/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- अजय चंद्राकर के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता Chhattisgarh
स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- अजय चंद्राकर के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता

रायपुर- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. भाजपा के बयानों से देश में किसी को फायदा नहीं दिख रहा है. तीसरे चरण को संपन्न होने दीजिए. प्रधानमंत्री अपनी सभा में घड़ियाली आंसू बहाना शुरू कर देंगे, क्योंकि भाजपा के पास यही बचा है. 

राष्ट्रीय नेतृत्व के छत्तीसगढ़ दौरे के प्रभाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास पूरे देश में कोई मुद्दा नहीं है. तमाम मंत्रियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता के बीच भाजपा कुछ नहीं बोल पाई है. 4 माह की भाजपा सरकार ने जनता को बर्बाद कर दिया. केवल जनता के बीच कांग्रेस की बुराई नजर आई है. कांग्रेस देश के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है. यह जनता को दिख रहा है.

आरक्षण के मुद्दे पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर नहीं है. लगातार भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का संविधान बदलने का बयान सामने आया है. अगर आरक्षण के पक्षधर है, तो राजभवन में आरक्षण का बिल लंबित है, उसे क्यों पारित नहीं कर रहे हैं. पारित कर देना चाहिए, अगर आरक्षण के हितैषी है. कांग्रेस आरक्षण का शुरू से पक्षधर रही है.

कांग्रेस की न्याय गारंटी के फॉर्म भरने पर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस को इसका फायदा मिल रहा है, इसलिए घर से निकलकर लोग वोट कर रहे हैं. महिलाएं लगातार फॉर्म भर रही है. वार रूम से बैठकर भी फीड बैक ले रहे हैं. जिला और ब्लॉक स्तर पर भी लगातार फीडबैक लिया जा रहा है.

राधिका खेड़ा मामले पर दीपक बैज ने बताया कि एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने बताया कि एआईसीसी ने रिपोर्ट मांगी थी, इसलिए सभी से वन टू वन चर्चा कर रिपोर्ट सौंप दी है. अब एआईसीसी को फैसला करना है. वहीं मंत्री केदार कश्यप के न्याय दिलाने वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा पहले मणिपुर को न्याय दिलाए, कर्नाटक में जाकर पहले न्याय दिलाए. भाजपा अपने गिरेबान में झांके. यह हमारे घर का मामला है, इसे हम सुलझाएंगे. भाजपा के मदद की हमें आवश्यकता नहीं है.

महतारी वंदन सम्मेलन पर उठाया सवाल

भाजपा के महतारी वंदन सम्मेलन पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा तीसरे चरण के चुनाव के लिए डर गई है. भाजपा की महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी का पैसा अब तक महिलाओं को नहीं मिला है. गरीबों के नाम से वोट मांग कर भाजपा ने अमीर और गरीब की खाई में बांटा है. आधे से अधिक महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित कर दिया है. भाजपा किस मुंह से महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन कर रही है. महिलाओं की नाराजगी स्पष्ट है, और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.

गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में आधी रात छात्राओं का हंगामा

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार रात गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। छात्राएं हॉस्टल के बाहर अव्यवस्था समेत अपनी लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगीं। छात्राओं ने हॉस्टल का गेट तोड़ दिया और नारेबाजी करती हुईं बाहर निकल गईं। प्रदर्शन शनिवार तड़के 3.30 बजे तक चला।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में आयोजित जिला प्रशासन के स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जाने से वार्डन ने हॉस्टल की छात्राओं को रोक दिया, जिससे वे नाराज हो गईं। छात्राओं का कहना है कि यहां वार्डन हिटलर जैसा बर्ताव करती हैं। उनके तानाशाही रवैए से वे परेशान हैं।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जाने से रोका इसलिए बवाल

शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम रखा था, जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था। इसमें सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। लेकिन, बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया।

