बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर किसान की गोली मारकर कर दी हत्या
मृतक केसरी यादव का 50 वर्षीय पुत्र विनोद यादव है ।
मृतक के भाई रुदल प्रसाद ने बताया कि सुबह में खेत पटवन के दौरान पास में मकान बना रहे घर के मालिक ने दीवाल पटवन के लिए उनसे पानी की मांग की। जिस पर उन्होंने पानी दे दिया ।
इसी बात की खुन्नस में आरोपी कहा सुनी होने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बूझकर वहां से हटा दिया । शाम में वह घर में बैठे थे इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा । जिससे दो गोली उन्हें लग गई । जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष नरदमुनि सिंह ने मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में मामूली विवाद में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई । जख्मी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ,नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ,मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है । आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरे जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे । जिस पर मिस्त्री ने मना कर दिया इसी बात की खुन्नस में उन लोगों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे आसपास खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है । मामले की छानबीन की जा रही है जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।




May 20 2024, 10:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k