/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का पंचांग, 12 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग Sanatan Dharm
आज का पंचांग, 12 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत - 2081

पिङ्गल शक सम्वत - 1946

क्रोधी वैशाख - पूर्णिमान्त

वैशाख - अमान्त

तिथि पञ्चमी - 02:03 ए एम, मई 13 तक

नक्षत्र आर्द्रा - 10:27 ए एम तक

योग धृति - 08:34 ए एम आठ

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 05:33 ए एम सूर्यास्त - 07:03 पी एम

चन्द्रोदय - 07:53 ए एम

चन्द्रास्त - 10:45 पी भी

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम से 12:45 पी एम

अमृत काल - 12:22 ए एम, मई 12 से 01:59 ए एम, मई 12

बह्म मुहूर्त - 04:09 ए एम से 04:51 ए एम

अशुभ काल

राहूकाल- 05:22 पी एम से 07:03 पी एम
यम गण्ड - 12:18 पी एम से 01:59 पी से
गुलिक - 03:40 पी एम से 05:22 पी एम
दुर्मुहूर्त - 05:15 पी एम से 06:09 पी एम
वर्ज्य - 10:55 पी एम से 12:35 ए एम, मई 13
आज का राशिफल,11 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा

मेष राशि- पराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी। स्वास्थ्य पहले की ही तरह थोड़ा नरम-गरम चल रहा है। प्रेम, संतान बहुत अच्छी स्थिति में। व्यापार भी बहुत अच्छा चल रहा है। हरी वस्तु का दान करना आपके लिए शुभ होगा।

वृषभ राशि- सरकारी तंत्र से पंगेबाजी मत करिएगा। प्रेम में दूरी है। संतान से भी थोड़ी दूरी है। धन का आगमन बढ़ेगा लेकिन निवेश मत करिएगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन एक ऊर्जा का आपमें संचार हो रहा है जो आपको आकर्षक बनाएगा। जरुरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी बहुत अच्छा है। पीली वस्तु का दान करें और भगवान विष्णु को प्रणाम करें।

कर्क राशि- खर्च की अधिकता रहेगी। मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में भी थोड़ा परेशान रहेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्यम समय है। काली वस्तु का दान करें और लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- आय के नवीन स्तोत्र बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार बहुत अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है। प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्छी है। व्यापार बहुत अच्छा है। हरी वस्तु पास रखना आपके लिए शुभ होगा।

तुला राशि- परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। यात्रा का योग बनेगा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि- चोट-चपेट लग सकती है। संभलकर रहें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। हरी वस्तु का दान करें और गणेश जी को प्रणाम करें।

धनु राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा। बहुत आनंददायक जीवन रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी। स्वास्थ्य नरम-गरम। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- भावुक होकर कोई निर्णय मत लीजिएगा। बच्चों की सेहत पर ध्यान रखें। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार बहुत अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी लेकिन गृह-कलह भी संभव है। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। शिवजी को प्रणाम करें, उनका जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

आज का पंचांग- 11 मई 2024:पंचांग के अनुसार जानिये आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल

शक सम्वत - 1946 क्रोधी

वैशाख - पूर्णिमान्त

वैशाख - अमान्त

तिथि

चतुर्थी - 02:03 ए एम, मई 12 तक

नक्षत्र

मॄगशिरा - 10:15 ए एम तक

योग

सुकर्मा - 10:03 ए एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 05:33 ए एम

सूर्यास्त - 07:03 पी एम

चन्द्रोदय - 07:53 ए एम

चन्द्रास्त - 10:45 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:51 ए एम से 12:45 पी एम