नेक की टीम को दिखाने शुरू किया लिफ्ट, अब बंद

छात्राएं भड़क गई और हॉस्टल की समस्याओं समेत अपनी पुरानी मांगों को लेकर हॉस्टल का गेट तोड़कर बाहर आ गईं और जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने कहा कि NAAC की टीम को दिखाने के लिए चार मंजिला हॉस्टल में लिफ्ट शुरू की गई थी, जिसे एक हफ्ते में ही बंद कर दिया गया है। छात्राओं ने मेस में टेंडर और घटिया खाना देने के साथ ही मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने जैसी मांगें भी रखीं।

ABVP पदाधिकारी बोले- सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति

ABVP के अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कहा की हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग कई बार की जा चुकी है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यहां सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। ABVP के मंत्री शशांक सोनवानी ने कहा कि इसीलिए छात्राओं को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। छात्राओं का ये प्रदर्शन शनिवार तड़के 3.30 बजे तक चला। इस दौरान प्रभारी कुलपति और रजिस्ट्रार समेत यूनिवर्सिटी के कई अफसर मौके पर पूरी रात मौजूद रहे।

अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, एक जेसीबी सहित 9 हाइवा किया जब्त, लगाया 3 लाख रुपए जुर्माना

दुर्ग- खनिज विभाग की टीम ने सप्ताह भर में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के मामले में नौ प्रकरण दर्ज किए हैं. इन मामलों में खनिज उत्खनन कर रहे एक जेसीबी सहित परिवहन में लगे 9 हाइवा जब्त किया गया है. मामले खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लगभग 3 लाख रुपए जुर्माना प्रस्तावित किया गया है.

जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर जांच की जा रही है. टीम ने ग्राम थनौद में दबिश देकर जांच की तो अवैध रूप से खनिज उत्खनन करते एक जेसीबी पकड़ाया. वहीं मौके से खनिज परिवहन कर रहे एक हाइवा भी जब्त किया गया.

इसी प्रकार जिले भर में अलग-अलग क्षेत्रों दबिश देखकर अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की भी जांच की गई. जांच के दौरान कुम्हारी, उतई, मचांदूर एवं अंजोरा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बिना रायल्टी पर्ची के 8 हाइवा में अवैध खनिज परिहवन करना पाया गया. इनमें 4 वाहनों में मुरूम, 2 रेत एवं 1-1 वाहन में चूना पत्थर एवं मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था. इन वाहनों को खनिज सहित जप्त कर संबंधित थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं.

विगत माह में भर में विभाग ने अवैध खनिज परिवहन के मामले में कुल 9 वाहन जब्त किए हैं, जिनके जरिए रेत, मुरूम, चूना पत्थर और मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था. इन मामलों में संबंधितों पर खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किए हैं.

भीषण गर्मी में पानी की समस्या, सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम बंद, भटक रहे लोग, कई जगहों से तो मशीन ही गायब

मुंगेली- भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. जिले में लाखों रुपए खर्च कर वाटर एटीएम लगाए गए थे ताकि गर्मी लोगों को आसानी से पानी मिल चुके. लेकिन शहर में अलग अलग जगहों में लगाए गए वाटर एटीम बंद पड़े हैं, जिसके चलते जरूरतमंदों को पानी के लिए या तो भटकना पड़ रहा है या फिर दुकानों से पानी बॉटल खरीदकर पीना पड़ रहा है. जिस विभाग ने वाटर एटीएम लगाया है और जिस विभाग को इसके रखरखाव का जिम्मा मिला है वह विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. भीषण गर्मी में लगाए गये वाटर एटीएम या तो बन्द पड़े है या फिर गायब है, जो कि यह दर्शाता है कि जिस मंशा से शासन के लाखों रुपये खर्च वाटर एटीएम लगाई गई उसकी धरातल पर क्या हकीकत है.

