/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक, इसके बाद पहुंचे नामांकन स्थल lucknow
प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर किया गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक, इसके बाद पहुंचे नामांकन स्थल

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से नामांकन के पहले मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशाश्वमेधघाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया। गंगा सप्तमी घाट पर बने खास जेटी पर वैदिक ब्राम्हणों की आचार्यत्व में प्रधानमंत्री ने पूरे श्रद्धाभाव से मां गंगा का दुग्धाभिषेकर कर पूजन किया और जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।इसके बाद पीएम मोदी सीधे नामांकन स्थल पर पहुंचे।

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। कालभैरव मंदिर में विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगलकामना करेंगे। फिर मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते हुए होटल ताज पहुंचेंगे। जहां एनडीए और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक के बाद नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के पूर्व सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा किया- 'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!'अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा क्राफ्ट मेला मैदान में आज

लखनऊ। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 14 मई को झांसी लोकसभा सीट पर अपने करीबी सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के लिए प्रचार करेंगे। उनके साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की जीत की अपील करने के लिए रैली में शामिल होंगे। यह उप्र में उनकी पांचवीं संयुक्त रैली होगी। इसके लिए कांग्रेस व उनके घटक दलों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।

यह रैली क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी करीब 2 बजकर 20 मिनट पर आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। वहां उनके एक घंटा रुकने का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। उसके बाद सीधे वे मध्य प्रदेश के लिए भी लोग रवाना हो जाएंगे। जनसभा के आयोजन के लिए इंडी गठबंधन के सभी घटक दल युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।

गंगा पूजन के लिए पहुंचे दशाश्वमेघ घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे। 

पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद रवाना हुए। उनके आगमन से पहले नमो घाट से भदऊचुंगी मार्ग पर यातायात रोका गया है। कुछ देर में सड़क मार्ग से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचेगे।
पीएम मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर आज करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे साथ
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। तीसरी बार नामांकन भी करेंगे। वे गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में 11 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के पहले प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पीएम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन सकते हैं। यहीं स्नान भी करेंगे। यहां क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है। फिर काल भैरव मंदिर जाकर वहां फिर नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे।

नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मंगलवार को गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: डिवाइटर से टकराने के बाद कार ट्रक से भिड़ी,  उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, एक घायल

लखनऊ । यूपी में सड़क हादसों में हर दिन इजाफा हो रहा है। तेज रफ्तार वाहन कहीं न कहीं किसी की जान ले रहे है। ऐसा ही कुछ यूपी के हापुड़ जिले में देखने को मिला। यहां पर सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से क्षतिग्रस्त कार के अंदर को शव को बाहर निकाला। उधर मौत के जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

*तेज रफ्तार कार हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी*

मिली जानकारी के अनुसार  सोमवार की रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी।  कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के पास पहुंचने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार अधिक होने के चलते डिवाइडर से टकरा कर कार मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाकर पलट गई। इस दौरान दूसरी दिशा से आ रहा ट्रक से भी कार की टक्कर हो गयी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।
वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार में फंसे लोग काफी देर तक नहीं निकल सके।
 
*मृतक सभी गाजियाबाद के रहने वाले थे*

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। जिन्हें तुरंत ही  एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।  वहीं सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि कार में उसके साथ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात मौजूद थे। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे।इसकी जानकारी परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया। मौके का मंजर जो भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। सड़क खून से सनी हुई थी।

*हादसे के चलते काफी देर थमे रहे वाहनों के पहिये*

हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए, इसके अलावा ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। जाम में फंसकर राहगीरों को दिक्कत हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। सीओ आशुतोष शिवम के मुताबिक मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को मेरठ के अस्पताल भेजा गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।  साथ की रात में ही परिजनों को सूचना दे दी गई।
रायबरेली में चुनावी जनसभा के बाद सैलून पहुंचे राहुल गांधी, बाल व दाढ़ी की कराई सेटिंग, वीडियो वायरल

लखनऊ । रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी सभा के बीच अपने के लिए भी थोड़ा समय निकाला। लालगंज में चुनावी जनसभा के बाद वापस जाते समय कस्बे के बैसवारा डिग्री कालेज के सामने मिथुन सैलून में रुके। यहां पर बाल व दाढी की सेटिंग कराई है। इसके बाद वह आगे निकल गए।

राहुल गांधी बोले- जल्द कर लूंगा शादी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बहन प्रियंका के साथ पहली बार संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता ने उनसे जानना चाहा कि शादी कब करेंगे...। शोर के बीच वह कुछ सुन नहीं पाए तो बहन प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि शादी कब करोगे। इस पर राहुल हंस पड़े और बोले कि जल्द शादी कर लूंगा। मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ साझा किया मंच

