होमवर्क पूरा नहीं करने पर 7वीं कक्षा के छात्रा को टीचर ने पाइप से मारकर फोड़ दिया था दाहिना आंख, टीचर अब भी फरार, परिजन ने लगाया गुहार
![]()
गया। बिहार के गया में ट्यूशन और स्कूल का टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर 7वीं कक्षा के एक छात्रा को मारपीट कर दाहिने आंख फोड़ दिया है। दरअसल, यह मामला गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भलूआई गांव का है।
भलुआई गांव निवासी कपिल यादव के 7वीं कक्षा के पुत्री अंशु कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए भलुआई गांव के ट्यूशन और स्कूल के टीचर विजय यादव, पिता जुगी यादव के पास क्लास करने के लिए लगभग 3 महीना से जा रही थी, 30 अप्रैल को जब छात्रा ने एक पेज का होमवर्क पूरा नहीं करके क्लास करने पहुंची थी, तो टीचर ने नल जल योजना के पाइप से पहले गर्दन पर मार कर पिटा, फिर नल-जल योजना के पाइप से आंख पर मार दिया, जिससे छात्रा का दाहिने आंख फुट गया। आंख का डॉक्टर के पास जब छात्रा को दिखाया गया तो, वहां का रिपोर्ट आया है कि आंख पूरी तरह से खराब हो गई।
घटना के बाद जब छात्रा के पिता ने मोहनपुर थाने में ट्यूशन और स्कूल के टीचर पर प्राथमिक को दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस अब तक टीचर की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जब छात्रा के पिता थाने पर जाते है तो छोटा-मोटा घटना को बताकर टहलाया जा रहा है और कान में तेल डालकर सो जाने की बात बोला गया। ट्यूशन का टीचर घटना के बाद से फरार चल रहा है। छात्रा के पिता ने बताया कि ट्यूशन का टीचर विजय यादव स्कूल भी बिना नाम के चलाते है। स्कूल और ट्यूशन एक ही है। वहीं पीड़ित परिजन ने मांग किया है कि हमारे पुत्री के साथ जिस तरह से पिटाई कर आंख फोड़ा गया है। उसी तरह से पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाएं, ताकि हमें न्याय मिल सके।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया/फतेहपुर। गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा थाना क्षेत्र के कठौतिया केवाल पंचायत अंतर्गत दुंदु गांव में शनिवार को चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय हीरालाल यादव सहित आधा दर्जन बकरी की मौत हो गई।
गया। गया शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में मदर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंगीन गुम्बारो से सजाया गया। वहीं, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के आए हुए माता के बीच विभिन्न तरह के प्रति योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
गया। गया जिले में आज परशुराम जयंती के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई के लोगों ने भव्य तरीके से शोभायात्रा निकालकर जयंती को मनाया। यह शोभा यात्रा गया शहर के नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर से निकाली गई जो कालीवाड़ी, रामसागर तालाब, चांद चौरा, मंगला गौरी सहित अन्य जगहीं से गुजरते हुए पुन: वापस जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर पहुंच कर समापन हुआ।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर दो अलग-अलग जगहों से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त की है।
गया जिले की बोधगया थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधी को लूटे गए 3 पीस मोबाइल फोन, एक देशी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस और एक मिस्फायर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।


May 11 2024, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
62.9k