*सुलतानपुर में लड़ाई जीत की नही,लीड की होगी : दिलीप सिंह पटेल*
*25 हजार से अधिक मतों से जीत कर अजेय इसौली बनाना है: दिलीप पटेल*
*क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बूथ जीतों चुनाव जीतों का दिया मंत्र*
*मेनका बोली प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल बने सुलतानपुर*
*70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को आयुष्मान योजना से आच्छादित कराना है : डॉ आरए वर्मा*
*इसौली विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित*सुलतानपुर,5कुड़वार के एक मैरिज लान में इसौली विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। श्री पटेल ने कहा कि 25 हजार से अधिक की जीत के साथ अजेय इसौली बनाना है।साथ ही समन्वय और सम्पर्क से लगातार इसौली को जीतते रहेंगे।उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो मंत्र व नारा दिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा, महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी वर्गों के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी।उन्होंने कहा अब लड़ाई जीत की नही लीड की होगी।सांसद श्रीमती गांधी ने बूथ सम्मेलन में कहां हम और कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं।पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी,पूर्व बीडीसी को साथ लेकर समन्वय बनाने को कहा।प्रधानमंत्री 400 फूल का गुलदस्ता चाहते हैं।उसमें से एक फूल हम होंगे ही।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल सुलतानपुर बने इसके लिए हमको देश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतना होगा। पीलीभीत से सबसे ज्यादा वोटो से जीत चुकी है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश देखकर मेरा विश्वास भी बढ़ता जा रहा है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना सबसे बड़ा काम है।शक्तिकेंद्र स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं को 23 मई तक तीन बार मतदाता के घर पहुंचना है।की वोटर्स, बुद्धजीवी व योजना लाभार्थी से निरन्तर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।6 व 7 मई को विशेष लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घर -घर जाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए फार्म भरवाना है।विधानसभा सह संयोजक प्रदीप शुक्ल के संचालन में बूथ सम्मेलन को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा० एम.पी. सिंह, पूर्व राज्य मंत्री ओमप्रकाश पांडेय,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,रामचन्द्र मिश्र, सूर्यभान उपाध्याय ने संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी कालीबख्श सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,वि.स. प्रभारी काली बक्स सिंह,वि.स. संयोजक डा बलराम मिश्र, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह बब्लू, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बबिता तिवारी, कुसुम लता मौर्य,शिव पाल सिंह गांधी, पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह मंडल अध्यक्ष गण क्रमशः नंदलाल पाल,महावीर श्रीवास्तव,राजधर बल्दीराय,अवधेश दूबे, संतोष सिंह, दिनेश चौरसिया,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह,शास्त्री शुक्ला, आकाश शर्मा समेत सैकड़ों बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक तथा मंडल प्रभारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

*25 हजार से अधिक मतों से जीत कर अजेय इसौली बनाना है: दिलीप पटेल*
सुलतानपुर,5कुड़वार के एक मैरिज लान में इसौली विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। श्री पटेल ने कहा कि 25 हजार से अधिक की जीत के साथ अजेय इसौली बनाना है।साथ ही समन्वय और सम्पर्क से लगातार इसौली को जीतते रहेंगे।उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो मंत्र व नारा दिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा, महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी वर्गों के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी।उन्होंने कहा अब लड़ाई जीत की नही लीड की होगी।सांसद श्रीमती गांधी ने बूथ सम्मेलन में कहां हम और कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं।पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी,पूर्व बीडीसी को साथ लेकर समन्वय बनाने को कहा।प्रधानमंत्री 400 फूल का गुलदस्ता चाहते हैं।उसमें से एक फूल हम होंगे ही।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल सुलतानपुर बने इसके लिए हमको देश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतना होगा। पीलीभीत से सबसे ज्यादा वोटो से जीत चुकी है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश देखकर मेरा विश्वास भी बढ़ता जा रहा है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना सबसे बड़ा काम है।शक्तिकेंद्र स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं को 23 मई तक तीन बार मतदाता के घर पहुंचना है।की वोटर्स, बुद्धजीवी व योजना लाभार्थी से निरन्तर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।6 व 7 मई को विशेष लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घर -घर जाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए फार्म भरवाना है।विधानसभा सह संयोजक प्रदीप शुक्ल के संचालन में बूथ सम्मेलन को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा० एम.पी. सिंह, पूर्व राज्य मंत्री ओमप्रकाश पांडेय,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,रामचन्द्र मिश्र, सूर्यभान उपाध्याय ने संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी कालीबख्श सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,वि.स. प्रभारी काली बक्स सिंह,वि.स. संयोजक डा बलराम मिश्र, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह बब्लू, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बबिता तिवारी, कुसुम लता मौर्य,शिव पाल सिंह गांधी, पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह मंडल अध्यक्ष गण क्रमशः नंदलाल पाल,महावीर श्रीवास्तव,राजधर बल्दीराय,अवधेश दूबे, संतोष सिंह, दिनेश चौरसिया,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह,शास्त्री शुक्ला, आकाश शर्मा समेत सैकड़ों बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक तथा मंडल प्रभारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की मुआबजे की मांग।
जिस पर मेनका जी ने तुरंत जिलाधिकारी महोदया से बात की एंव व्यापारी को हर संभव मदद एंव सरकारी मुआबजा देने के लिऐ आदेशित किया। वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने कहा कि हमारा व्यापारी जीवन भर सरकार को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से टैक्स देता है, तो सरकार का भी दायित्व है कि यदि कभी किसी व्यवसायी के साथ कोई अनहोनी हो जाऐ तो सरकार उसकी उचित मदद करे।
