/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने 42 पीस बीयर को किया बरामद, शराब तस्कर भाग निकला Gaya City News
गया के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने 42 पीस बीयर को किया बरामद, शराब तस्कर भाग निकला

गया। बिहार के गया में सिविल लाईन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 42 पीस गोल्डफादर बीयर को बरामद किया है। इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकला। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर सोमवार को की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने गई तो पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार हो गया, हालांकि मौके से 42 पीस गोल्डफादर बीयर को बरामद किया गया। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में कांड संख्या 249/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया कालेज के श्रम व समाज कल्याण विभाग के बच्चों का मौखिक साक्षात्कार, विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की हुई सराहना

गया। गया कालेज के समाजशास्त्र विभाग में श्रम एवं समाज कल्याण विभाग स्नातकोत्तर 04 सेमेस्टर 2020-2022 बैच का सोमवार को मौखिक साक्षात्कार हुआ। इस परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय पूर्व विभागाध्यक्ष डा. बिक्रमा सिंह द्वारा साक्षत्कार लिया गया। इन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तर की सराहना की।

साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस साक्षात्कार में मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वनी कुमार भी शामिल थे। इन्होंने बताया कि यह श्रम एवं समाज कल्याण विभाग का फर्स्ट बैच है। मैंने ही विभागाध्यक्ष के रूप में इसका संबंधन कराया था। इनका साक्षात्कार लेते हुए काफी खुशी का अनुभव कर रहा हूं।

उन्होंने गया कांलेज प्राचार्य प्रो.सतीश सिंह चंद्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विभाग का दायित्व समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.किशोर कुमार को देकर, जो कि एक एकादमी शिक्षक हैं, सराहनीय कार्य किया। इस डिसट्रैशन एवं मौखिक साक्षात्कार में विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रीति चंदन भी शामिल थी। जिन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए प्रोत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मचारी मनोज कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णा यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

डीएम की अध्यक्षता में गर्मी में संभावित होने वाले पेयजल संकट से निपटारा के लिए हुई समीक्षा बैठक, बंद पड़े नल जल का आकलन कर बनवाने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में इस गर्मी में संभावित होने वाले पेयजल संकट से निपटारा के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी टी०ए०, सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक किया साथ ही समाहरणालय सभागार में पीएचईडी नगर/शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता एव कनीय अभियंता के साथ साथ सभी प्रखंडो के नामित वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक किया। 

विदित हो कि 08 मई को डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सभी प्रखंडों के पेयजल संबंधित समस्याओं वाले पंचायत का निरीक्षण करवाया था। साथ ही प्रखंडों के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी कराई गई थी। उक्त निरीक्षण एवं बैठक में प्राप्त होने वाली पेयजल समस्याओं से संबंधित मामलों को कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सदर एवं शेरघाटी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराई गई है। 

डीएम ने पीएचईडी नगर/शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रखंड वार संवेदक की सूची मोबाइल नंबर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करवाए। जिस टोले/वार्ड में नल जल योजना बंद की सूचना प्राप्त होते ही अगले 24 घंटे में मरामती करवाते हुए पेयजल बहाल करवाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत राज विभाग द्वारा कार्यरत सभी टेक्निकल असिस्टेंट के माध्यम से अपने-अपने प्रखंडों में बंद पड़े नल जल योजनाओं की स्थिति का प्रतिदिन आकलन करेंगे यदि कहीं कोई योजना बंद पाई जाती है तो तुरंत ही पीएचडी विभाग को सूचित करें इसके अलावा अनिवार्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत करावे ताकि बिना समय गवाएं उन योजनाओं को मरम्मत करते हुए चालू कराया जाए।