कलेक्ट्रेट परिसर का वाटर एटीएम बंद

इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि फरियादियों को आसानी से पेयजल की उपलब्धता हो सके इसके लिए कुछ साल पहले कलेक्ट्रेट परिसर में डीएमएफ मद से 5 लाख 72 हजार रुपए की स्वीकृति पीएचई विभाग को वाटर एटीएम लगाए जाने की दी गई थी. इस राशि से पीएचई विभाग ने वाटर एटीएम तो लगाया गया लेकिन देखरेख के अभाव में लंबे समय से बंद पड़ा है. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में लगे वाटर एटीएम को दुरुस्त करने के जिम्मेदार बेसुध है. वाटर एटीएम के देखरेख का जिम्मा संभाल रहे विभाग के अफसरों को आम लोगों की हित से जुड़े मामलों को संज्ञान लेने की फुर्सत नहीं.

यहां का वाटर एटीएम ही गायब

जानकारी के अनुसार उसके मुताबिक मुंगेली नया बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम बंद है. इसके साथ ही लोरमी बस स्टैंड, सरगांव बस स्टैंड में लगाए गए वाटर एटीएम बंद है. लेकिन इन सबसे भी चौंकाने वाली बात यह है कि जिला अस्पताल मुंगेली के परिसर में लगाए गए वाटर एटीएम गायब नजर आ रहे हैं. लोगो का कहना है कि खोजने पर भी नहीं मिल रहे हैं.

अवैध रेत परिवहन मामले में पांच सरपंचों और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी, SDM ने कहा – जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर होगी कार्रवाई

गरियाबंद- रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. आज राजिम क्षेत्र के पांच गांवों के सरपंच एवं तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. एसडीएम राजिम अर्पिता पाठक ने ग्राम पंचायत चौबेबांधा, रावड़, सिंधौरी एवं हथखोज के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिवों को गांवों में हो रहे अवैध उत्खनन के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ग्राम पंचायत परसदाजोशी में पूर्व में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम राजिम ने सीमांकन प्रतिवेदन की जानकारी मांगी थी. तीन माह उपरांत भी जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर परसदाजोशी के सरपंच एवं तत्कालीन सचिव को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

एसडीएम राजिम की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अनुविभाग राजिम अंतर्गत रेत खदानों द्वारा निर्धारित समय से परे रेत का परिवहन बगैर आवश्यक दस्तावेज के किया जा रहा है. इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालयों एवं एसडीएम कार्यालय द्वारा समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर नियमानुसार परिवहन करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद भी शासन के बनाए नियमों को ताक में रखकर रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. इसके चलते उक्त कृत्य के लिए क्यों न संबंधितों के विरूद्व पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के अधीन कार्यवाही की जाए. इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सप्पल ने भाजपा को घेरा, कहा- कश्मीर में चुनाव से क्यों भाग रही BJP, नहीं उतार पाई एक भी प्रत्याशी

रायपुर- पीएम मोदी जवाब दे कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को किसने निपटा दिया. कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग रही है? कश्मीर के अंदर तीन सीट है. भाजपा कश्मीर के अंदर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई. कश्मीर को वह सबसे बड़ी उपलब्धि मानते थे. कश्मीर से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई थी. कश्मीर में राहुल गांधी ने देश के लोगों को कहा डरो मत. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. आज यह बात एआईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने पत्रकारवार्ता में कही.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष बहुत ही सफल अधिवेशन हुआ. रायपुर से जो यात्रा शुरू होने वाली है वो अपने मुकाम में पहुंचने वाली है. पीएम मोदी डर रहे हैं कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे थे कि डरो मत. मोदी सरकार हिली हुई है और जाने के कगार पर है. अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है. मोदी और भाजपा के लोग नहीं बोल पा रहे हैं.

10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी

मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं. मोदी झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र के सच से डरे हुए है. देश में सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई, जिसका मुकाबला मोदी नहीं कर पा रहे. पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी. रिर्जव बैंक इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी है वह 75 प्रतिशत बढ़ी है यह वो जनता है जो महंगाई से त्रस्त है.

देश में गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ा

पीएम मोदी मंगलसूत्र की बात बार-बार करते है और वह भी डेटा रिर्जव बैंक आफ इंडिया का है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है. केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाइंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गई है. मोदी सरकार जो नीति की बात करते है वह नीति कभी नहीं बनी, जैसे न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बनी, न गंगा साफ कर पाये, न किसानों की आय दुगुनी की.

रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद

मैन्युफैक्चरिंग मोदी सरकार के दौरान एक चौथाई के करीब गिर चुकी है. इसलिए रोजगार नहीं है. मोदी जीएसटी लाए हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है. रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद हो गई है. दुनिया के पहली सरकार होगी रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था भी वहां ठेका कर दिया. कांग्रेस सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि जब हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से निपटना है. हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरणों मे जीएसटी मुक्त होंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्ती होगी. पीएम मोदी रोजगार नहीं दे पा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है.

आदिवासियों को बंधुवा मजदूर समझती है कांग्रेस : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सूरजपुर- सरगुजा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में जिले के प्रेमनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा सरकार के विकास कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करने के साथ ही राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट शासन की पोल खोलते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को बंधुआ मजदूर समझती है, जबकि भाजपा ने देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी महिला और छत्तीसगढ़ में आदिवासी के रूप में उन्हें आसीन कर आदिवासियों का सम्मान बढाया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया। शराब, कोयला, रेत, डीएमएफ फंड के साथ ही गोबर खरीदी में घोटाला किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने 508 करोड़ प्रोटेक्शन महादेव सट्टा एप को चलवाने के लिए लिया था, इसलिए उनके खिलाफ अपराध भी दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब, किसान, मजदूर लोगों के लिए काम करते हैं।

चुनावी सभा मे सीएम ने कहा कि गरीबों का उत्थान करने के लिए प्रधामंत्री नर्रेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने दस साल के कार्यकाल में चार करोड़ गरीबो को पीएम आवास देने का काम किया है। आगामी पांच साल में तीन करोड़ो गरीब लोगों को पीएम आवास देना हमारा लक्ष्य है। देश मे कोई भी गरीब कच्चे मकान में नही रहेगा। सभी का पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा राज्य की सत्ता में आसीन होते ही राज्य में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के 24.72 लाख से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपये दो साल की बकाया अंतर राशि का भुगतान किया है। 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया बोनस का 3716 करोड़ रुपये भुगतान करने का काम किया है। रामलला दर्शन योजना शुरू करने का ऐतिहासिक काम भी हमारी सरकार ने किया है।

विकसित भारत के लिए मतदान करें

सीएम ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के साथ ही आने वाले पांच साल में भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक ताकत बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। यह काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। ठगने और झूठ बोलने वाले कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाना है।

भ्रष्टाचार करने वाले कांग्रेस के नेता और अधिकारी सब के सब जेल में हैं। कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ना तो संविधान खत्म होगा और न ही आरक्षण खत्म होगा और जब तक हमारी सरकार रहेगी महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर और भी अच्छा काम होगा। सभा को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी समेत पूर्व सांसद कमलभान सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने भी संबोधित किया।

मोदी के मथुरा जाकर पूजा करने पर कांग्रेस ने उपहास उड़ाया था तब देवेंद्र यादव चुप क्यों रहे, जो अपने भगवान का न हुआ वो जनता का क्या होगा – सोमनाथ

बिलासपुर- भाजपा नेता सोमनाथ यादव, विष्णु यादव ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचार का दागी चेहरा तक बताया. सोमनाथ यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस की बदनीयती साफ झलकने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी का मौन पिछड़े वर्ग के प्रति उनकी बेरुखी का परिचायक है. सोमनाथ यादव व विष्णु यादव ने कहा जब प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में समुंद्र के अंदर जाकर श्री कृष्ण की पूजा की तब कांग्रसियों ने इसका उपहास उड़ाया, तब भी देवेंद्र यादव का खून न खौला, जिस बात पर पूरा देश गर्व करता रहा उस पर कांग्रेसी मजाक बना रहे थे और देवेंद्र यादव भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मौन थे, जो अपने भगवान का न हुआ वो जनता का क्या होगा?

