/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz कोरांव,प्रयागराज ई० प्रणव त्रिपाठी एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक स्नेहिल हुई मुलाकात Prayagraj
कोरांव,प्रयागराज ई० प्रणव त्रिपाठी एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक स्नेहिल हुई मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।ई० प्रणव त्रिपाठी पुत्र श्री राकेशधर त्रिपाठी हण्डिया की एक स्नेहील मुलाकात जिला मंत्री राजेश तिवारी एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के निज निवास पर हुई।बताते चले कि राकेशधर त्रिपाठी चार बार अपने विधानसभा हण्डिया से विधायक रहे और तीन बार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे जिसमें से एकबार उच्च शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी रह चुके हैं।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री के बड़े पिता स्व०सालिक राम तिवारी अपने ज़बानें एक मशहूर नेता रहे जिनका सम्पर्क देश के कई प्रधानमंत्रियों से डायरेक्ट ही रहा।उन्हीं दौरान भूतपूर्व उच्च शिक्षामंत्री राकेशधर त्रिपाठी से भी स्व०सालिक राम तिवारी के बहुत ही प्रगाढ एवं घरेलू रिश्ते रहे।

जिला मंत्री ने बतलाया कि उनदिनों कभी-कभी वे भी अपने बड़े पिताजी के साथ भूतपूर्व उच्च शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश के घर आया-जाया करते थे जिस कारण ई० प्रणव त्रिपाठी एवं जिला मंत्री के बीच गहरे दोस्ताना सम्पर्क हो गए है।जिला मंत्री ने आगे यह भी बतलाया कि जब उन्हें खबर मिली कि ई०त्रिपाठी आज इनके क्षेत्र में आये हैं और जिला मंत्री से मुलाकात करना चाहते है तब जिला मंत्री ने ई० त्रिपाठी जी को शाम छः बजे मिलने की बात कही और इस प्रकार दोनों मित्रों की आपस में पुरानी यादों को ताजा किया गया।जब ई० त्रिपाठी जी ने जिला मंत्री को अपने यहाँ आने को कहा तब जिला मंत्री ने किसी दिन छुट्टी में आने की बात कही।इस दोस्ताना मिलन के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, विष्णु पाण्डेय,हर्ष द्विवेदी, अनुज तिवारी बी०डी०सी०,हीरालाल द्विवेदी, अतुल तिवारी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

मोदी-योगी के विकास को निरंतर गति देने के लिए आपके बीच कमल का बटन दबाने हेतू आशीर्वाद लेने आया हूं :नीरज त्रिपाठी

 

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी निरंतर सुबह से देर रात तक जनता से जनसम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर कमल खिलाने का आशीर्वाद और मोदी सरकार बनाने का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक कार्यों और प्रत्याशी पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी के सहजता और मिलनसार शख्सियत से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को सभी वर्गों का भरपूर आशीर्वाद व आश्वासन मिल रहा है। 

ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत प्रताप सिंह के आवास पर जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा जनता-जनार्दन के आशीर्वाद रूपी बोट से ही भाजपा ऐतिहासिक कार्य कर रही है और जनता को सरकारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही। और पुनः आपके मतदान से शेष बचे हुए कार्यो और अन्य लोगों को भी सुविधाएं सरकार देकर निरंतर विकास को बढ़ाने का कार्य करेंगी। 

आप सबसे एक अपील है 25 मई को होंने वाले मतदान में आप सभी बढ़-चढ़कर भाग लेकर कमल का बटन दबा देना, शेष कार्य प्रत्याशी के ऊपर छोड़ देना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को जसरा मंडल के इरादतगंज , घूरपुर,भीठा तिराहा,चितौरी, चिल्ला,बसहरा,इच्छौरा,सेधुआ,सुजौना,बारा,सरसेडी, उमापुर के साथ लालापुर बाजार,बबंधर,भोडी़,ओढगी तरहार, शंकरगढ़ के खण्डेश्वर बाबा धाम डेरा बारी आदि गांवों कस्बों में जनसम्पर्क किया गया। साथ में ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, पुष्पराज सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला, लालापुर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल पांडेय, शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल, छैला बाबू, कन्हैया लाल मिश्रा,लाला शुक्ला, भूपेंद्र पाठक,नन्देश्वर त्रिपाठी, गोपाल केसरवानी, बजरंग बहादुर सिंह, विमला देवी, प्रदीप कन्नौजिया आदि के साथ स्थानीय कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