इसी लिऐ हमने माननीय सांसद महोदया से अपने व्यपारी के लिऐ सरकार से उचित मुआबजे की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला महामंत्री मनीष साहू, नगर उपाध्यक्ष चंद्रदेव मिश्रा, नगर अध्यक्ष पारितोष, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल,जिला महामंत्री अंकित अग्रहरि, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा,आदि कई पदाधिकारी एंव सदस्य गण मौजूद रहे।
सुल्तानपुर,आज शनिवार को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जनपद में होगा आगमन। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव उ.प्र प्रभारी अविनाश पांडे,राष्ट्रीय सचिव/प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय राय सुबह तकरीबन 1 बजे शहर के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में पार्टी के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ता,नेता व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद तथा अन्य सहयोगी घटक दलों के साथ समन्वय बैठक करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रदेश महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के अन्य नेता, इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी राम भुआल निषाद, एवं अन्य सहयोगी दल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में आल इंडिया में चौथा स्थान हासिल कर बिद्यालय का नाम रोशन किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र को शासन से प्रतिवर्ष हजारों रुपए की शिक्षण सहायता राशि प्रदान की जाएगी। छात्र के प्रदर्शन से शिक्षकों,प्रधानाध्यापक व अभिभावक में खुशी की लहर व्याप्त है।
भदैया शिक्षा क्षेत्र के तेरये जनता जनार्दन लघु माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र अंश उपाध्याय ने इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में देश स्तर पर चौथी रैंक हासिल किया है। कक्षा-आठ के छात्र अंश उपाध्याय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में देश स्तर पर चौथी रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी कराने में विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक रिपुदमन सिंह का विशेष योगदान रहा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र को अब शासन स्तर से कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। विद्यालय परिवार छात्र के प्रदर्शन पर इसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रिपुदमन सिंह ने दी ।
वर्ष 2021 में जिला पंचायत चुनाव के लिए किए गए नामांकन में लगे संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक उस समय उनके पास 50 हजार नकदी के साथ ही सवा लाख के आभूषण, 10 लाख की एक स्कार्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर समेत करीब 30 लाख रुपये की कृषि व आवासीय भूमि मौजूद रही। लेकिन तीन साल बीतते बीतते बसपा प्रत्याशी के पास करीब तीन लाख 15 हजार नकदी, विभिन्न बैंक खातों में 70 हजार रुपये, व्यावसायिक कंपनियों में हिस्सेदारी व संचालन में करीब पौने 18 लाख,राष्ट्रीय बचत और एलआईसी समेत अन्य कंपनियों में करीब साढ़े छह लाख की पालिसी,फर्मों को करीब पांच लाख का कर्ज दिया है। जो सपा मुखिया के बड़े करीबी बताए जाते है।
करीब पांच लाख रुपये के आयकर दाता बसपा प्रत्याशी के पास नकदी,शेयर,बैंक बैलेंस व विभिन्न व्यावसायिक कंपनियों में करीब 52 लाख रुपये लगाए हैं। इसमें करीब पांच लाख रुपये के आभूषण भी शामिल हैं। इसके साथ ही आवासीय,कृषि,अपार्टमेंट समेत एक करोड़ सात लाख रुपये की संपत्ति बनाई है। लोकसभा चुनाव में दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है।
स्नातक पास बसपा प्रत्याशी सबसे युवा
*भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य : दिलीप सिंह पटेल*
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने पुराने व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क करने को कहा।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी।
सुल्तानपुर में आज बसपा प्रत्याशी के रूप में उदराज वर्मा ने नामांकन कर दिया। वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को भरोसा है कि जनता इस बार इन्हे चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन भेजेगी। बहरहाल इनका मुकाबला 8 बार की सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी और सूबे के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से है।
दरअसल उदराज वर्मा अपने गोसाईंगंज के इसहाकपुर गांव से नामांकन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मुलाकात के बाद वे कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए और अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए उदराज वर्मा अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा की उन्हे पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी माने तो चुनाव वे नही बल्कि यहां की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा की मैं सुल्तानपुर का बेटा हूं, मेरी लड़ाई किसी से नहीं बल्कि जो लड़ रहा है वो मुझी से लड़ रहा है।
उदराज ने कहा जिले की जो भी बेसिक समस्या है जिससे सभी परेशान हैं, उसका निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
सुल्तानपुर में आज बसपा प्रत्याशी के रूप में उदराज वर्मा ने नामांकन कर दिया। वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को भरोसा है कि जनता इस बार इन्हे चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन भेजेगी। बहरहाल इनका मुकाबला 8 बार की सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका गांधी और सूबे के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से है।
दरअसल उदराज वर्मा अपने गोसाईंगंज के इसहाकपुर गांव से नामांकन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मुलाकात के बाद वे कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए और अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए उदराज वर्मा अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा की उन्हे पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी माने तो चुनाव वे नही बल्कि यहां की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा की मैं सुल्तानपुर का बेटा हूं, मेरी लड़ाई किसी से नहीं बल्कि जो लड़ रहा है वो मुझी से लड़ रहा है। उदराज ने कहा जिले की जो भी बेसिक समस्या है जिससे सभी परेशान हैं, उसका निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
सुल्तानपुर,बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा आज करेंगे अपना नामांकन। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इशहाकपुर स्थित आवास से निकाला रोड शो कलेक्ट्रेट पहुंच कर करीब साढ़े 12 बजे करेंगे नामांकन। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सामिल।
साथ में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और क्वार्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार भी होंगे नामांकन में शामिल।
May 05 2024, 03:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.8k