अमृत काल - 12:22 ए एम, मई 12 से 01:59 ए एम, मई 12

बह्म मुहूर्त - 04:09 ए एम से 04:51 ए एम

अशुभ काल

राहूकाल- 08:55 ए एम से 10:36 ए एम

यम गण्ड - 01:59 पी एम से 03:40 पी एम

गुलिक - 05:33 ए एम से 07:14 ए एम

दुर्मुहूर्त - 05:33 ए एम से 06:27 ए एम

वर्ज्य -06:43 पी एम से 08:20 पी एम

मानसिक तनाव की सूचना देते हैं ग्रह
प्र्स्तुति:- विजय कुमार गोप

जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है। मानसिक तनाव के कारण और उपाय हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते। इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर। दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है। यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है। ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है। चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं। कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक। तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है। तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है। चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं। 2...सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें -सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं। खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं। -रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें। -चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें। नौकरी या कारोबार में तनाव अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशि‍‍में हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है। सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है। चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है। अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है। ऐसे दूर करें - इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं। - इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें। - पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। - किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं। वैवाहिक जीवन में तनाव कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है। ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं। चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं। हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है। इस स्थिति में शक और वहम होता है, साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है। इसे दूर करने के लिए - सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं। - 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें। - शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं। संतान से तनाव चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है। ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है। चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है। इसे दूर करने के लिए - सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें।
आज का राशिफल,10 को 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन....?

मेष राशि- अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखें- जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। लंबी अवधि के लाभ के लिए स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह दी जाती है। किसी दोस्त की समस्या आपको खराब और चिंतित कर सकती है। एक अलग तरह के रोमांस का अनुभव होने की संभावना है। कोई भी पार्टनरशिप करने से पहले अपने अंदर की भावना को सुनें। आज आप पूरा दिन अकेले कमरे में किताब पढ़ते हुए बिता सकते हैं। एक साथ एक दिन बिताने का यह आपका सही विचार होगा। आपके वैवाहिक जीवन में आज सब कुछ खुशहाल नजर आ रहा है।

वृषभ राशि- आज आपके लिए एक रोमांचकारी यात्रा है। साहस की आपकी भावना आपको अज्ञात क्षेत्रों में ले जाएगी, लेकिन चिंता न करें। आप अप्रत्याशित को संभालने के लिए सुसज्जित हैं। चाहे वह आपकी लव लाइफ, करियर, पैसा या स्वास्थ्य हो, ब्रह्मांड ने आपको कवर किया है। बस आराम से बैठें और चीजों को होने दें। याद रखें, आप अपने जीवन की ड्राइवर सीट पर हैं। सितारे केवल आपका मार्गदर्शन करने के लिए हैं।

कर्क राशि- आज अपने पैसे से चेक इन करने का अच्छा समय है। बेहतर जानकारी प्राप्त करने के तरीके खोजें और अच्छे निर्णय लें कि आप अपने वित्तीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कैसे कर सकते हैं। आर्थिक सलाह के लिए यह एक सकारात्मक समय हो सकता है। आज आप अपनी भावनाओं पर विशेष ध्यान दें और इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करने के लिए क्या चाहिए। ऊर्जा आज उन कर्क राशि वालों के लिए एकदम सही है जिन्हें शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से इलाज की आवश्यकता है।

सिंह राशि- घरेलू जीवन में विवाद आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप आज अच्छे रहेंगे। ऑफिस में मल्टीटास्किंग की उम्मीद है और चुनौतियां पैदा होंगी। आर्थिक रूप से आज आप अच्छा करेंगे। आपकी लव लाइफ आज खराब हो सकती है क्योंकि कुछ मनमुटाव रहेगा। रिश्तों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सावधान रहें। दांपत्य संबंधों में यह ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। आज आपको धैर्य रखने और अच्छे श्रोता बनने की जरूरत है।

कन्या राशि- पैसों से जुड़े मामले आपके दिमाग पर भारी पड़ सकते हैं। लेकिन डरे मत।क आपकी मेहनत और संकल्प रंग लाएगा। हालांकि, आवेगी खर्च से सावधान रहें और अपने वित्त पर नियंत्रण रखें। याद रखें, एक पैसा बचाया एक अर्जित पैसा है। आत्म-देखभाल के लिए समय निकालें, ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो आपको खुश करें और अपने प्रियजनों से जुड़ें। याद रखें, आपका मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आपका शारीरिक स्वास्थ्य। जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लेने में संकोच न करें।