समीक्षा बैठक में प्राय यह पाया गया कि कुछ प्रखंडों के टोलों में 15 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद भी खराब मोटर को बदलने का कार्य नहीं किया गया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उन संबंधित मामलों में तुरंत मोटर ठीक करवाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वैसी योजना जो माइनर रिपेयर की आवश्यकता है उसे ठीक कराने में कोई कोटाही नहीं बरते। कुछ स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज की बात बताई गई डीएम ने संबंधित प्रखंड के कनिये अभियंता को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र का प्रॉपर विजिट करें एवं पाइप लीकेज को ठीक करावे। समीक्षा बैठक में बताया गया कि बोधगया के बकरौर पंचायत में कल संध्या से दो योजना बंद है। बताया गया कि बिजली का तार गिरने के कारण योजना बंद है जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि अगले 24 घंटे के अंदर बिजली के तार को ठीक करावे ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के मुखिया जी के साथ बैठ कर वर्तमान समय में किन-किन स्थानों पर टैंकर की अत्यंत आवश्यकता है उसका आकलन कर लें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंडों में चलने वाले टैंकर का रूट चार्ट तैयार करें उन्होंने कहा कि वाटर क्रेशिस वाले टोलों में प्रायोरिटी पर टैंकर भेजें। उन्होंने एचडी के अभियंताओं को निर्देश दिया कि चापाकल मरामाती हेतु टीम की संख्या बढ़कर तेजी से चापाकल मरम्मत करवाये। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडो के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया के शांति निकेतन के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

गया। सीबीएसई 12वीं में शांति निकेतन एकेडमी के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।

विद्यालय स्तर पर शौम्या आर्यन 95 प्रतिशत अंक (कामर्स) शिवम कुमार 95 प्रतिशत अंक (आर्टस), हरसीता राज 94 प्रतिशत (आर्टस), एश्वर्या नारायण 92 प्रतिशत (आर्टस), मो० माज अली हैदर 90 प्रतिशत (साइंस), वैभव कुमार 90 प्रतिशत (आर्टस), सानु कुमारी 89 प्रतिशत (साइंस), मानसी कुमारी 89 प्रतिशत (कार्मस) कर परचम लहराया।

50 छात्रों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय परीक्षा परिणाम शानदार रहा तथा विद्यालय शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे। विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम तथा सही मार्गदर्शन से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र के उत्कृष्ट सफलता के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों की लगनशीलता का आभार प्रकट किया। साथ शिक्षकों को अब वर्ग 11वीं में नामांकन लेने वाले छात्रों को बेहत्तर शिक्षा एवं 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम मिले इस लिए बेहतर योजना पर काम करने का मौका दिया। ताकि विद्यालय उच्च शिक्षा में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाया गया छापेमारी अभियान, बालू लदे 5 ट्रैक्टर को किया गया जप्त

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर रोकथाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान बालू लदे 5 ट्रैक्टर को बरामद किया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। बरामद ट्रैक्टर को थाना पर लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

एक्सप्रेस के पेंटो से ट्रैक्शन तार टूटा, रेल हादसा होने से बचा

गया। धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के समीप पश्चिमी केविन के पास सोमवार की सुबह छह बजे डाउन रेल लाइन पर कोडरमा की ओर जा रही 12937 गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन की पेंटो में ट्रैक्शन तार फसकर टूट गया और 14 पोल का तार क्षतिग्रस्त हो गया।

ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को सुरक्षित रोक दिया। इस बीच ट्रेन के डब्बा में जोर का झटका हुआ। जिससे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। ट्रैक्शन तार टूटने के कारण पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद राहत दल पहुंचकर तार को ठीक करने में जुट गए। कोडरमा से डीजल इंजन मंगाकर 10 बजे ट्रेन को आगे बढ़ाकर कोडरमा ले गया।

घटना की सूचना पाकर धनबाद डिवीजन के डीआरएम कमल किशोर सिंहा पहाड़पुर स्टेशन पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गए। साथ हीं घटना के कारणों का पता लगाते रहे। डाउन मेन लाइन पर आसनसोल मेमू ट्रेन, 12988 अजमेर सियालदा, 12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 18428 आनंद बिहार एक्सप्रेस पहाड़पुर से पीछे विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

