पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से चोरी गए नवजात बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, दाई ही निकली चोर
पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से मंगलवार को नवजात की चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की दोपहर हुई इस कार्रवाई के दौरान 12 दिन का नवजात भी एसके पुरी थाना इलाके के राजापुर पुल कुट्टी मशीन गली से सकुशल बरामद हो गया। आरोपित महिला इसी जगह पिछले तीन महीने से सुधीर कुमार के किराये के मकान में रह रही थी।
टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि बच्चे की तबीयत खराब थी। लिहाजा पुलिस ने उसे उसकी मां के पास पहुंचा दिया है। वहीं पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि महिला ने घटना को अंजाम देने के एक रोज पहले पीएमसीएच के प्रसूति विभाग की रेकी की थी। वह मैनपुरा इलाके में स्थित दुर्गा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में खाना बनाने का काम करती थी।
महिला ने रास्ता बदला लेकिन कैमरे ने खोली पोल
आरोपित महिला सुबह के वक्त दो नंबर गेट से पीएमसीएच में दाखिल हुई थी। इसके बाद बच्चे की चोरी कर वह उसी रास्ते से निकली। महिला गांधी मैदान की ओर से पीएमसीएच तक आई थी। लेकिन बच्चा चोरी करने के बाद पुलिस को बरगलाने के लिये वह ऑटो से गायघाट की ओर निकल गई। पीएमसीएच से लेकर गांधी मैदान के कैमरे खंगाले गये। वहां महिला एक ई-रिक्शा से उतरकर पीएमसीएच आने वाले ऑटो में बैठती दिखी। पुलिस ने राजापुर पुल से गांधी मैदान के रास्ते में लगे कैमरों को खंगाला और मैनपुरा स्थित महिला के किराये के मकान तक पहुंच गई।
आरोपित महिला कई बार बदली अपना नाम
आरोपित महिला पुलिस को काफी देर तक बरगलाते रही। शुरुआती दौर में उसने अपना नाम पूजा कुमारी बताया। वहीं शाम के वक्त उसने अपना सही नाम संध्या बताया। महिला ने बताया कि उसका पति मिथिलेश कुमार उसे पटना में छोड़कर दिल्ली में रहता है। वह मूल रूप से बख्तियारपुर की रहने वाली है और दो बेटों व एक बेटी की मां है। अकेले होने के कारण उसने बच्चे की चोरी की थी। हालांकि पुलिस महिला के बयान को सही नहीं मान रही।
गैंग में तीन और महिलाएं शामिल
नवजात बच्चों की चोरी करने वाले इस गिरोह में पूजा उर्फ संध्या के अलावा तीन और महिलाएं शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी से पहले तीनों फरार हो गई थीं। हालांकि पकड़ी गई महिला उन तीनों के बारे में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही। कयास यह लगाये जा रहे हैं कि यह गैंग बच्चों की चोरी कर उसे बेच दिया करता था।
मोबाइल से खुलेंगे कई राज
पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि बच्चा चोरी की आरोपित महिला के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस उसके मोबाइल को खंगालेगी। यह पता किया जायेगा कि महिला किन लोगों से बातचीत किया करती थी।
May 16 2024, 17:56