प्रयागराज 52 संसदीय सीट से लंबी प्रतीक्षा और राजनीतिक गलियारे में असमंजस के बीच बसपा ने चली बड़ी चाल

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सियासी समीकरण बिगाड़ने को उतारा पटेल बिरादरी से रमेश पटेल चितौरी को लंबे अरसे से राजनीति में सक्रिय रमेश पटेल का यह पहला है लोकसभा चुनाव कृषि सामाजिक राजनीतिक ठेकेदारी से जुड़े रहे रमेश पटेल चितौरी हैं बसपा की विचारधारा अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं रमेश पटेल चितौरी बसपा की ओर से उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बाद इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में लड़ाई के बन रहे त्रिकोणीय आसार।

यहां ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं के अलावा पटेल, कुशवाहा मौर्य, अनुसूचित जाति बिरादरी के मतदाता भी है अधिकता में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के बीच बसपा प्रत्याशी रमेश पटेल भी अपनी धाक जमाने में बरत रहे सक्रियता रमेश पटेल के चुनावी मैदान में आ जाने से इंडिया गठबंधन को भारी नुकसान उठाने का लगाया जा रहा कयास ।

वहीं क्षेत्र के राजनीतिक गणितज्ञों का कहना है कि बसपा की सक्रियता से बिगड़ेगा इंडिया गठबंधन का खेल भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा भारी फायदा वहीं बारा क्षेत्र के धरा निवासी पत्रकार अजय पांडे समर्थ किसान पार्टी से ताल ठोकने को दिख रहे आतुर युवा कर्मठ प्रत्याशी अजय पांडे भी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कराएंगे नामांकन मुकाबला होगा रोचक यह तो आने वाला 25 मई का वक्त बताएगा की कौन किस पर भारी लेकिन लड़ाई दिलचस्प और हो चली है त्रिकोणी

बूथ के कार्यकर्ता अपने-अपने पन्ने के मतदाताओं से संपर्क स्थापित करेंगे -डाँ.करन सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। हमारे शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष, वी एल ओ-2 और पन्ना प्रमुखों की मेहनत ही घर-घर कमल खिलाने का कार्य करते है। 2024 में भी यही समितियां कमल खिलाकर नीरज त्रिपाठी को एतिहासिक मतों से जिताकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे। बूथ के कार्यकर्ता पन्ना समिति के सदस्य अगर प्रतिदिन अपने पन्ने के मतदाताओं से सम्पर्क और संवाद स्थापित करेंगे तो जो हमारे विचारधारा के व्यक्ति नहीं भी होंगे, वह भी हमें बोट देने का कार्य करेंगे।

एक पन्ना मे एक प्रमुख और पांच सदस्य मिलकर क्या हम पन्नें के सभी मतदाताओं के सुख-दुख की चिंता करके इनको नही जोड़ सकते? अगर हमने ऐसा किया तो यह बारा की धरती है हम एतिहासिक मतों से पूरे लोकसभा मे सबसे ज्यादा मत नीरज त्रिपाठी को दिलाकर दिल्ली भेजने का कार्य करेंगे उक्त बातें विधानसभा बारा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक करन सिंह पटेल ने को ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कालेज जसरा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं और बताया की हमारे पास मोदी सरकार और योगी सरकार अनगिनत उपलब्धियां है। नीति नियति निर्णय लेने वाली भाजपा सरकार है।

हम सब आपके मेहनत से पुनः जीत दर्ज करेंगे इसमें तनिक संदेह नहीं है। सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा जो आप कार्यकर्ताओं ने महीनों से मेहनत किया है उससे परिणाम लेने के लिए शेष बचे दिनों में और अधिक परिश्रम करके 25 मई को कमल खिलाने का कार्य करना है। इलाहाबाद लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे बहुत सोच-समझकर आप कार्यकर्ताओं के बल पर लिया हूं। और आप कार्यकर्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने आया हूं,आपके लिए नीरज त्रिपाठी के दरवाज़े सदैव खुलें रहेंगे।

मै स्वर्गीय पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की विरासत को स्वच्छ राजनीति के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा अब आप सभी को नीरज त्रिपाठी बनकर प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने का कार्य करना होगा। विधायक बारा डाँ. वाचस्पति ने कहा यहां के .कार्यकर्ताओं में इतनी उर्जा है कि मुझे 14 दिन में विधायक बनाया अब आपको सांसद बनाने का कार्य भी करेंगे। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल व मेयर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं मे उत्साह भरकर सरकार की तमाम योजनाओं को स्मरण कराया। लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने सभी का वृत्त लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने करते हुए मुख्य अतिथि को विश्वास जताया कि नीरज त्रिपाठी को हमारे भाजपा के कार्यकर्ता चार लाख मतों से विजई बनाकर लोकसभा भेजने का कार्य करेंगे।

