बिहार के 5 लोकसभा सीट पर कल 20 मई को होगा मतदान, इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का जनता करेगी फैसला
डेस्क : कल सोमवार 20 मई को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान होगा। जिसमें बिहार के पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.) में मतदान होगा। जिसमें राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, चिराग पासवान, डॉ. राजभूषण, अशोक यादव जैसे दिग्गज नेताओं समेत 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता अपने वोट से करेगी।
पांचवे चरण में होने जा रहे इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों एवं दलों ने अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए अंतिम जोर लगाया। प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क में जुट गए। मतदान को लेकर सभी संबंधित जिलों में ईवीएम भेजे जा चुके हैं। इन्हें अगले 24 घंटे में मतदानकर्मियों के साथ बूथों पर भेजा जाएगा।
इस चरण की सीटों के लिए एनडीए एवं इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाजीपुर और सारण में जनसभाएं कीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर, गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के योगी आदित्यनाथ ने सारण में चुनाव प्रचार किया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभी संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। अंतिम दिन इन दोनों नेताओं ने सीतामढ़ी के पुपरी व परिहार, मधुबनी के बिस्फी, हाजीपुर के चेहरकला, राघोपुर एवं सारण के शाहपुर सुतिहार और नाथ बाबा मैदान में जनसभाओं को संबोधित किया।
May 19 2024, 12:03