर्ष मार्जिन कम करने का ही नजर आया। मुस्लिम बहुल इलाकों में जरूर साइकिल का पहिया तेज घूमा, पर भाजपा का जातिगत समीकरण यहां बाकी सभी दलों के लिए कड़ी चुनौती ही दिखा। उधर, हाथी की चाल इस सीट पर धीमी नजर आई। बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।

मोहनलालगंज संसदीय सीट पर इस बार चक्रव्यूह कुछ अलग ही दिखा

मोहनलालगंज संसदीय सीट पर इस बार चक्रव्यूह कुछ अलग ही दिखा है। भाजपा से कौशल किशोर हैट्रिक लगाने के लिए मशक्कत करते दिखे। सपा के आरके चौधरी के साथ उनका सीधा मुकाबला नजर आया। स्थानीय विरोध एवं मुद्दों का यहां कई क्षेत्रों में असर दिखा। बसपा यहां पिछले चार चुनावों में दूसरे नंबर पर रही है, इस बार भी बसपा के उम्मीदवार राजेश कुमार जूझते नजर आए। भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति और सपा के नरेश उत्तम पटेल में कड़ी टक्कर दिखी। जहानाबाद के सराय होली बूथ पर भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई। पुलिस ने लाठी भांजकर तितर-बितर किया। निषाद बहुल गंगा और यमुना कटरी क्षेत्र में स्वजातीय भाजपा प्रत्याशी पर वोट बरसे, वहीं कुर्मी बिरादरी सपा प्रत्याशी के साथ लामबंद दिखी।

रायबरेली में सोनिया की भावुक अपील का दिखा असर

रायबरेली में गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर राहुल के चुनावी मैदान में उतरने, पूरे परिवार की सक्रियता और फिर मंच से सोनिया गांधी की भावुक अपील का असर मतदान वाले दिन भी दिखा। यहां के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से तीन में कांग्रेस मजबूत दिखी, तो दो में भाजपा। कांटे की टक्कर के बीच शाम तक रोमांच बरकरार रहा। राहुल गांधी कई बूथों का जायजा लेते दिखे। बसपा के परंपरागत वोटर को छोड़कर ठाकुर प्रसाद यादव का कहीं खास प्रभाव नहीं नजर आया। अमेठी में भाजपा सांसद स्मृति जूबिन इरानी और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा में ही लड़ाई दिखी। यहां हार-जीत का अंतर इस बार मामूली ही रहेगा। बसपा के नन्हे सिंह चौहान खास असर नहीं दिखा सके। 

हमीरपुर में भाजपा का परंपरागत लोधी वोट में दिखा बिखराव

जालौन में भाजपा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां सपा गठबंधन प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार से उनका सीधा मुकाबला है। बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम अनुसूचित जाति बहुल सीट होने के बावजूद टक्कर देते नजर नहीं आए। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले शहरी इलाकों में भी इस बार इंडी गठबंधन टक्कर देता नजर आया। हमीरपुर इस सीट पर सपा के अजेंद्र सिंह लोधी और भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा का परंपरागत लोधी वोट इस बार खिसकता दिखा। वहीं, बसपा का काडर वोटर का भी रुख सपा और भाजपा की ओर दिखा। 

कैसरगंज सीट में मतदाताओं में दिखा उत्साह, यहां भी भाजपा व सपा में सीधी टक्कर 

महिला रेसलर विवाद, सांसद बृजभूषण पर आरोप तय होने और फिर उनके बेटे करण भूषण को टिकट देने के बाद चर्चा में आई कैसरगंज लोकसभा सीट पर सुबह से ही गजब का उत्साह दिखा। शाम तक यहां मतदान का सिलसिला बरकरार रहा। भाजपा की सपा-कांग्रेस गठबंधन के भगतराम मिश्र से सीधी लड़ाई दिखी।भाजपा व सपा में सीधी टक्कर रही। सपा की श्रेया वर्मा और भाजपा के कीर्तिवर्धन सिंह अंतिम समय  तक माहौल बनाने में जुटे रहे। इसका असर भी दिखा। हालांकि भितरघात ने सबकी चिंता बढ़ाए रखी। बसपा के सौरभ यहां अपने काडर वोट को संभालने में जुटे रहे। इसके बाद भी भाजपा व सपा ने दलितों में अच्छी खासी सेंध लगाई।

फैजाबाद सीट पर जातीय समीकरण से रोचक हुआ मुकाबला

सांसद वीडियो प्रकरण से चर्चा में आई सुरक्षित संसदीय सीट पर भाजपा की राजरानी रावत व कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के बीच सीधा मुकाबला रहा। बसपा प्रत्याशी शिव कुमार दोहरे के आधार वोटरों में ही बिखराव दिखा। इसका सीधा लाभ कांग्रेस को होता दिखा।राममंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हुए चुनाव में भाजपा से लल्लू सिंह हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरे हैं। उनसे मुकाबिल गठबंधन प्रत्याशी सपा के अवधेश प्रसाद रहे। जातीय समीकरणों से मुकाबला रोचक रहा। मतदान के दौरान भी रोमांच बरकरार रहा। बसपा से पहली बार मैदान में उतरे सच्चिदानंद पांडेय जातीय और आधार मतदाताओं को साधने की कोशिश तो करते रहे।

