पुलिसिया रॉब: जवान ने बीच सड़क युवक को लात घुसे से पीटा, मन नहीं भरा तो सीने पर बूट से मारा , वीडियो वायरल
नालंदा : तीन दिन पहले सिलाव थाना के दारोगा और जवानों द्वारा मैकेनिक के साथ मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहारशरीफ के लहेरी थाना इलाके के धनेश्वरघाट मोहल्ला में 112 वाहन पर तैनात जवान का बीच सड़क युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो के बाद नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चो के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस गई थी ।
![]()
वायरल वीडियो में कंधे पर पिठ्ठू बैग और आर्मी का वर्दी पहना एक शख्स युवक के गले का गमछा पकड़ कर पहले तो लप्पड़ थप्पड़ कर रहा है उसके बाद कई बार उसे जमीन पर पटक पटक कर पीटा इतना से भी जब उसका मन नहीं भरा तो जमीन पर पटककर बूट से सीने पर कई बार वार किया । इसके बाद वह व्यक्ति अपने सहकर्मी को लेकर बुलाया । थोड़ी देर में 112 आपात वाहन पहुंची और उसे मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी में बिठाया। पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके मनचलों का भीड़ जमा रहता है | ट्यूशन पढ़ने के लिए आने- जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी आए दिन होते रहती है | इसी बात को लेकर गुरुवार को मनचलों को जब छात्रा के भाई ने रोका तो उसे मनचलों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया था| जिसका सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ में इलाज कराया गया|
आज सुबह उसी बात को लेकर कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे | इसी बीच बाइक से जा रहे जवान ने मना किया वाबजूद मारपीट कर रहा था | फिर उसने बाइक रोक कर उतरा तो युवक इधर उधर भागने लगा उसी में एक युवक को उसने पकड़ कर बीच सड़क पर पटक पटककर पीटा |
सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है | वीडियो में पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति डायल 112 आपातकाल सेवा का सिपाही चालक है |
नालंदा से राज










नालंदा : जिले के दो अलग अलग थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी | घटना नूरसराय और सरमेरा थाना इलाके में घटी है | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौप दी है |
May 18 2024, 13:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k