सीतामढ़ी में विपक्ष पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा-पाक के एटम बम से डरें कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला, पीओके हमारा उसे लेकर रहेंगे
डेस्क : केन्द्रीय गृह अमित शाह अपने बिहार दौरे के आज दूसरे दिन सीतामढ़ी में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर से पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-राजद समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं किसी से नहीं डरता, पीओके हमरा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने का भा ऐलान किया।
पीओके के लेकर अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला से लेकर राहुल गांधी और लालू प्रसाद से लेकर उनके बेटे तेजस्वी तक को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला हम लोगों को डराने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान के एटम बम से राहुल बाबा डरते होंगे, फारूक अब्दुल्ला डरें मैं नहीं डरता। मैं यह कहता हूं कि पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे।
गृह मंत्री ने इस दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम का वादा था कि काश्मीर से धारा 370 हटाया जायेगी। जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि जब 370 हटाया गया तो उसमें भी लालू प्रसाद ने विरोध किया था और कहा था कि 370 हटाने पर कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी लेकिन कश्मीर में अब कंकड़ मारने तक की किसी में हिम्मत नहीं है।
May 16 2024, 15:47