तुला राशि- आज अपने प्रियजनों के साथ अपनी बातचीत पर ध्यान दें। हालांकि अपने आप को कुछ सख्त प्यार दिखाना और अपने आप पर सख्त होना ठीक है, लेकिन सुनिश्चित करें कि इसे अपने रिश्ते में न आने दें। अपने करीबी लोगों के साथ कठोर होने से बचें। अवसर आज आपके दरवाजे पर इंतजार कर रहे हैं। जोखिम लेने से न डरें क्योंकि वे आपको कुछ बड़ा करने की ओर ले जा सकते हैं। लेकिन अपने लिए खड़े होने के लिए भी तैयार रहें, क्योंकि कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है।

वृश्चिक राशि- जो लोग वित्त और विदेशी ग्राहकों के साथ काम करते हैं, उन्हें विकास के ज्यादा अवसर दिखाई देंगे। व्यापारी आज किसी नई पार्टनरशिप की शुरुआत न करें क्योंकि सितारे उसके समर्थन में नहीं हैं। वित्त के लिए आपके सितारे आज बहुत अच्छे हैं। आप वित्त में मजबूत होंगे और कई विकल्पों में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। लंबी अवधि के निवेश के लिए शेयर बाजार, सट्टा कारोबार और म्यूचुअल फंड अच्छे विकल्प हैं। धनु राशि- आज का दिन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर दूसरों के साथ जुड़ने का है। अपनी अंतर्दृष्टि और राय शेयर करने से न डरें। बस दूसरों की जरूरतों के साथ अपनी जरूरतों को बैलेंस्ड करना याद रखें, क्योंकि आपकी खुद की भलाई को बनाए रखने के लिए खुद की देखभाल महत्वपूर्ण है। आज आपके रिश्तों में थोड़ी खटास आ सकती है, लेकिन अभी उम्मीद का दामन न छोड़ें। विवाद से बचने के बजाय अपने प्रियजनों के साथ खुलकर और ईमानदारी से संवाद करने की कोशिश करें।

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें हतोत्साहित न होने दें। इसके बजाय, एक रचनात्मक और नवीन मानसिकता के साथ उनसे संपर्क करें। आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपकी अनुकूलता और समस्या सुलझाने के कौशल की सराहना करेंगे। आगे बढ़ते रहें और असफलताओं को अपने पीछे न आने दें। वित्तीय अवसर आज आपके रास्ते में आ सकते हैं, लेकिन सतर्क रहें और कूदने से पहले अपना रिसर्च करें। जल्दी-जल्दी अमीर बनें प्लानिंग या आकर्षक निवेश के बहकावे में न आएं।

कुंभ राशि- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोई गंभीर रोग आपको सताएगा नहीं। सुनिश्चित करें कि आपके माता-पिता अच्छे स्वास्थ्य में हैं और उन्हें घर में एक खुशहाल माहौल का वादा करें। आप ब्लडप्रेशर से परेशान हो सकते हैं लेकिन कोई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्या आपको प्रभावित नहीं करेगी।आप जरूरी सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं या घर की मरम्मत भी कर सकते हैं। यदि आपकी कोई वाहन खरीदने की योजना है तो उसके लिए आज का दिन अच्छा है। बेहतर धन मार्गदर्शन के लिए आप किसी आर्थिक एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं।

