तेलंगाना में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले-ये चुनाव मोदी की विकास की गारंटी vs राहुल की चाइनीज गारंटी
#amitshahsaidloksabhaelectionfightbetweenrahulgandhiandmodi
लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है, अब चौथे चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है। इस बीच सभी दोलों के स्टार प्रचारक धुआंधार चुनाव प्रचार में जटे है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है।तेलंगाना के भोंगिर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारतीय गारंटी’ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘चीनी गारंटी’ के बीच है।
तेलंगाना की रैली में आज गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।अमित शाह ने कहा, यह चुनाव राहुल गांधी के चाइनीज गारंटी के खिलाफ नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी का है।राहुल गांधी की गारंटी सूर्यास्त तक नहीं चलती है।ये चुनाव ‘जिहाद’ के लिए वोट के खिलाफ विकास के लिए वोट को लेकर हैं। ये चुनाव परिवार के कल्याण के विरुद्ध देश की जनता के कल्याण का चुनाव है।
कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम तुष्टिकरण की तिकड़ी-शाह
अमित शाह ने कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम को तुष्टिकरण की तिकड़ी बताते हुए कहा कि ये पार्टियां रामनवमी जुलूस नहीं निकलने देतीं और सीएए का भी विरोध करती हैं। उन्होंने कहा, ‘ये लोग ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (17 सितंबर) मनाने की अनुमति नहीं देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं।
खरगे पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री ने कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खडरगे का कहना है कि तेलंगाना और राजस्थान के लोगों को कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है। दुर्भाग्य से, वह नहीं जानते कि यहां के लोग कश्मीर के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। अनुच्छेद 370 को हटाना मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है, और भारत के लोग इस निर्णय के लिए आभारी भी हैं और गर्व भी करते हैं।
May 09 2024, 16:50