सोमवार को महराजगंज कस्बा स्थित मेला मैदान में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ मंच साझा किया। भाषण के बाद जैसे ही राहुल आगे बढ़े, वैसे ही सामने बैठे लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि राहुल भइया शादी कब करोगे। राहुल के समझ में कुछ नहीं आया तो उन्होंने बहन से पूछा ये लोग क्या कह रहे हैं? इस पर प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि आप शादी कब करोगे। इस पर राहुल बोले कि अब जल्द शादी करनी ही पड़ेगी।
दिन दहाड़े कार सवार युवकों ने दो नाबालिग छात्राओं का किया अपहरण ,पुलिस ने टीम बनाकर तीन घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को दबोचा लिया

लखनऊ । राजधानी में स्कूल के सामने से दिन दहाड़े दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण करने वाले कार सवारों को पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दबोच लिया। साथ ही नाबालिग छात्राओं को भी सकुशल बरामद करने के बाद आरोपी दोनों युवक से पूछताछ कर रही है। अपहरण करने वाले आरोपी में एक नाबालिग है। इनके कब्जे से दुबग्गा पुलिस ने कार भी बरामद किया है। सोमवार को दुबग्गा थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग बेटी स्कूल गयी है। जहां से कार सवार युवकों ने उनकी बेटी और उसकी सहेली अपहरण कर लिया है।दो छात्राओं के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में एसपी काकाेरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं का लेकेशन ट्रैश किया और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद दोनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद करते हुए कार सवार दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि सूचना मिली कि दुबग्गा में कार सवार युवकों द्वारा दो नाबालिग छात्राओं को अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम सक्रिय हुई और तीन घंटे के अंदर दोनों नाबालिग छात्राओं को बरामद कर लिया। साथ ही मौके से अपहरण करने वाले कार सवारों को दबोच लिया। जिसमें एक का नाम अमान पुत्र सुहेल अहमद निवासी यादव बाजार दुबग्गा है जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है और दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
कांशी में पीएम मोदी के रोड शो में टूटी मजहब की दीवार, मुस्लिम महिलाओं ने की पुष्पवर्षा

लखनऊ । कांशी पीएम मोदी पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन करने शहर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को मेगा रोडशो किया। भगवामय शहर में भाजपा की ओर से आयोजित रोडशो में शामिल होने के लिए सड़कों और गलियों से जनसैलाब उमड़ पड़ा। बीएचयू के सिंह द्वार लंका पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो की शुरूआत की। रोड शो में शामिल प्रधानमंत्री ने भगवा रंग का कुर्ता और सफेद रंग की सदरी पहन रखी थी। रोडशो के रथ पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उत्साह से लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

*प्रधानमंत्री का शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच भव्य स्वागत किया*

लंका से प्रधानमंत्री का रथ लाखों के हुजूम के बीच आगे बढ़ा तो लोगों ने शाही अंदाज में विजेता नायक की तरह प्रधानमंत्री का शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच भव्य स्वागत किया। रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी एक बार देखने को मिली। हर-हर महादेव, मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान रहा। प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन हाथ जोड़ कर विनम्रता से स्वीकार करते रहे। यह देख भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर गगनभेदी मोदी-मोदी, नारेबाजी के बीच गुलाब की पंखुड़ियां प्रधानमंत्री पर बरसाते रहे। पार्टी की महिला कार्यकतार्ओं और नागरिकों का उत्साह देखकर प्रधानमंत्री का काफिला भी धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा।

*प्रधानमंत्री ने रोड शो का समापन किया*

बीएचयू प्रवेश द्वार से ही प्रधानमंत्री के रोड-शो में 500 युवा और 500 मातृशक्ति आगे-आगे चल रहीं थीं। बीएचयू सिंह द्वार से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार संख्या-चार पर पहुंच कर प्रधानमंत्री ने रोड शो का समापन किया। 05 किलोमीटर के दायरे में हुए मेगा रोड शो में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखी। पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत लोग करते रहे। इसमें बच्चे और युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। संकरी सड़क के दोनों छोर पर स्थित मकानों के बारजे और छत से महिलाएं प्रधानमंत्री के उपर पुष्पवर्षा करती रहीं। लोगों का अपनापन देख प्रधानमंत्री आह्लादित दिखे।