मीन राशि- भावनाओं से अभिभूत महसूस कर रहे हैं? अपने आप को अपने साथी के सामने व्यक्त करें, और आपको जो चाहिए वह पूछने से न डरें। आपका साथी आपके द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करेगा। सितारे संकेत दे रहे हैं कि कोई आपको दूर से निहार रहा है। इंतजार करें।आपके पेशेवर जीवन में एक नया मोड़ आने वाला है। इसे अपने करियर के लक्ष्यों को प्रतिबिंबित करने के अवसर के रूप में लें। क्या आप जहां हैं वहां खुश हैं या आपको बदलाव की जरूरत है? अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करें और साहसिक कदम उठाने में संकोच न करें। सितारे आपके पक्ष में है।
आज का पंचांग- 10 मई 2024: जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- बैशाख अमांत- बैशाख तिथि शुक्ल पक्ष तृतीया- मई 10 04:18 AM- मई 11 02:50 शुक्ल चतुर्थी- आरम्भ: 02:50 ए एम, मई 11, 02:03 ए एम, मई 12 नक्षत्र रोहिणी- मई 09 11:55 AM- मई 10 10:47 AM मॄगशिरा नक्षत्र- आरम्भ: 10:47 ए एम, मई 10, अन्त: 10:15 ए एम, मई 11 योग शोभन- मई 08 05:40 PM- मई 09 02:41 PM अतिगण्ड- मई 09 02:41 PM- मई 10 12:06 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 06:06 ए एम सूर्यास्त- 07:04 पी एम चन्द्रोदय- 07:40 ए एम चन्द्रास्त- 09:37 पी एम अशुभ काल राहू- 10:58 ए एम से 12:35 पी एम यम गण्ड- 03:50 पी एम से 05:27 पी एम गुलिक- 07:43 ए एम से 09:20 ए एम दुर्मुहूर्त- 08:41 ए एम से 09:33 ए एम, 01:01 पी एम से 01:53 पी एम वर्ज्यम्- 04:15 पी एम से 05:49 पी एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त- 12:09 पी एम से 01:01 पी एम अमृत काल- 07:44 ए एम से 09:15 ए एम ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 ए एम से 05:22 ए एम शुभ योग रवि योग- 10 मई 10:47 ए एम से 06:05 ए एम, मई 11
मानसिक तनाव की सूचना देते हैं ग्रह


प्रस्तुति:- विजय कुमार गोप

जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है।

मानसिक तनाव के कारण और उपाय



हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते। इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर। दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है। यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है। ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है। चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं। कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक। तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है।


तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय



जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है। चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं।

सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें



-सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं। खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं। -रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें।



-चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें। नौकरी या कारोबार में तनाव अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशि‍‍में हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है। सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है।

हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है। चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है। अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है।

ऐसे दूर करें -



इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं।

- इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें।


- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

- किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं।


वैवाहिक जीवन में तनाव


कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है। ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं। चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं। हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है। इस स्थिति में शक और वहम होता है,

साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है।

इसे दूर करने के लिए -


सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं। - 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें। - शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं। संतान से तनाव चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है।

हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है। ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है। चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है। इसे दूर करने के लिए - सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें।
आज का राशिफल,9 मई 2024: जानिये आज के राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष दैनिक राशिफल आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। काम में वृद्धि होने के कारण दबाव अधिक रहेगा। अपने आसपास रह रहे सभी लोगों को समय दें, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कार्यक्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर सकते हैं, सावधान रहें। कुछ मौसमी प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर हो सकता है, जिस कारण आपको पेट दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती हैं। आपको अपने पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। वृष दैनिक राशिफल आज आप कुछ नई योजना शुरू कर सकते हैं। आप अपनी माताजी से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे और उसमें आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आप उन्हें कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। आपका किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामला यदि कानून में विवादित था, तो उसमें आपको कुछ असुविधा रहेगी। मिथुन दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वृद्धि के लिए अच्छा खासा धन लगाएंगे। आपको अपने बढ़ते खर्चे पर रोक लगानी होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों के लिए आपको कोई पुरस्कारों मिल सकता है। कर्क दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपकी योजनाएं मन मुताबिक लाभ देंगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपको अभिलाषा भी नहीं थी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, जिसमें आप अच्छा खासा धन लगाएंगे। आपका कोई पुराना वाद विवाद आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। यदि आपने परिवार से जो बातें गुप्त रखी थी, तो वह परिवार के सदस्य के सामने आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सिंह दैनिक राशिफल आज आपको सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी। आप कार्यक्षेत्र में मनमर्जी चलाने के कारण समस्याओं में आ सकते हैं। आपका कोई लेनदेन संबंधित मामला यदि लंबे समय से उलझा हुआ था, तो वह भी सुलझता दिख रहा है। अजनबियों से किसी भी प्रकार कोई लेनदेन ना करें। बिजनेस में आपकी योजनाएं गति तो पकड़ेगी, लेकिन फिर भी वह आपको अच्छा लाभ देने में नाकामयाब रहेगी। आप साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना को मिल सकती है। कन्या दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो इससे आपको बाद में समस्या होगी। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको अपने आसपास से रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। तुला दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोचकर लाभ उठाएंगे। आप कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। आप संतान के करियर को लेकर किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे। जो जातक बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता हैं। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी नुकसान के होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। परिवार में भी लोग आपकी बातों को इतना महत्व नहीं देंगे, जीतने की अपने उम्मीद की थी। वृश्चिक दैनिक राशिफल आज आपको आय और व्यय का संतुलन बना कर रखना होगा। अपने खर्चों को सीमित रखें, तभी आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी। आप अपने किसी मित्र से यदि लंबे समय बाद मिलें , तो पुरानी बातें बीच में न लाएं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने यदि आपसे धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस दे सकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंता सताएगी। धनु दैनिक राशिफल आज आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती हैं। जीवनसाथी से यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपनी मनमर्जी चलाने के कारण कुछ काम में नुकसान उठा सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आपके विरोधी आपके खिलाफ कुछ षडयंत्र रच सकते हैं, जिसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। मकर दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। अपने मन में चल रही उलझन को किसी दूसरे से शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अपने खर्चों को लेकर सतर्क रहना होगा नहीं तो उनके बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। कुंभ दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको करियर में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए भाग दौड़ अधिक करनी होगी। इसके बाद ही आप किसी अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। संभव हो तो आप अपने माता-पिता को लेकर जाएं। कार्य क्षेत्र में आपके काम की तारीफ होने से आपके अधिकारी भी आपकी ओर आकर्षित होंगे, जिसका आपको भविष्य में खूब फायदा मिलेगा। आप अपने नौकरी से संबंधित काम में ढील ना दे, नहीं तो कोई गड़बड़ी हो सकती है। मीन दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप हर काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आपको अपने भाई की सेहत को लेकर ढील नहीं देनी है, नहीं तो उनको बाद में किसी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी संतान से किसी बात को लेकर क्रोधित ना हो, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।
आज का हिन्दू पंचांग, दिनांक - 08 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


दिन - विक्रम

विक्रम संवत - 2081

शक संवत -1946

अयन - उत्तरायण

ऋतु - ग्रीष्म ॠतु

मास - वैशाख पक्ष - कृष्ण

तिथि - अमावस्या

सुबह 08:51 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र - भरणी दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात कृत्तिका

योग - सौभाग्य शाम 05:41 तक तत्पश्चात शोभन

राहुकाल - दोपहर 12:35 से दोपहर 02:13 तक

सूर्योदय-05:08

सूर्यास्त- 06:16

दिशाशूल - उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण - वैशाख अमावस्या

