बीजेपी ने स्वीकार की राहुल गांधी की चुनौती, तेजस्वी सूर्या ने चिट्ठी लिखकर बताया कौन करेगा बहस
#tejasvi_surya_fires_salvo_as_rahul_gandhi_accepts_debate
लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। रैलियों में जमकर तीखे वार किए जा रहे है।सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो पूर्व जजों और एक संपादक ने राहुल गांधी और पीएम मोदी को डिबेट के लिए एक मंच पर बुलाने का न्योता दिया था। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो पूर्व जजों की ओर से पेश चुनावी बहस के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हैं। जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।उन्होंने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ खुली बहस के न्योते पर बीजेपी की ओर से एक शख्स का नाम आगे किया है।
बीजेपी फायरब्रांड नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी की बहस करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है। साथ ही बहस करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नामित किया है। अपने पत्र में तेजस्वी ने राहुल का हाल चाल पूछा।सांसद तेजस्वी सूर्या ने पत्र में लिखा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान के व्यस्त कार्यक्रम के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और बहस में शामिल होने की आपकी इच्छा की सराहना करते हैं। उन्होंने लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी की युवा शाखा के रूप में हम अपनी पार्टी के दृष्टिकोण और नीतियों, खासकर हमारे देश के भविष्य को आकार देने वाली नीतियों के बारे में खुली और सक्रिय बातचीत की महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझते हैं।
तेजस्वी ने आगे लिखा कि इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को आगामी बहस के लिए नामित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने पत्र में बताया कि अभिनव प्रकाश उत्तर प्रदेश से हैं, जिस राज्य का आप पहले संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वह दलित जाति, पासी से हैं, जो रायबरेली में अनुसूचित जाति की आबादी का 30% से अधिक का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जिसका आपके परिवार ने लंबे समय से प्रतिनिधित्व किया है और जहां आप वर्तमान समय में चुनावी दावेदार हैं।
तेजस्वी सूर्या द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बहस करने के लिए अभिनव प्रकाश को नामित करने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश ने कहा है कि मैं तेजस्वी सूर्या को राहुल के साथ बहस करने के लिए नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इस बहस का इंतजार कर रहा हूं। मैं उत्तर प्रदेश से हूं। राहुल गांधी और उनके परिवार ने इतने लंबे समय तक राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि वह बहस से उस तरह नहीं भागेंगे जैसे वह अमेठी से भागे थे।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस रिटायर्ड अजीत पी. शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेते हुए अपने एजेंडे से जनता को अवगत कराने का विचार दिया था।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया और उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक सोश्ल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते गहुए कहा था कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विजन देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। राहुल ने पोस्ट में आगे कहा कि कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।
May 13 2024, 20:59