पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मे उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी महिला विंग की केशरिया रंग की पगड़ी और रौशनी से राजधानी में दिखा अद्भूत नजारा
डेस्क : राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। भट्टाचार्या रोड से शुरू हुए पीएम मोदी के इस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम मोदी के रथ पर मौजूद है।
इस दौरान पीएम मोदी भी क्रीम कलर के कुर्ते में खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते
नजर आए। वहीं उनकी गाड़ी के आगे बीजेपी महिला विंग की सदस्य सिर पर भाजपा की पगड़ी पहने हुए चल रही थी। महिला विंग की केशरिया पगड़ा और सड़कों पर की गई लाइटिंग से राजधानी पटना में अद्भूत नजारा देखने को मिला।
भट्टाचार्य मोड से शुरु होने के बाद पीएम मोदी का यह रोड शो बुद्ध मूर्ति चौराहे पर करीब 16 मिनट तक रुका। वहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद हिन्दी साहित्य सम्मेलन होते हुए बाकरगंज की ओर उनका काफिला रवाना हो गया। बाकरगंज से गांधी मैदान होते हुए पीएम का यह रोड शो उद्योग भवन पर जाकर समाप्त होगा।
देश के किसी प्रधानमंत्री द्वारा पटना में किए गए इस रोड शो को देखने के लिए सड़क पर दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। शाम सात बजे के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ। अपने प्रिय नेता की तस्वीर लेने के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोन को बाहर निकाल लिया।
इससे पहले पीएम मोदी शाम 6:30 बजे पटना पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचकर थोड़ी देर विश्राम किए। इसके बाद शुरू हुआ पीएम मोदी का बिहार में पहला रोड शो। राज्यभवन से अपने काफिला के साथ निकले पीएम मोदी जब इनकम टैक्स चौराहा पर पहुंचे तो समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। चारों तरफ मोदी मोदी के नारे और अबकी बार 400 पर से गूंज उठा।
पीएम मोदी को देखते ही इनकम टैक्स चौराहा पर मौजूद जनता जोर-जोर से मोदी मोदी और जय श्री राम के नारा लगाने गए। पटना के इनकम टैक्स पर पीएम मोदी को देखने के लिए आम जनों की भारी हुजूम पहुंची हुई थी। बच्चे बूढ़े से लेकर हर एक लोग घंटों मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे। जब पीएम मोदी का काफिला इनकम टैक्स चौराहा से गुजर तो पीएम मोदी के लिए जनता का प्रेम उमड़ पड़ा। पीएम मोदी के एक झलक को पाने के लिए सभी लोग घंटा लाइन में खड़े रहे।
बता दे पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए हैं। अलग-अलग झांकियां सजाई गई हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
बताते चले कि पीएम मोदी का यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त होगा।
पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा होगा। रोड शो के रूट पर पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी है।
May 13 2024, 10:20