भाजपा नेता सोमनाथ यादव ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में हुए घपले-घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अगर किसी ने सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो उनका सिपहसालार रहा और भ्रष्टाचार के हर मामलों में जिनका सीधा हस्तक्षेप रहा, वह बिलासपुर के कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ही हैं. 2000 करोड़ का शराब घोटाला हो, 5000 करोड़ का कोयला घोटाला हो, 508 करोड़ रुपए की महादेव एप की प्रोटेक्शन मनी लेने का मामला हो, इन सारे ही मामलों में देवेंद्र यादव की भूमिका संदिग्ध रही है. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अपनी गति से चल रही है. ऐसे दागदार व्यक्ति को, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं, लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़वाने से यह आईने की तरह साफ हो जाता है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार का समर्थन है. यादव ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा की जनता ने हमेशा ईमानदार लोगों का साथ दिया है. न्यायप्रिय लोगों का साथ दिया है, ऐसे में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे देवेंद्र यादव की इस चुनाव में करारी हार होगी.

भाजपा नेता यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जनता हित से जुड़े सभी विषयों पर भी चुप्पी साधे बैठे हैं. जब ओबीसी आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को आरक्षण दिया जा रहा है, तुष्टीकरण की नीति अपनाई जा रही है, तब भी देवेंद्र यादव ओबीसी वर्ग से होने के बावजूद भी कुछ नहीं कहते. इससे स्पष्ट है कि देवेंद्र यादव को न तो जनता से कोई सरोकार रह गया था और अब पिछड़े वर्ग के हितों से कोई सरोकार है.

सोमनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में ओबीसी का हक छीना जा रहा है. वहीं अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बेहद खतरनाक प्रावधान किए हैं, उसके बावजूद देवेंद्र यादव ने कोई स्टैंड नहीं लिया. ओबीसी वर्ग को न पहले कभी कोई उम्मीद रही है और न अब भी कोई उम्मीद है कि देवेंद्र यादव कभी ओबीसी हित के लिए खड़े होंगे. वह अपने भ्रष्टाचारी पार्टी और भ्रष्टाचारी नेताओं के निर्देशों से बंधे हैं और वह कभी भी जनहित में कोई निर्णय निजी तौर पर स्वतंत्र रूप से नहीं ले सकते. प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिला मीडिया प्रभारी प्रणय शर्मा, गोविंद यादव, लालजी यादव, अश्विनी यादव, अभिलेष यादव, प्रकाश यादव, शैलेंद्र यादव, संजू यादव मौजूद रहे.

राधिका खेड़ा मामला: पीसीसी चीफ ने की दोनों पक्षों से चर्चा, बैज ने कहा- AICC को भेजेंगे रिपोर्ट

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा मामले में आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी पक्षों से बातचीत की. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से चर्चा की.

घटना के दौरान मौजूद चश्मदीद से भी दीपक बैज ने चर्चा की. बैठक खत्म होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैंने दोनों पक्षों से बातचीत की है. जो भी चर्चा हुई इसकी रिपोर्ट AICC दिल्ली को भेजेंगे.

तीसरे चरण के चुनाव के लिए सड़कों पर उतरी पैरामिलिट्री फोर्स, लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भिलाई और वैशाली नगर विधानसभा में पैरामिलिट्री फोर्स ने अपनी धमक दिखाई. भिलाई नगर और वैशाली नगर में निकले फ्लैग मार्च का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. वहीं आइटीबीपी, बीएसएफ और सीआईएसएफ के अधिकारी और जवानों ने भी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया और उन्हें गले से लगाया.

इस दौरान एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने कहा कि पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए आज विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल मार्च निकाला जा रहा है. लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और सभी मतदाता मतदान करने को लेकर उत्साहित भी है.

भिलाई पहुंचे सेंट्रल फोर्स CRPF के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरण के चुनाव पूरे कर चुके हैं और अब भिलाई पहुंचे हैं. उन्हें यहां का माहौल काफी अच्छा लग रहा है और लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं. बता दे कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले में आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ की 16 कंपनियों के लगभग 2000 से अधिक जवान दुर्ग पहुंचे हैं. ये 1509 मतदान केंद्रों में सुरक्षा के जिम्मेदारी निभाएंगे.