/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा lucknow
इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

लखनऊ। राजधानी के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन व मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामले में खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सतेन्द्र प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी हरिलालपुरा पोस्ट गजपुर उर्वा जिला गोरखपुर हालपता ग्राम हसनपुर खेवली ने थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर सूचना दिया कि  उनके  फुफेरा भाई सुधीर प्रजापति( 22) पुत्र  राजू प्रजापति निवासी ग्राम अननगढ़ जिला गोरखपुर थाना बढ़लगंज ने ग्राम हसनपुर खेवली थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में किराये के मकान के कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  सूचना  पाकर मौके पर पहुंचे  उप  निरीक्षक  हिमांचल सिंह ने देखा  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था तथा अविवाहित था। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला है।


दूसरी घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह  आठ बजे सूचना मिली की  थाना गोसाईगंज के  ग्राम बरुआ में एक युवक ने गांव के बाहर आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर  ली है। सूचना पाकर मौके उनि  अनुज कुमार पहुंचे। जहां  अनिल कुमार रावत(25 ) पुत्र श्रवण कुमार रावत ने गांव के बाहर एक आम की बायग में आम के पेड़ से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनिल कुमार रावत दैनिक मजदूरी करता था और अविवाहित था।
कुत्तों का झुण्ड आधा घंटे तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को रहे नोचते, जब तक मां पहुंची तब तक हो गई बहुत देर
लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों  का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

*मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास की घटना*

यह दर्दनाक घटना मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर शनिवार दोपहर 12 बजे हुई। यहां चार साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रूखसाना और बाप जरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे। कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। खून से लथपथ फरहीन को लेकर परिजन संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंची। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। वहीं लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मां कर रहे है।
बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने कहा कि वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहा है उसका नाम केके श्रीवास्तव बताया जा रहा है। वह यहां के आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से काफी परेशान था। इसकी वजह से उसने पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। पहले वह कुत्तें के पीछे जाता है, लेकिन बुजुर्ग की धीमी चाल की वजह से कुत्ता भाग जाता है। इसके बाद वो कुत्तों के पिल्लों की गर्दन को मरोड़ देता है। इसके बाद प्लास्टिक की पॉलीथिन में भरकर स्कूटी से कहीं दूर फेंकने जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
लखनऊ में अखिलेश यादव ने किया रोड शो

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा के समर्थन में रोड शो किया। शहर में रोड शो जिधर से गुजरा उधर सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पर रोड शो को स्वागत किया है। रोड शो के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुआ यह रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ आंबेडकर प्रतिमा के पास संपन्न हुआ। रोड शो दोनों तरफ सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। मालूम हो कि रविदास मल्होत्रा की टक्कर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से है। लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होनी है।जिसको लेकर यह रोड शो निकाला गया।  

अखिलेश यादव का रोड शो केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर हिंदी संस्थान, हलवासिया मार्केट, मेफेयर तिराहा, क्रिस्टल लीना सिनेमा मोड़, लव लेन, गांधी आश्रम, हजरतगंज हनुमान मंदिर से होते हुए हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर समाप्त हुआ। एक किलोमीटर से भी कम दूरी तय करने में अखिलेश यादव को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान सपा प्रत्याशा रविदास मेहरोत्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा। क्योंकि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बनें। जनसभा में भीड़ देखकर मोदी ने कहा कि जिसको 4 जून के नतीजे जानने हों, वो बुंदेलखंड का यह दृश्य देख ले।

प्रधानमंत्री मोदी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदले के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में कहा कि एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था। बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था। सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं फिर उसका पैसा खा जाती थीं। सपा के लोग तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस आरक्षण खत्म कर रही और सपा समर्थन कर रही है। अब ये लोग संविधान बदलकर एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं। मैंने सपा से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो, पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है, जरा उसका विरोध तो कीजिए लेकिन ये सपा के लोग मुंह पर ऐसा ताला लगाकर बैठ गए कि वो बोलने को भी तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे। आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सबके बीच आने से पहले मैंने स्वामी ब्रह्मानंद को प्रणाम किया। स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्रसंत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था। हमारी सरकार ने उनके योगदान को इतिहास में दर्ज किया लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। वो सारा श्रेय केवल एक शाही परिवार को देना चाहते थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दी थी। जब उनका निधन हुआ तो सपा मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। अगर ये बाबू जी को श्रद्धांजलि देने जाते तो इनका वोटबैंक नाराज हो जाता। जब यूपी में एक माफिया की मौत होती है, तो वोटबैंक को खुश करने के लिए ये लोग उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं।

सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे: मोदी

लखनऊ/बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं।आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया और कहा कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि केंद्र की सरकार आई तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा और आपके लॉकर में जो कि सोना-चांदी और धन है उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। सपा-कांग्रेस हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान का अपमान करते हैं। डॉ. आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे पर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बनाया हुआ है।

पीएम मोदी ने अखि‍लेश और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

पीएम न कहा कि यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है। रैली स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी ने भी सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
नहीं देखा राजनाथ जी जैसा नेता, लखनऊ की हर समस्या का निकालते हैं समाधान : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं और अब तीन चरण शेष रह गये हैं। ऐसे में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी या पिकनिक न मनाएं, क्योंकि पिकनिक मनाने के लिए पांच साल है, जबकि देश के लिए वोटिंग करने के लिए एक दिन मिलता है। कहा कि आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी का ये दायित्व है कि वह मतदान अवश्य करे। सीएम योगी गुरुवार को यहां राजाजी पुरम में लखनऊ लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां से देश के रक्षामंत्री और पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की उपस्थिति में उनके लिए जनता से वोट की अपील की।

*नये भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री*

सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में हर ओर एक ही नारा गूंज रहा है। हर एक के मन में एक ही संकल्प है ''अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार'' और एक ही स्वर गूंज रहा है, ''जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे''। उन्होंने कहा कि आज का भारत श्रेष्ठ भारत है। इस नये भारत का दुनिया में सम्मान हो रहा है। इसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, इसने आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी है। हमने आधुनिक विश्व के सबसे अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट के रूप में दिया है। वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी अपने देश के युवाओं का समर्पित किया है। इस नये भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी हैं।

*अक्सर 100 साल में ऐसी महामारी फैलती है*

सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में कोरोना महामारी आई थी। अक्सर 100 साल में ऐसी महामारी फैलती है। महामारी में बीमारी के साथ साथ भुखमरी में लोग मरते हैं। पहली बार बीमारी और महामारी को लेकर दुनिया में सबसे अच्छा प्रबंधन कोरोना काल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ। 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन लगातार 4 साल से दिया जा रहा है और अगले 5 साल भी दिया जाएगा। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ये सभी सुविधाएं किसी का मत, मजहब, जाति और क्षेत्र देखे बिना, सबका साथ सबका विकास की भावना से दी गई हैं।

*केजरीवाल पर पलटवार*

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस और आप के अध्यक्ष आजकल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। चुनाव के दौरान उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए, मगर इनके कारनामे ऐसे हैं कि जनता अब इन्हें नहीं सुन रही, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ रहा है। इन्हें आतंकवाद, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद पर बोलना चाहिए। सपा कहती है कि आटा और डाटा देंगे, इन्हें तो माफिया के बारे में कुछ बोलना चाहिए। सपा कार्यकाल के दंगों की चर्चा भी करनी चाहिए। वहीं केजरीवाल पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनको जेल का साइड इफेक्ट हो गया है। ये बड़ी अजीब विडंबना है कि कोई सीएम पेरोल पर है। जेल से आने के बाद वो भविष्यवक्ता बन गये हैं अैर मेरे बारे में बात कर रहे हैं। इन्हें मेरे नहीं अपने और अपनी पार्टी के बारे में बात करना चाहिए।

*कांग्रेस और सपा देश की समस्या, भाजपा समाधान*

मुख्यंमत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के रूप में 500 साल की समस्या का समाधान हुआ है। ये कांग्रेस और सपा की दी हुई समस्या थी। कांग्रेस कहती थी कि राम हुए ही नहीं, सपा कहती थी कि परिंदा भी पर नहीं मारेगा। आज वहां न केवल प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है, बल्कि भगवान ने अपना पावन जन्मोत्सव और होली भी अपने जन्मस्थान पर मनाया है। यह कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, मगर इसका श्रेय जनता को जाता है। अगर भाजपा की सरकार न होती तो कांग्रेस और सपा इस कार्य में बैरियर थीं। कांग्रेस और सपा देश की समस्या हैं, जबकि भाजपा समाधान है।

*आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर रहा लखनऊ*

मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी और लालजी टंडन के सभी सपनों को यहां साकार कर के दिखा दिया है। आज का लखनऊ हम सबके सामने है। ये न केवल स्मार्ट सिटी है, इसके चारों ओर एक्सप्रेसवे है। यूपी के किसी कोने में जाना हो तो राजधानी से दूरी महज तीन घंटे में तय की जा सकती है। लखनऊ की यातायात की रीढ़ शहीद पथ तब बना था जब राजनाथ जी सड़क परिवहन मंत्री थे। गृहमंत्री और रक्षामंत्री के रूप में किसान पथ की सौगात इन्होंने दी।अटल जी के नाम पर प्रदेश का पहला मेडिकल युनिवर्सिटी यहां बनकर तैयार हो चुका है। रक्षा उत्पादन में यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर रहा है। यूपी के 6 डिफेंस नोड में लखनऊ भी शामिल है। यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रही है। लखनऊ के एयरपोर्ट को देखकर पूरी दुनिया के लोग आश्चर्य चकित हैं। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और लखनऊ यूपी की पहचान है।

