रैपिडो और रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय की पहल मतदाताओं को प्रदान करेगी परिवहन सेवाएं
रायपुर- देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल का लॉन्च किया है। रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय के सहयोग से रैपिडो 7 मई 2024 को रायपुर के मतदाताओं के लिए मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा रैपिडो ने शहर के निवासियों को मतदान के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए शहर प्रशासन के साथ साझेदारी भी की है।
150 बाईक टैक्सी कैप्टन्स के साथ इस रैली को कलेक्टरेट परिसर, मल्टी पार्किंग, घड़ी चौक, रायपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार सिंह, आई.ए.एस.- कलेक्टर एवं डीएम, रायपुर; विश्वदीप, आईएएस, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, ज़िला पंचायत, रायपुर और अबिनाश मिश्रा, आईएएस- कमिशनर नगर निगम, रायपुर मौजूद रहे, और नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
चुनाव के दिन मतदाता रैपिडो ऐप पर कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग कर मुफ्त राईड पा सकते हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकते हैं। नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना तथा चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राईड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टन्स को लगाया गया है।
रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो बेहतर समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सके। रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, ‘‘हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रायपुर में हर मतदाता भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाएं। ये मुफ्त राईड्स उपलब्ध कराकर हम लोकतंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमारे रैपिडो कैप्टन सिर्फ ड्राइवर से अधिक हैं; वे नागरिक भागीदारी के दूत हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रणाली में में अधिक से अधिक मतदान के सक्षम बनाने में योगदान दे रहे हैं।
डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर एवं डीएम, रायपुर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि लोकतंत्र की भावना का जश्न मनाने के लिए निजी कंपनियां सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं। रैपिडो की पहल ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लोकतंत्र में सामुहिक कार्य के महत्व की पुष्टि करती है। आम चुनाव 2024 के दौरान मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराकर रैपिडो न सिर्फ परिवहन के साधन उपलब्ध कराएगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि हर नागरिक की आवाज़ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दे।
छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है जो बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस तरह की पहलों के माध्यम से रैपिडो देश भर के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। यह पहल छत्तीसगढ़ में मतदाताओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाने की रैपिडो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
May 03 2024, 19:04