विशेष - अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38) वैदिक पंचांग अक्षय फलदायी “अक्षय तृतीया” 10 मई 2024 शुक्रवार को अक्षय तृतीया है । वैशाख शुक्ल तृतीया की महिमा मत्स्य, स्कंद, भविष्य, नारद पुराणों व महाभारत आदि ग्रंथो में है । इस दिन किये गये पुण्यकर्म अक्षय (जिसका क्षय न हो) व अनंत फलदायी होते हैं, अत: इसे 'अक्षय तृतीया' कहते है । यह सर्व सौभाग्यप्रद है । यह युगादि तिथि यानी सतयुग व त्रेतायुग की प्रारम्भ तिथि है । श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण व महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था । इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य प्रारम्भ या सम्पन्न किया जा सकता है । जैसे - विवाह, गृह - प्रवेश या वस्त्र -आभूषण, घर, वाहन, भूखंड आदि की खरीददारी, कृषिकार्य का प्रारम्भ आदि सुख-समृद्धि प्रदायक है । प्रात:स्नान, पूजन, हवन का महत्त्व इस दिन गंगा-स्नान करने से सारे तीर्थ करने का फल मिलता है । गंगाजी का सुमिरन एवं जल में आवाहन करके ब्राम्हमुहूर्त में पुण्यस्नान तो सभी कर सकते है । स्नान के पश करें : माधवे मेषगे भानौं मुरारे मधुसुदन । प्रात: स्नानेन में नाथ फलद: पापहा भव ॥ हे मुरारे ! हे मधुसुदन ! वैशाख मास में मेष के सूर्य में हे नाथ ! इस प्रात: स्नान से मुझे फल देनेवाले हो जाओ और पापों का नाश करों ।' सप्तधान्य उबटन व गोझरण मिश्रित जल से स्नान पुण्यदायी है । पुष्प, धूप-दीप, चंदनम अक्षत (साबुत चावल) आदि से लक्ष्मी-नारायण का पूजन व अक्षत से हवन अक्षय फलदायी है। जप, उपवास व दान का महत्त्व इस दिन किया गया उपवास, जप, ध्यान, स्वाध्याय भी अक्षय फलदायी होता है । एक बार हल्का भोजन करके भी उपवास कर सकते है । 'भविष्य पुराण' में आता है कि इस दिन दिया गया दान अक्षय हो जाता है । इस दिन पानी के घड़े, पंखे, (खांड के लड्डू), पादत्राण (जूते-चप्पल), छाता, जौ, गेहूँ, चावल, गौ, वस्त्र आदि का दान पुण्यदायी है । परंतु दान सुपात्र को ही देना चाहिए ।
आज का राशिफल,7 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि- मन बुझा-बुझा सा रहेगा। ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार भी अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अच्छा नहीं फील करेंगे आप। लाल वस्तु को पास रखना आपके लिए शुभ होगा।

वृषभ राशि- खर्च की अधिकता रहेगी। मन परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन आय होगा। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी होगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय रहेगा। कुछ खराब नहीं रहेगा। मन बुझा-बुझा सा और मानसिक परेशानी बनी रहेगी। काली जी को प्रणाम करते रहें।


कर्क राशि- स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम। व्यापार में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। एक निरस्ता सा आपको लगेगा। लाल वस्तु पास रखें।


सिंह राशि- यात्रा में कष्ट संभव है। कार्यों में विघ्न-बाधा रहेगी। मान-प्रतिष्ठा ऐसा महसूस होगा कि थोड़ा सा घटा या कहीं अपमानित हुए। बाकी प्रेम, संतान सही रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु का दान करें।


तुला राशि- जीवनसाथी के स्वास्थ्य ध्यान दें। साथ भी बहुत अच्छा नहीं रहेगा। एक निरस्ता बनी रहेगी। नौकरी-चाकरी की स्थिति में भी निरस्ता रहेगी। बाकी प्रेम, संतान, व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।


वृश्चिक राशि- शत्रु पारस्त होंगे। रुका हुआ कार्य विघ्न-बाधा के साथ आगे बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य बुझा-बुझा सा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।


धनु राशि- अवसाद की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं। अपनों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार अच्छा। स्वास्थ्य खासकर मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- भूमि,भवन, वाहन की खरीदारी में थोड़ा सा विलंब। गृह-कलह के संकेत हैं। स्वास्थ्य ठीक-ठाक। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।


कुंभ राशि- नए व्यापार की अभी शुरुआत न करें। थोड़ी एनर्जी की कमी रहेगी। व्यापारिक एनर्जी की कमी रहेगी। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार मध्यम। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- जुआ, सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं। अभी निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार ठीक है। लाल वस्तु पास रखें।