सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट्स हुए पास
#cbse12thresult2024declared
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था।
इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है।इस साल कुल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी है, जो पिछले साल 84.67 प्रतिशत था। वहीं लड़कियां का रिजल्ट 91.52 फीसदी दर्ज किया गया है। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत है। वहीं इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई का रिजल्ट क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन मोड में निम्न स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.
May 13 2024, 13:53