लोकसभा चुनाव : दोपहर 3 बजे तक ओवरऑल 45.23% प्रतिशत हुआ मतदान, इस लोकसभा क्षेत्र में अबतक सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
डेस्क : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 13 मई सोमवार को बिहार के पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सुबह के सात बजे से मतदान जारी है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंताम किये गये है। मतदान को लेकर बूथों पर सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। आज के इस चौथे चरण के मतदान में बिहार के इन दो केन्द्रीय मंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं के प्रतिष्ठा दांव पर है जिसपर देश-प्रदेश की नजरे टिंकी है।
आज चौथे चरण में बंपर वोटिंग हो रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बिहार के सभी पांच सीटों पर हो रहे मतदान की जो तस्वीर सामने आ रही है। उनमें महिलाओं की संख्या बड़ी तदाद में देखने को मिल रही है। महिलाएं सुबह से ही लाइन में लगर अपना मत का प्रयोग कर रही है। इसके साथ बुजुर्ग, दिव्यांग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभा रहे है।
वहीं चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार दोपहर के 3 बजे तक ओवरऑल 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा दरभंगा में 47.61% और सबसे कम बेगूसराय में 42.57% वोट पड़े है। वहीं उजियारपुर में 46.00%, समस्तीपुर में 47.24% और मुंगेर में 43.23% मतदान हुआ है।
May 13 2024, 18:05