घटना के पांच घंटे बाद उक्त ट्रेन को अप मेन लाइन से गुरपा तक चलाया गया। उसके बाद डाउन मेन लाइन में करके आगे की ओर चलाया गया। घटना के लगभग साढ़े आठ घंटे बाद डाउन लाइन की ट्रैक्शन तार को ठीक करके पीछे खड़ी ट्रेन को चलाया गया। अप लाइन की सभी ट्रेन को सामान्य रूप से परिचालन चलते रहा। रेल अधिकारियों ने बताया कि डीआरएम द्वारा घटना के कारणों का पता लगाकर करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

Gaya
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान का ग्राउंड पानी से लबालब : मार्निंग वाक, खेल कूद और फिजीकल की प्रैक्टिस करने वाले युवा को परेशानी, जल जमाव की समस्या

गया। शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश से शहर का हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम जल जमाव से ग्राउंड पानी से लबालब है। जल जमाव की समस्या का कारण पानी की निकासी का नहीं होना है। अचरज की बात है कि इस गांधी मैदान और स्टेडियम की बेहतरी के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर विधायक सभी के सभी आए दिन अपने अपने मद से विकास और सौंदर्यीकरण की बातें करते हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

थोड़ी सी बरसात में ही गांधी मैदान और स्टेडियम कीचड़ और पानी से लबालब हो जाता है। लोगों का चलना तक कई हफ्तों तक मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे में मार्निंग वाक करने वाले, खेल कूद और फिजीकल की प्रैक्टिस करने वाले युवा को परेशानी होती है और निराश होकर घर लौट जाते हैं। रविवार को भी सैंकड़ों लोग जलजमाव की वजह से लौट गए। 

गया जिले का गांधी मैदान ऐतिहासिक गांधी मैदान है। यहां महात्मा गांधी की अस्थि रखी हुई है। यह बड़े भूभाग में पसरा है। इसी मैदान में दशकों पुराना हरिहर सुब्रमन्यम स्टेडियम है। किसी जमाने मे यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बिहार, उड़ीसा और बंगाल में विख्यात था। लेकिन समय के थपेड़ों और शहर के नीति नियंताओं के अनदेखी की वजह से दिन प्रति दिन बर्बाद होता जा रहा है। कहीं बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो रही है तो दर्शक दीर्घा की सीढ़ियां टूटी हुई हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है। खेल मैदान में जल जमाव की समस्या है सो अलग। इधर, नगर निगम के मेयर गणेश पासवान कहना है कि इस समस्या समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है। पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही गई है। पानी की निकासी नहीं होती है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कड़ी मेहनत से मिलेगी कामयाबी : शिकोह अलबदर

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गांव स्थित मकतब में "चटाई पर पढ़ाई की चर्चा" का आयोजन किया गया। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस चर्चा में शिक्षाविदों ने दर्जनों मैट्रीक व इंटर के छात्र-छात्राओं के साथ चटाई पर बैठकर पढ़ाई पर चर्चा किया।

इस दौरान सिफार संस्था से जुड़े शिकोह अलबदर ने छात्रों से मुखातिब होकर बेहतर तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत करके ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं। इसलिए मन लगाकर पढिये, क्योंकि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो पढ़ाई एक सशक्त माध्यम है। 

वहीं गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के संस्थापक मो. अली ने अपने संबोधन में छात्रों को तालीम के साथ बेहतर तरबियत हासिल करने पर जोर दिया। ताकि अच्छे-बुरे की पहचान के साथ अपनी ज़िंदगी सही तरीके से जी सकें।

मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य हिफज़ूर रहमान उर्फ रिंकू ने उपस्थित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, नेवी, लॉ, यूपीएससी सहित तमाम सरकारी पदों के भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावे हाई स्कूल गुरुआ शेरपुर के शिक्षक शहबाज़ अली ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है। 