कौशांबी में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला, झांसी में मुस्लिम मतदाओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान 

यूपी के बांदा में मुख्य लड़ाई भाजपा के आरके पटेल और इंडी गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के बीच दिखाई दी। इस बार ब्राह्मण फैक्टर ज्यादा असर डालता दिखा। माना जा रहा था कि बसपा से मयंक द्विवेदी के मैदान में होने से ब्राह्मण मतदाताओं का रुझान उनकी तरफ दिख सकता है, पर ऐसा हुआ नहीं।  इस सुरक्षित सीट पर भाजपा के विनोद सोनकर व सपा के पुष्पेंद्र सरोज के बीच कड़ा मुकाबला दिखा। मतदान में जातिवाद का मुद्दा हावी रहा। यादव, मुस्लिम और पासी के गठजोड़ से साइकिल रफ्तार भरती दिखी। उधर, कुंडा-बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में राजा भैया के समर्थकों का झुकाव सपा की ओर दिखा।भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य में आमने-सामने का मुकाबला दिखाई दिया। भाजपा के मजबूत इलाकों में जहां शाम तक रौनक दिखाई दी, वहीं मुस्लिम मतदाता भी मतदान को लेकर जागरूक नजर आए। बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा के समर्थकों के बस्ते भी कुछ मतदान केंद्रों के आसपास दिखाई दिए। दलितों के इलाकों में भी भाजपा और कांग्रेस के बस्तों पर भीड़ दिखाई दी।
आगरा में तीनों जूता कारोबारियों से तीन दिनों में कुल 56 करोड़ रुपये नकदी मिली
लखनऊ । यूपी के आगरा में आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के छापे में तीनों जूता कारोबारियों से तीन दिनों में कुल 56 करोड़ रुपये नकदी मिली है। 11,200 से ज्यादा नोटों के बंडल टीम को डबल बेड और अलमारियों में मिले। इसे सोमवार को बैंक की कैश जमा करने वाली वैन से करेंसी चेस्ट में भेजकर जमा कराया गया। 

आयकर विभाग के मुताबिक तीनों जूता कारोबारियों के ठिकानों पर यह छापा चौथे दिन भी चलने के आसार हैं। इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर अमरजोत के निर्देशन में एमजी रोड स्थित बीके शूज के अशोक मिड्डा, मंशु फुटवियर के हरदीप मिड्डा और हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। 

सोमवार को कार्रवाई का तीसरा दिन था। सबसे ज्यादा नकदी हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के घर मिली है। डबल बेड और अलमारी में रखे बैगों में छिपाकर रखी गई थी। 500 रुपये के नोटों के 11,200 बंडलों को टीम ने स्टेट बैंक की वैन मंगवाकर सरकारी एकाउंट में जमा कराया।  दो हजार रुपये का नोट बंद होने के बाद 500 रुपये के नोटों की इतनी गड्डियां मिलने से आयकर अधिकारी भी हैरान हैं। पूर्व में भी आयकर छापे पड़े हैं, पर एक ही जगह इतनी नकदी छिपाने का आगरा में यह पहला मामला है। जूता कारोबारियों के ऑफिस और कार्यस्थल पर नकदी कम मिली।
यूपी की 14 सीटों पर पांच बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ, बाराबंकी अव्वल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 64.86 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 60.10 प्रतिशत, लखनऊ 49.88 प्रतिशत, रायबरेली 56.26 प्रतिशत, अमेठी 52.68 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 53.73 प्रतिशत, झांसी 61.18 प्रतिशत, हमीरपुर 57.83 प्रतिशत, बांदा 57.38 प्रतिशत, फतेहपुर 54.56 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 50.65 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद 57.36 प्रतिशत, कैसरगंज 53.92 प्रतिशत और गोण्डा 50.21 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरूआत से बाराबंकी 64.86 प्रतिशत के साथ शुरूआत से पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोट का रिकार्ड कायम है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।


तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।
पांचवे चरण में तीन बजे तक  47.55%  हुआ मतदान, बाराबंकी सबसे आगे
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर तीन बजे तक यहां पर 47.55%  मतदान हुआ। राजधानी लखनऊ में दोपहर तीन बजे तक 41.90% मतदान हुआ। वहीं उससे सटी हुई सीट मोहनलालगंज में मतदान प्रतिशत 51.08 % रहा। फैजाबाद सीट पर मतदान का प्रतिशत 48.66 रहा। दोपहर 03 बजे तक गोंडा में 43.23 और कैसरगंज में 46.01 फीसदी वोट पड़े।  बाराबंकी में 3 बजे तक 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ। अमेठी में 45.13 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ। 


यूपी की 14 सीटों में हो रहे मतदान में दोपहर 11 बजे तक 27.76% प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 14 सीटों में सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में हुआ। यहां  30.59 प्रतिशत वोट पड़े। राजधानी लखनऊ में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है। यहां 22 फीसदी वोट पड़े। लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट पर 28 फीसदी वोट पड़े। गोंडा में 23 तो कैसरगंज में 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अमेठी में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई तो रायबरेली में 11 बजे तक 29 प्रतिशत वोट पड़े। फैजाबाद में वोट का प्रतिशत 29 रहा।

लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चार घंटों यानी 11 बजे तक इन सीटों पर कुल 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 30.60 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 22.11 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।


चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक उप्र के जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) में 28.52 प्रतिशत, लखनऊ 22.11 प्रतिशत, रायबरेली 28.10 प्रतिशत, अमेठी 27.20 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 26.97 प्रतिशत, झांसी 29.82 प्रतिशत, हमीरपुर 28.24 प्रतिशत, बांदा 29.25 प्रतिशत, फतेहपुर 28.54 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 26.12 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 30.60 प्रतिशत, फैजाबाद 29.05 प्रतिशत, कैसरगंज 27.92 प्रतिशत और गोण्डा में 26.68 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने पत्नी के साथ मतदान किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में रामआसरे पुरवा हुसडिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया। मतदान के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सुबह से अभी तक सकुशल मतदान हो रहा है। मैंने भी अपना मतदान कर दिया है।


पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश के 21 जनपदों में 14 संसदीय क्षेत्र में मतदान शांति पूर्वक चल रहा है। पूर्व में भी चार चरणों में भी मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 हजार संख्या में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और पुलिस अधिकारियों को पांचवें चरण में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं में बेहद उत्साह है। लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए हर वर्ग का मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के हमारे जवान भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैनात है। हर प्रकार की गतिविधि पर उत्तर प्रदेश पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ यूपी के पूर्व डीजीपी, भाजपा नेता विजय कुमार साहब ने पत्नी संग लखनऊ में मतदान किया ।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के अंतर्गत सोमवार को राजधानी लखनऊ में हॉल-ए सी०एस०आई० टॉवर, विपिनखण्ड, गोमतीनगर के बूथ 338 पर मतदान किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं के लिए विशेष केन्द्र बनाए गए हैं। उप्र में यह प्रयोग किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें। इसके तहत नोएडा, गाजियाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे शहरों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। यदि इसके अच्छे नतीजे आते हैं तो भविष्य में ज्यादातर बहुमंजिला इमारतों में ऐसे विशेष मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। आज यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करता हूं।
सुबह नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत हुआ मतदान, उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक शिशिर सिंह ने परिवार के साथ किया वोटिंग
लखनऊ । यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसमें रायबरेली, लखनऊ, अमेठी जैसी वीआईपी सीटें भी शामिल हैं। सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह से ही वोटिंग की लंबी कतारें देखने को मिलीं। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में वोटरों ने उत्साह दिखाया। चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक के आंकड़े दे दिए हैं।  सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 12.89% मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक शिशिर सिंह पत्नी और दोनों बेटे के साथ गोमतीनगर स्थित एनी बेसेंट स्कूल में पहुंचकर मतदान किया।


रायबरेली में पहले दो घंटे में 13.5 फीसद वोट पड़ा। फैजाबाद में 14.38 % मतदान हुआ। लखनऊ में वोटिंग का प्रतिशत 10.39 तो मोहनलालगंज में 13.85 रहा। बाराबंकी में 16 प्रतिशत मतदान हुआ।  गोंडा में सुबह नौ बजे तक 13 फीसद पड़े वोट। अमेठी में 13.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।  लखनऊ में बसपा सुप्रीमों मायावती, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सतीश मिश्रा ने वोट दिया।  अमेठी में स्मृति ईरानी वोट देने पहुंची। गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने बाराबंकी में वोट दिया। कैसरगंज में भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह वोट देने पहुंचे।
वोट देने जरूर जाए, आपका वोट आपका भविष्य : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचवें चरण में उप्र की 14 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर जनता से वोट जरूर करने की अपील की है। वहीं पार्टी की ओर से पहले मतदान, फिर जलपान करने वाला संदेश मतदाताओं से किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संविधान का दिया फर्ज निभाइए, वोट देने जरूर जाइए। आपका वोट, आपका भविष्य।वहीं समाजवादी पार्टी के अधिकारिक अकाउंट एक्स पर कहा गया कि पहले मतदान, फिर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवां चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।
आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि, विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने सोशल मीडिया की साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा और 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा।ध्यान रहे पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं। भाजपा के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें यह चुनाव ऐतिहासिक है।

इससे पहले उन्होंने अपील की है कि, आप अपने वोट के महत्व को समझें। मतदान दिवस को आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को वोट करें। तीसरी बार मोदी सरकार का चुनाव करें और प्रचंड बहुमत से भाजपा को अपना आशीर्वाद दें और फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप सभी सम्मानितजनों से मेरी विनम्र अपील है कि 20 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। देश की प्रगति में सहभागी बनें। लोकतंत्र में जनता को चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सरकार व प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है।

देश के हर नागरिक को अपने इस अधिकार को समझना होगा। देश सुरक्षित हाथों में रहे, इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने मताधिकार का महत्व समझें और मतदान के दिन उसका प्रयोग कर सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की है।