नालंदा लोक सभा के लिए एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने जदयू से चौथी बार किया नामांकन का पर्चा दाखिल
नालंदा : जिले में 1 जून को मतदान है । इसके लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । बिहारशरीफ के कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है । नामांकन के पहले ही दिन एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार ने जदयू पार्टी से अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास ही उनका मुद्दा है । विपक्ष के बहकावे में ना आकर लोग विकास के नाम पर मतदान करे । आज संविधान पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है । विपक्ष बेवजह इस तूल देने का काम कर रही है । नामांकन का पर्चा दाखिल कर जैसे ही वे कलेक्ट्रेट से बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।
हम आपको बता दे कि कौशलेंद्र कुमार पिछले तीन बार से नालंदा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार भी जदयू पार्टी ने भी उनपर भरोसा जताया है । वहीं महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने पालीगंज के वर्तमान विधायक डॉ संदीप सौरभ पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। अब तो देखना यह होगा कि नालंदा की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।
नालंदा से राज
May 07 2024, 15:38