नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी प्रोत्साहन देने हेतु स्कूलों में किया जा रहा है समर कैंप का आयोजन
पटना
नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी प्रोत्साहन देने हेतु स्कूलों में किया जा रहा है समर कैंप का आयोजन टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिहार के विभिन्न स्कूलों से 3 से 15 वर्ष के करीब 50 बच्चो ने समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और 18 मई तक रजिस्ट्रेशन की प्रकिया सक्रिय रहेगी | इस समर कैंप में हर तरह के खेलकूद - जैसे तैराकी , टेबल टेनिस , स्केटिंग , मार्शल आर्ट - वुशु / ताइक्वांडो, फेंसिंग , डांस , स्केचिंग , ड्राइंग , पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस समय कैंप में जाने माने अनुभवी प्रशिक्षक शिरकत करेंगे | स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सोमेश्वर चवान के द्वारा एन आई एस प्रशिक्षक , बच्चों को वुशु एवं ताइक्वांडो सिखाएंगे | साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने बताया कि प्रतिदिन बच्चों को घर का बना स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा और एक दिन का वाटर पार्क भ्रमण भी करवाया जाएगा | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब पटना संस्कृति एवं फाबर कैसल द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाएगा इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिया जाएगा | राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत श्यामल दास ने बताया वह इस 10 दिनों के कैंप में प्रतिदिन फोटोग्राफी, स्केचिंग ,पेंटिंग , इत्यादि विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण देंगे| विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव ने बताया कि प्राय बच्चे इस 10 दिनों में अच्छी तरह से तैराकी सीख जाते हैं
मनीष प्रसाद पटना
May 17 2024, 13:35