चौथे चरण में भी पिछले तीन फेज की तरह कम मतदान, शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान
#lok_sabha_election
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया का चौथा चरण आज पूरा हो गया। इसके साथ ही कुल 378 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.66 प्रतिशत मतदाता वोट कर चुके हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में 68.04 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 68.01 प्रतिशत मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो, शाम 5 बजे तक झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, उत्तर प्रदेश में 56.35, बिहार में 54.14, महाराष्ट्र में 52.49 और जम्मू कश्मीर में 35.75 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
![]()
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज वोट डाले गए।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इसमें यूपी के कन्नोज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की किस्मत का फैसला जनता कर चुकी है।
May 13 2024, 19:29