*डांडिया और गरबा की भी झलक दिखी*

रोड शो में ढोल-नगाड़े की थाप पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक भी अभिनंदन के लिए डटे रहे। वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में सोनारपुरा, पांडेय हवेली मार्ग पर महिलाओं ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंजता रहा। डांडिया और गरबा की भी झलक दिखी। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्यों ने मदनपुरा के पास शहनाई वादन से अलग माहौल बनाया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए 11 बीट के अन्तर्गत 100 स्वागत प्वाइंट बनाए गए। स्वागत प्वाइंट पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत के लिए डटे रहे। इस दौरान ह्यविकास भी, विरासत भीह्ण, हमार काशी-हमार मोदी के पोस्टर भी लोग उत्साह से लहराते दिखे।

*भीड़ सभालने में पुलिस अफसरों को छूटा पसीना*

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ी स्वत: स्फूर्त भीड़ के उत्साह के आगे व्यवस्था छोटी पड़ गई। प्रधानमंत्री का काफिला लंका से अस्सी की ओर बढ़ा तो भीड़ को संभालने में पुलिस अफसरों और जवानों के पसीने छूट गए। अस्सी मार्ग पर बैंक आॅफ बड़ौदा के पास भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी। बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था। यहां हजारों लोग स्वागत मंच के पास जुटे थे। भीड़ के दबाब से बैरिकेडिंग टूट गई। उधर, प्रधानमंत्री के शहर में प्रवास और रोड शो को लेकर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया। सतरंगी बिजली की लतरों से गोदौलिया चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक सजाया गया है।

यूपी की 13 सीटों पर पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत पड़े वोट , सबसे अधिक खीरी और सबसे कम कानपुर में हुआ मतदान
लखनऊ ।  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उप्र की 13 सीटों पर पांच बजे तक कुल 56.35 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 62.75 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 50.91 प्रतिशत मत पड़े हैं। एक बजे तक हुए मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर 59.05 प्रतिशत मतदान के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचा। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला जारी है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से एक बजे तक छह घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 51.52 प्रतिशत, खीरी 62.75 प्रतिशत, धौरहरा 62.72 प्रतिशत, सीतापुर 60.90 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 55.73 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 54.37 प्रतिशत, उन्नाव 53.97 प्रतिशत, फरूर्खाबाद 56.93 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 54.93 प्रतिशत, कन्नौज 59.05 प्रतिशत, कानपुर 50.91 प्रतिशत, अकबरपुर 55.22 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 55.97 प्रतिशत में वोट पड़े हैं। खास बात यह है कि 13 सीटों में कुल तीन सीटें ऐसी रहीं जहां पर पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें कोई भी सुरक्षित सीट इस आंकड़े में वोटिंग के मामले में पार नहीं कर सकी है। फिलहाल इन सभी सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। चौथे चरण में मतदान के बीच कई सीटों पर छुटपुट झड़पों की शिकायतें आती रहीं।

कन्नौज सीट पर कई जगहों पर सपा-भाजपा समर्थकों पर नोकझोंक हुई है। वहीं गुरसहायगंज में तो समर्थकों पर झड़प और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। इसमें दो मतदाताओं को चोटें आई हैं। लगभग मतदान की शुरूआत से लेकर इस सीट पर सियासी माहौल भीषण गर्मी के बावजूद और गर्म बना रहा। शाहजहांपुर के विकास खण्ड कांट क्षेत्र में सपा-भाजपा समर्थकों पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम सभा मिजार्पुर के पिपरी गांव में ग्रामीणों में सड़क, खड़ंजा और विकास कार्य न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। वहीं कानपुर के बिल्हौर और घाटमपुर क्षेत्र में दो ग्रामों के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वोट डालने के लिए मान मनौव्वल की जाती रही। फिलहाल सभी सीटों पर मतदान जारी है और छह बजे के बाद जो मतदाता बूथों के अंदर पहुंच जाएंगे, उनका मतदान पूरा होने तक चौथे चरण की पोलिंग सम्पन्न होगी।
काशी में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,रोड शो के दौरान जगह- जगह पर फूलों की बारिश
लख्रनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरूआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन किया। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस दौरान रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए हैं।

हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही है। पीएम मोदी के रोड शो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पीएम मोदी का रोड शो भगवामय दिखा। चारों तरफ लोग भगवा रंग पहने हुए दिख रहे हैं। काशीवासियों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 2014 जैसा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ कर लोग हर- हर मोदी के नारे लगा रहे हैं।

रोड शो के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखाई दिये। रोड शो मार्ड पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे। घर की छतों और बरामदों से महिलाए, बच्चे और कहीं-कहीं बुजुर्ग भी मोदी की एक झलक पाने के लिए टकटकी लगा हुए हैं। युवा वर्ग जहां है वहीं से पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रहा है। फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर रोड शो को लाइव भी किया।