धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक रहे डॉ.पी.एन. वर्मा के बेटे डॉ.अतुल बनाये गए हिमाचल के डीजीपी,उनके परिचितों में खुशी का माहौल
धनबाद, डेस्क :धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.पी.एन. वर्मा के बेटे डॉ.अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनायें गये है. 1991 बैच के आईपीएस डाॅ. अतुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डिनोबली स्कूल, डिगवाडीह (धनबाद) से पूरी की है।
इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की। एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद वह आईपीएस बन गए।
डॉ. अतुल के पिता एक प्रसिद्ध चिकित्सक थे
उनके पिता डाॅ. पी.एन. वर्मा शहर के जाने-माने चिकित्सक थे। 2019 में उनका निधन हो गया। इधर, डॉ. अतुल के डीजीपी बनने की खबर से उनके गृहनगर धनबाद में खुशी का माहौल है। उनका घर डीडीसी आवास के पास है. फिलहाल उनके परिवार का कोई भी सदस्य यहां नहीं रहता है. उनका घर अब केयरटेकर राजेश कुमार सिंह के हवाले है. डॉ.पीएन वर्मा फाउंडेशन का काम इसी आवास से चलता है। डॉ. अतुल की तीन बहनें हैं। वह अब अपने परिवार के साथ दूसरे राज्यों में रहते हैं। केयरटेकर राजेश कुमार सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि बुधवार की शाम डॉ. अतुल की बड़ी बहन प्रो. अलका वर्मा ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी.
डॉ. अतुल के परिवार में कई आईएएस हैं
डॉ. अतुल के हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बनने की खबर सुनकर वह बेहद खुश हुए। राजेश 24 साल से इस परिवार के सदस्य हैं। डॉ. अतुल के परिवार में कई आईएएस हैं। उनके जीजा आईएएस अमरजीत सिन्हा रिटायरमेंट के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार हैं। उनके छोटे भाई तालिन कुमार भी एक आईएएस अधिकारी हैं। वह दिल्ली में गृह मंत्रालय में तैनात हैं। उनकी बड़ी भाभी भी आईएएस थीं। बड़े साले के बेटे आयुष सिन्हा भी आईएएस हैं। फिलहाल वह हरियाणा के यमुनानगर में तैनात हैं। डॉ. अतुल की दो बहनें डॉक्टर हैं।
May 03 2024, 19:11