केजरीवाल की बढ़ने वाली है मुसीबत, ईडी कल दाखिल कर सकती है चार्जशीट, शराब घोटाले के किंगपिन के तौर पर नाम दर्ज करने की तैयारी
#delhi_excise_policy_case_ed_may_file_supplementary_charge_sheet_against_kejriwal
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नई चार्जशीट दाखिल करने वाली है।यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट अरविंद केजरीवाल और के. कविता के खिलाफ दायर कर सकती है।दरअसल आबकारी नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार हुईं के. कविता की गिरफ्तारी को 60 दिन पूरे होने वाले हैं। ऐसे में ईडी कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल कर सकती है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को 15 मार्च और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
ईडी अपनी चार्जशीट में केजरीवाल का नाम मुख्य साजिशकर्ता और किंगपिन के तौर पर दर्ज करने जा रही है। ईडी का दावा है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़े मनी ट्रेल का पता लगा लिया है।ईडी आम आदमी पार्टी, के. कविता और अरविंद केजरीवाल के अलावा भी दो और लोगों के नाम इस चार्जशीट में दाखिल कर सकती है। सूत्रों की मानें तो इस बार चार्जशीट में आप के गोवा के कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह भी नाम शामिल कर सकती है क्योंकि ईडी ने 15 अप्रैल को चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी ने चरणजीत सिंह पर गोवा विधानसभा चुनाव में आप के फंड मैनेजमेंट का आरोप लगाया है। ईडी का आरोप है कि 'साउथ ग्रुप' के व्यवसायियों द्वारा दी गई रिश्वत की रकम को चुनावी फंडिंग के लिए आप की गोवा इकाई में भेज दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर 10 मई को अपना आदेश सुनाएगा। गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा कि हम शुक्रवार को अंतरिम आदेश (अंतरिम जमानत पर) सुनाएंगे। गिरफ्तारी को चुनौती देने से जुड़े मुख्य मामले पर उस दिन सुनवाई भी होगी।
May 09 2024, 15:58