संचालन विधानसभा बारा प्रभारी हीरालाल भोला तिवारी व विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ने किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहनाकर मुख्य अतिथि, प्रत्याशी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह,लोकसभा विस्तारक प्रिंस गुप्ता, लोकसभा सह संयोजक बब्बू राम द्धिवेदी, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह पटेल,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल, कमलेश त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार,ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी,ब्लाक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र, जसरा अजीत प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा राजमणि पासवान, पिछला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला, शिवप्रसाद केसरवानी,शंकर लाल पाण्डेय,अमन मिश्र,बृजेश पांडेय,वेदेश दत्त पाण्डेय,राजू सिंह पटेल,बंदना सिंह, कुलदीप सिंह पटेल, धर्मराज पाल आदि ने भी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित किया।

सम्मेलन में अनिल मिश्र, उमेश शुक्ला, बबलू, प्रवीण,अशोक, मिथिलेश आदि के साथ बूथ अध्यक्ष,वीएलओ, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, विधानसभा के जिला, क्षेत्र, प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद करछना में भी बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करछना विधानसभा के कार्यकर्ता भीरपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

थरी अहिरान बस्ती का विकास होना तय नायब तहसीलदार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।करछना थरी अहिरान गांव के लोग पहले वोट का बहिष्कार करने का लिया था फैसला पर थरी अहिरान बस्ती में करछना नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों से किया अपील और किया जागरूक और गांव के लोग माने गांव के लोगों ने कहा काली सड़क व नाली जो कि थरी अहिरान बस्ती से होते हुए महोरी, खाईं, बरदहा सम्पर्क मार्ग में मिलातीं है अगर यह सड़क बनेंगी ।

तभी गांव का विकास होगा तो हम लोग खुशी-खुशी अपना मतदान करेंगे और गांव के लोगों ने मान लिया की अब विकास हो कर रहेगा लोगों में बना चर्चा का विषय करछना नायब तहसीलदार संतोष ने लोगों से हाथ जोड़कर यह अपील किया कि आने वाले समय में गांव का विकास होना तय है और विकास के हर पहलुओं को देखते हुए लोग यह बोले कि अब किसकी सरकार में विकास होगा और कौन नेता मंत्री विधायक और सांसद कौन विकास कर सकता है और कितने नेता आगे गांव का विकास करेंगे गांव की हर गली का और गांव के लोगों ने हाथ जोड़कर नायब तहसीलदार संतोष ने गांव के उज्जवल भविष्य के बारे में संज्ञान लेते हुए आगे विकास के बारे में लोगों को किया जागरूक और गांव के लोगों ने नायब तहसीलदार संतोष का स्वागत व सम्मान किया और उनसे बहुत खुशी जाहिर करते हुए गांव के लोग एप्लीकेशन पर साइन कर उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाले 25 मई 2024 को हम अपना कीमती वोट मतदान केंद्र पर जाकर स्वेच्छा अनुसार अपना वोट डालेंगे।

गांव के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे और गांव के लोग अपने मतदान का सही तरीक़े से इस्तेमाल करेंगे।

प्रयागराज में जोरों पर है हाथ का पंजा अन्य दलों का नही शिकंजा : राजकरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को सभी विधानसभाओं सहित गांव - गांव के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।

समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह पटेल के नेतृत्व में गांव - गांव का दौरा किया गया ,जहां गांव के लोगों ने भरपूर उनका स्वागत करने का काम किया और स्थानीय लोगों ने आगामी 25 मई को इंडिया गठबंधन पार्टी के पक्ष में मतदान करने का भी उनको विश्वास दिलाया , उन्होंने कहा कि प्रयागराज से गठबंधन पार्टी प्रत्याशी को सफलता मिलने पर संसदीय क्षेत्र से जुड़े जो भी समस्याएं हैं उनको तत्काल समाधान करने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है ।

दस सालों में उनके किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया । इसीलिए इस बार इंडिया गठबंधन पार्टी ने सोच समझकर ईमानदार कैंडिडेट को मैदान में उतारा है । जिससे हम सब लोग इंडिया गठबंधन ( कांग्रेस ) पार्टी को वोट करने का काम करेंगे ताकि हमारे समस्याओं का समाधान हो सके ।