*सहजता, सरलता, ईमानदारी, आदर्श और शुचिता का प्रतीक हैं राजनाथ*

सीएम योगी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि लखनऊ से देश के रक्षामंत्री हमारे प्रतिनिधि के रूप में संसद में जाते हैं। अस्वस्थता के बावजूद लगातार चुनावी सभा में देश का दौरा करते हुए लखनऊ को पूरा समय दे रहे हैं। मैंने अपने जीवन में नहीं देखा कि इतना बड़ा राजनेता अपने संसदीय क्षेत्र को इतना समय देता हो। दिल्ली से जैसे समय मिलता है वह लखनऊ आ जाते हैं। जनता से मिलते हैं और उनकी छोटी से बड़ी समस्या का समाधान निकालते हैं। सार्वजनिक जीवन में सहजता, सरलता, ईमानदारी, आदर्श और शुचिता का प्रतीक हैं। ये हर व्यक्ति के लिए उदाहरण बन सकते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना पुण्य का कार्य है।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पश्चिमी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, भरत डांगर, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
किसान आंदोलन के चलते 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, जम्मू कश्मीर जाना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं
लखनऊ । पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण एक महीने से 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। इससे बरेली के यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं। कई लोग जो हर साल गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं, इस बार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।  जिन्होंने पहले टिकट बुक करा लिए थे, अब ट्रेनों की बिगड़ी चाल देखकर उसे निरस्त करा रहे हैं। कुछ लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं। ट्रेनों के डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने से मुरादाबाद मंडल में रेलवे को रोजाना आठ लाख रुपये का चूना लग रहा है। बृहस्पतिवार को फिर 24 ट्रेनों को 19 मई तक डायवर्ट और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।


किसान आंदोलन के कारण बरेली से अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, कठुआ, अमृतसर, चंडीगढ़, बठिंडा, जम्मू जाने वाले यात्रियों की समस्या खत्म नहीं हो रही। बरेली जंक्शन से इन स्थानों के लिए टिकटों की बिक्री घटी है। जम्मू, वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनों में एडवांस बुकिंग थम सी गई है। अन्य रूटों की ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है। 

इन ट्रेनों के रूट बदले
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14617 पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 22424 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 05049 छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस, 05050 अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन।
सोनिया गांधी आज रायबरेली में
लखनऊ । सोनिया गांधी आज रायबरेली आईटीआई के पास होने वाली रैली को संबोधित करेंगी। इस रैली में उनके साथ मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव होंगे। यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करेंगी।  जिले की राजनीति के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह पहली बार हो रहा है, जब एक ही दिन दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है। चुनावी बाजी कौन मरेगा, यह चार जून को पता चलेगा, लेकिन इस दिन सियासी तपिश जरूर बढ़ जाएगी। 

ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर जहां एक सप्ताह में दूसरी बार गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। उनकी मौजूदगी में सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। वहीं शहर के राजीव गांधी स्टेडियम शिवाजी नगर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव संयुक्त रूप से जनसभा करके सियासी तपिश बढ़ाएंगे। वैसे तो रायबरेली में पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को है। 18 मई को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा, लेकिन शुक्रवार का दिन इस चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है।
प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस 18 मई तक नहीं बनेंगे
लखनऊ । प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस सहित कई कार्य 18 मई तक नहीं हो सकेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन अप्लाई करने पर स्लाट नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल की मेंटेनेंस के चलते ये दिक्कतें आएंगी। दरअसल, लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो गया फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लाट बुक करना हो, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जमा करनी हो या लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट डीएल, एड्रेस बदलना समेत डीएल से जुड़ा कोई काम इसके सिर्फ सारथी पोर्टल ही एक विकल्प है। पोर्टल बंद होने के ये कार्य नहीं हो सकेंगे। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी के अनुसार मेंटेनेंस के चलते 18 मई तक सारथी पोर्टल प्रभावित रहेगा। लाइसेंस संबंधित सभी कार्य स्थगित रहेंगे। जिन आवेदकों ने स्लाट लिया होगा, उनका भी काम नहीं हो सकेगा।