जस्टिस संजीव खन्ना हो सकते हैं अगले मुख्य न्यायाधीश, 10 नवंबर को अवकाश ग्रहण करेंगे डी वाई चंद्रचूड़
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने 09 नवंबर 2022 को भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी संभाली थी और दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जजों की वरीयता सूची पर नजर डालें तो अगले आठ सालों में जस्टिस चंद्रचूड़ के बाद सिर्फ जस्टिस जेबी पारदीवाला इकलौते जज होंगे जो दो साल से ज्यादा चीफ जस्टिस की कुर्सी पर रहेंगे। इसके अलावा ऐसा कोई सीजेआई नहीं होगा जो एक साल से ज्यादा कुर्सी पर रह सकेंगे।
सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना वरीयता सूची में दूसरे नंबर पर हैं और वे अगले मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं। अगर वरिष्ठता के सिद्धांत का पालन किया गया तो जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को देश के 51वें चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल छः महीने का होगा और 13 मई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस संजीव खन्ना जनवरी 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में आए थे। यहां करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में तमाम अहम फैसले सुना चुके हैं। वे 358 बेंच का हिस्सा रहे हैं और 90 जजमेंट दे चुके हैं।
जस्टिस खन्ना के बाद अगला नंबर जस्टिस बी.आर. गवई का होगा जो 14 मई 2025 को सीजेआई बन सकते हैं। इनका कार्यकाल छः महीने से भी कम का होगा और 23 नवंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे। यानी साल पी2025 में देश को दो सीजेआई मिलेंगे। इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत का नंबर आ सकता है।वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति हुई तो जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को 14 महीने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे। जस्टिस सूर्यकांत के बाद जस्टिस विक्रम नाथ सीजेआई बनने की कतार में हैं जो 07 फरवरी 2027 से 23 सितंबर 2027 तक कुर्सी पर रहेंगे। इसके बाद जस्टिस बीवी नागरत्ना (36 दिन) , जस्टिस पीएस नरसिम्हा (करीब 6 महीने) , जस्टिस जेबी पारदीवाला (दो साल से ज्यादा) और जस्टिस केवी विश्वनाथन (करीब 10 माह का कार्यकाल होगा) का नंबर आएगा।
May 13 2024, 16:42