हाजीपुर में बोले पीएम मोदी : मुसलमानों को आरक्षण देकर देश में आग लगाना चाहती है आरजेडी-कांग्रेस, मोदी के जिंदा रहते ऐसा नहीं होगा
डेस्क : बिहार में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत पांच सीटों पर मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा की लंगर में सेवा के बाद हाजीपुर पहुंचे, जहां चिराग पासवान के समर्थन में रैली को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को याद किया। साथ ही मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि अब वह वक्त चला गया, जब महिलाओं के आरक्षण का कागज फाड़ दिया गया था। अब ऐसा किया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके जीते-जी आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल इंडी गंठबंधन का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है और ऐसी बातें कहकर आपको चिढ़ा रहा है। ऐसे लोगों को कोई माफ नहीं कर सकता है। आरजेडी और कांग्रेस की प्राथमिकता देश की जनता नहीं बल्कि उनका अपना वोट बैंक है। बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिसको चारा घोटाले में अदालत ने सजा सुनाई है, उन्होंने अभी-अभी एक बयान दिया है।
पीएम मोदी ने लालू का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए और वह भी पूरा का पूरा। यानी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। मैं भी अति पिछड़ा समाज से आता हूं। अच्छी तरह से जानता हूं कि ऐसा सुनकर कैसा लगता है। संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, अगर उसे लूट लिया जाएगा तो आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि “ना नीमन गितिया गाइब, ना मंडवा में जाइब”। आरजेडी और कांग्रेस का यही हाल है।
जबतक मोदी जिंदा है आरक्षण को छीन नहीं सकते
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हें न तो संविधान से मतलब है और ना ही लोकतंत्र से कुछ लेना-देना है। दलित, अतिपिछड़ा और आदिवासी समाज के लोग अपना अधिकार आरजेडी और कांग्रेस को छीनने नहीं देंगे। मैं गारंटी देता हूं कि जबतक मोदी जिंदा है आपके अधिकारों पर ये डाका नहीं डाल सकते।
May 14 2024, 09:30