लोग कर रहे हैं सपोर्ट : अनीश सिंह

प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के बारा विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा मोर्चा के युवा नेता अनीश सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व में जो भी सांसद रहा उसको बुजुर्गों व महिलाओं ने कभी देखा नहीं, बस घर वालों ने जैसा कहा वहां वोट डाल दिया , हमारे इंडिया गठबंधन (क्रांग्रेस) पार्टी के प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह गांव - गांव जा कर महिलाओं , बुजुर्गों व युवाओ से मिल रहे हैं ।

अब तो महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं को भी पता है कि उनका प्रत्याशी कौन है और किसे चुनना है । कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों व व्यापारियों सभी का समर्थन भरपूर मिल रहा है । इस दौरान समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनीश सिंह पटेल , समाजवादी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह , बारा विधानसभा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह जूही , इन्द्रसेन सिंह , अंकित पाल , रंजीत वर्मा , संजय सिंह , प्रमोद सिंह शेरा सहित सैकड़ो इंडिया गठबंधन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई शपथ निकाली रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज आयोजन किया गया। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना रहा।

साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार रहे उन्होंने छात्र छात्राओं से बात की और उन्हें लोकतांत्रिक भारत में वोट और चुनाव के महत्व की जानकारी दी और शपथ भी दिलायी.।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी एन सिंह ने किया।प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक डीआईओएस एल बी मौर्य और धर्मेन्द्र सिंह , अध्यापक मोहम्मद साबिर दीपक कुमार प्रीति मिश्रा नाजिया खान ब्रिजेश श्रीवास्तव हस्बीन अहमद रहे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई शपथ निकाली रैली। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज आयोजन किया गया।बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना रहा।

साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार रहे उन्होंने छात्र छात्राओं से बात की और उन्हें लोकतांत्रिक भारत में वोट और चुनाव के महत्व की जानकारी दी और शपथ भी दिलायी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी एन सिंह ने किय। प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक डीआईओएस एल बी मौर्य और धर्मेन्द्र सिंह , अध्यापक मोहम्मद साबिर दीपक कुमार प्रीति मिश्रा नाजिया खान ब्रिजेश श्रीवास्तव हस्बीन अहमद रहे।

ब्यूटी पार्लर संचालिका से सोने की चैन छीनकर भागी महिला, फोटो सीसीटीवी में कैद

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मेजा कोतवाली के रामनगर माता के धाम में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से दिनदहाड़े एक महिला सोने की चैन छीनकर फरार हो गई। महिला अपने पुरुष साथी के साथ बाइक से ब्यूटी पार्लर पहुंची थी।

नैनी मवैया की निवासिनी अर्चना यादव रामनगर माता धाम के पास अपने नाना विक्रमाजीत यादव के मकान के ऊपर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। मकान के नीचे यादव साइकिल स्टोर के नाम से दुकान खुली है जबकि ब्यूटी पार्लर की दुकान ऊपर है। शुक्रवार शाम लगभग साढे चार बजे एक महिला व एक पुरुष बाइक से ब्यूटी पार्लर पहुंचे। पुरुष दुकान के बाहर ही खड़ा हो गया जबकि महिला सीढ़ी के रास्ते अंदर चली गई। महिला दुकान संचालिका अर्चना यादव से बातचीत करने लगी और खरीदारी के लिए कुछ सामान देखने लगी। मौका देखकर उक्त महिला जबरदस्ती संचालिका के गले से चैन को छीनकर बाहर निकल गई। पहले से बाइक चालू करके पुरुष इंतजार कर रहा था। महिला के आते ही दोनों वहां से फरार हो गए।

अर्चना यादव चीखने- चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए लेकिन तब तक दोनों फरार हो गए। अर्चना यादव ने बताया कि सोने की चेन डेढ़ तोले की थी, जब तक वह समझ पाती तब तक वह दोनों फरार हो गए। भुक्तभोगी अर्चना यादव ने थाना मेंजा और सिरसा चौकी पर तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला चोरी की नीयत से सिरसा, रामनगर, सोनार के तारा सहित कई ब्यूटी पार्लर का चक्कर लग रही थी जिसकी पुष्टि ब्यूटी पार्लर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरा से हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीत का बड़ा लक्ष्य रखा जिसका मतलब कुछ बड़ा होने वाला है: नीरज त्रिपाठी

