सीबीएसई 12वीं के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी, 93.60% रहा परीक्षा परिणाम
#cbseclass10th
12वीं के नतीजे के बाद 10वीं के परीक्षार्थी भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इंटरमीडिएट के नतीजों के बाद अब 10वीं के रिजल्ट का लिंक भी एक्टिव हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई को 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है। इस बार कुल 212384 छात्रों ने 90 फीसदी और और उसके अधिक स्कोर किया है। वहीं कुल 47983 स्टूडूेट्स में 95 फीसदी और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई 12वीं के साथ ही 10वीं में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.75 फीसदी रहा। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट 99.60%, चेन्नई रीजन का 99.30%, बेंगलुरु रीजन का 99.26% औरअजमेर रीजन का 97.10% दर्ज किया गया है। वहीं 10वीं में कुल 132337 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2025 में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। अभी विस्तृत टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
• चरण 1: सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in. या cbse.nic.in.) पर जाएं।
• चरण 2: होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
• चरण 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सबमिट करें।
• चरण 4: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
• चरण 5: अनंतिम मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें।
May 13 2024, 15:01