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास 

पढाई के साथ छात्रों को स्वास्थ्य की भी जानकारी दी गई। शिकोह अलबदर ने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए नियमित व्यायाम के साथ आप संतुलित आहार ज़रूर लें।

मैट्रीक उत्तीर्ण को मिला सम्मान

मुस्कान फाउंडेशन के फाउंडर इमरोज़ अली ने बताया कि इस दौरान मैट्रीक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र कामिल, वलीउल्लाह, अबु तल्हा, इमरान, मंज़र, ज़ैद, ज़ीशान, शहादत, मंतशा, रहमती, चाहत, यासमीन, रूमी, खुशबू, सानिया कहकशां सहित एक दर्जन छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर किड्डीज कॉर्नर के निर्देशक साजिद अंसारी छात्र लारैब, फैसल, आशिया, मिन्हल, नाजिश आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

डोभी व बहेरा थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध खनन मामले में तीन ट्रैक्टर किया जब्त, एक चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर करमौनी से एवम छर्री लदा ट्रैक्टर डोभी मोड़ से जप्त किया है। वही बहेरा थाना क्षेत्र के किशोरिया ढोड़हर के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के किशोरिया ढोड़हर के पास से अवैध बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

पुलिस को देख बालू का उठाव कर रहे लोग मौके से भागने में सफल रहे। कार्रवाई कर रही पुलिस के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वही ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक एवं चालक का पता लगाया जा रहा है। वहीं डोभी पुलिस दोनो वाहनों को जप्त करते हुए छर्री लदा एक चालक को गिरफ्तार किया है। 

चालक की पहचान बहेरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी रामभजन यादव की गई। इस मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया है। उन्होंने बताया बालू लदे ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। दोनो वाहनों के मालिक एवम चालक पर प्रथिमिकी दर्ज करते हुए आगे की कारवाई में जुटी है।

रिपोर्ट:महेंद्र कुमार।

बहेरा थाना क्षेत्र के टाटा सोलर पावर प्लांट के समीप शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग की है सूचना

गया/डोभी। शराब पकड़ने गई बहेरा पुलिस पर लोगो ने किया पत्थरबाजी जिसमें एएसआई सुनिल कुमार घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक शराब तस्कर बाइक शराब लेकर झारखंड के तरफ से आ रहा थी। इसी क्रम में टाटा सोलर प्लांट के समीप बहेरा पुलिस के एएसआई सुनिल कुमार तथा एक सिपाही अम्बुजा कुमार सदा कपडे में बाइक के साथ मौजूद था।

शराब लेकर आ रहा तस्कर की बाइक को रोका कर बाइक जांच किया बाइक जांच में बाइक के पिछे महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ। इसी बीच शराब तस्कर द्वारा इसकी सुचना अपने गांव हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन में दिया। तस्कर के सुचना पर लगभग दर्जन भर व्यक्ति बाइक से आया और सुनील कुमार तथा अम्बुजा कुमार पर पत्थरबाजी करने लगा। 

इसी क्रम में एएसआई सुनिल कुमार इस धटना की सुचना थाने को दिया। सुचना पर अनन फनन में पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस जवान धटना पर पहुंचे। पुलिस को देख सभी लोग इधर उधर भागने लगे पुलिस ने खदेड कर चार पुरुष तथा एक महिला को पकडा साथ ही शराब लदा बाइक सहित चार बाइक जप्त किया जिसमें एक प्लसर बाइक चोरी का बरामद हुआ है। चोरी की बाइक का कांड जिला के सिविल लाइन थाना में दर्ज है। 

वही इस घटना में तीन राउंड गोली चलने का मामला भी प्रकाश में आया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया शराब तस्कर को छुडाने लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया जिसमें एएसआई को चोटे आई है। इस हमलें में शामिल चार पुरुष तथा एक महिला को गिरफ्तार किया तथा पांच अज्ञात पर बहेरा थाना कांड संख्या 35/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोली चलने की पुष्टि थानाध्यक्ष नही गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।