प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने प्राचीन श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में पहुंचकर मत्था टेककर विजय का आशीर्वाद व तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह वहीं श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर है जिनके चौकठ से कोई खाली हाथ नहीं जाता। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से आज तक सभी विजई हुए प्रत्याशीयों ने यहां मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं चाहे महानायक अमिताभ बच्चन रहे हो या देश के पूर्व गृहमंत्री मुरली मनोहर जोशी,पूर्व सांसद स्व. श्यामाचरण गुप्त,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी आदि रहें।

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया वह पूरा किया है। इस बार अगर प्रधानमंत्री मोदी बड़ा लक्ष्य चार सौ पार का रखा है तो इसका सीधा मतलब इस बार बडा एतिहासिक कार्य भी होंगे, और दूसरे विपक्षी पार्टियां है जो विकास तो करती है पर केवल अपने परिवार का। अखिलेश जी एमवाई का समीकरण लेकर चलते है। कहते हैं हम यादवों के बड़े हितैषी है, अगर आप देखेंगे तो 65 सीटों मे केवल अपने परिवार के डिम्पल यादव,अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव,आदित्य यादव,रामगोपाल यादव के सुपुत्र को ही टिकट दिया गया बाकी पूरे प्रदेश में किसी यादव को टिकट नहीं दिया यह केवल जनता को वरगलाने का कार्य करते है।

जाति-पाति की राजनीति करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी जाति धर्म के लोगों को विना भेद-भाव सुविधाएं देकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हैं। इसलिए आप सभी 25 मई को होंने वाले मतदान में सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर कमल के सामने वाली बटन दबाकर विजई बनाने का कार्य करें यहीं अनूरोध करने आया हूं। इसके पूर्व नारीबारी चौराहे पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, नारीबारी मंडल महामंत्री रिषी मोदनवाल, भाजपा नेता अशोक मिश्र, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,विधाकांत शुक्ल, संतोष पाण्डेय,अनुराग शुक्ल, अखिलेश शुक्ला,सोनू ठाकुर, गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।

*अपना दल, निषाद पार्टी, एमवी ग्रुप ने नीरज त्रिपाठी को जिताकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विधायक बारा डाँ.वाचस्पति के अध्यक्षता में अपना दल, निषाद व एमवी ग्रुप के जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक एमवी कालेज गौहनियां में आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री व इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता यादव त्रिपाठी ने शामिल होकर कहा जो विकास की गंगा क्षेत्र, प्रदेश और देश में वह रही है वह रूकने ना पाएं। इसलिए प्रत्येक गांव मुहल्ले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो घर-घर कमल खिलें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। विकसित भारत संकल्प के साथ बड़ी जीत नीरज त्रिपाठी को एनडीए अपना दल, निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप के पदाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हो यहीं निवेदन करने आई हूं। विधायक डाँ. वाचस्पति ने कहा भाजपा आपके साथ ही है अपना दल, निषाद भी आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर कमल खिलाकर नीरज त्रिपाठी को दिल्ली भेजने का कार्य करेंगी। श्री वाचस्पति ने कहा भाजपा,अपना दल, निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप की यह ऐसी शसक्त टीम है जिसने मात्र 14 दिन में मुझे विधायक बनाने का कार्य किया था। आज से इनका नेतृत्व व संचालन आपकी जिम्मेदारी है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की कविता यादव त्रिपाठी व विधायक वाचस्पति ने बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों से संवाद स्थापित कर समर्थन मांगा।एनडीए के सभी पदाधिकारियों ने नीरज त्रिपाठी को एतिहासिक मतों से जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में अपना दल जिलाध्यक्ष राम मनोहर पटेल, फूलचंद्र पटेल,निषाद पार्टी के श्यामू निषाद, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजेश केसरवानी,जगत शुक्ला, शिवप्रसाद केसरवानी,नीरज केसरवानी, दिनेश प्रजापति,चंदन भट्ट, उमेश शुक्ला,मिथिलेश पांडेय,संजय श्रीवास्तव,राजा बाबू पाठक,आरके शर्मा आदि के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। प्रत्याशी पत्नी कविता यादव त्रिपाठी ने घूरपुर, गौहनिया, जसरा, चिल्ला,तातारगंज,परसरा,छिडिया आदि गांव व बाजारों में जन सम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर समर्थन प्राप्त किया।