/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz रायपुर में रिकार्ड मतों से होगी जीत, लोकसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नहीं : मंत्री टंकराम वर्मा Chhattisgarh
रायपुर में रिकार्ड मतों से होगी जीत, लोकसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नहीं : मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। तीसरे चरण में कोरबा, जांजगिर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष को बेहद कमजोर बताया है।

मंत्री टंकराम वर्मा इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होने बातचीत करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। अंतिम चरण के चुनाव का अंतिम समय है। हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे की जी-जान से जुटे हुए हैं।

लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं नहीं

उन्होंने आगे कहा कि, आज हमारे प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का करीब दो-तीन विधानसभा में आज रोड शो है। इस सिलसिले में आज हम सब बैठक भी थी। हमारे प्रयास हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग परसेंट से मतदान हो और हमें एक नया रिकॉर्ड बनाना है। रायपुर लोकसभा में भाजपा ज्यादा वोट से जीते, इसकी तैयारी में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं-नहीं है। हमारे रायपुर लोकसभा में तो बिल्कुल भी विपक्ष दिखाई नहीं दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा- 4 सीट में चुनाव हुए हैं। चारों सीट में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा। लोगों में रुझान है। चार सीट पर जो अभी मतदान हुए हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा और आने वाले 7 सीट भी… उसके लिए भी हम मेहनत कर रहे हैं।

देश की सुरक्षा और प्रगति केवल मोदी कर सकते हैं: मंत्री वर्मा

सारी दुनिया को, हिंदुस्तान को, सभी को पता हो गया है कि, देश का विकास, देश की प्रगति, देश की सुरक्षा और  देश की अखंडता केवल और केवल नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी के काम, उनके प्रतिनिधित्व से प्रभावित होकर के भारतीय जनता पार्टी के साथ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमारे विष्णुदेव साय की सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। मोदी के गारंटी वाले विकास कार्य कम से कम समय में लागू कर दिए हैं। एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

पूरे भारत देश में सर्वाधिक मत पाएंगे : विधायक पुरंदर मिश्रा

वही रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की 7 तारीख को रायपुर जिले में मतदान होगा। हमारे जो प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सभी के चिर परिचित हैं। चुनाव हम ही जीतेंगे। रायपुर सहित सभी 11 लोकसभा से सीट जीतेंगे। लोगों का हुजूम लगा हुआ है, कि मैं बृजमोहन अग्रवाल का एक झलक पालू। बृजमोहन अग्रवाल ने 40 साल तक लोगों की सेवा की है। उस सेवा का प्रतिफल मिलेगा। आठ-बार विधायक रह चुके हैं। इसीलिए उन पर कोई संदेह नहीं है। कम से कम 7 लाख से ऊपर वोट से जीतेंगे। सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं और जनता सदैव लगी हुई है हमारी। विपक्ष कहीं नहीं है। पूरे भारत देश में सर्वाधिक मत पाएंगे। बृजमोहन अग्रवाल और विकास की रफ्तार भी दुगनी हो जाएगी।

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह का पाती अभियान, मतदान का आग्रह

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने आज से कलेक्टर की पाती अभियान की शुरुआत की है। कलेक्टर ने सर्वप्रथम अपने ही काॅलोनी से ही कलेक्टर की पाती अभियान की शुरूआत की। उन्होंने काॅलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएफएस उपाध्याय के निवास पर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए आमंत्रण पत्र व पीला चावल दिया। इसके बाद कलेक्टर के निवास पर ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टोली पहुंच गई और उनकी पत्नी सुनीता सिंह को आमंत्रण पत्र और पीला चावल देकर मतदान के लिए आग्रह किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का समूह हाथ में तख्तियां लिए हुए जिसमे मतदान के आग्रह का स्लोगन लिखा हुआ था। साथ में मतदान अपील के नारे लगा रहे थे।

इसी अभियान के तहत कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर ने मुख्य सचिव को और महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा ने मुख्य सचिव जैन की पत्नी मती रितु जैन को टिका लगाकर, पीला चावल और आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने की अपील की। मुख्य सचिव ने कलेक्टर और जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मती रीना बाबा साहेब कंगाले के निवास पर भी कलेक्टर ने पहुंचकर आमंत्रण पत्र देते हुए पीला चावल देकर मतदान करने का आग्रह किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन के इस कार्य की सराहाना की और कहा कि निश्चित ही इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इस पहल से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी और घरों से निकलकर लोग मतदान करने जरूर पहुंचेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद व एस. बसवराजू को भी आमंत्रण पत्र उनके निवास पर कलेक्टर ने दिया।

कलेक्टर ने उन्हें भी पीला चावल भेंटकर मतदान करने का आग्रह किया। लोकायुक्त टी.पी. शर्मा के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर ने पाती सौंपी और मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, डीपीओ अमित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मतदान के आग्रह करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए आमंत्रण भी दे रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। साय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विनोद तावड़े का स्वागत किया और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार द्वारा 100 दिन में किये गए जनहित, विकास के कार्यों सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।

मुलाकात के बाद साय ने विनोद तावड़े की तारीफ में कहा कि “एक सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी विनोद तावड़े से आज मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय मुलाकात हुई। तावड़े जी कुशल संगठनकर्ता हैं, जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।”

विधायक राजेश मूणत ने चलाया ऑटो रिक्शा, जनता से मांगे बृजमोहन के लिए वोट

रायपुर- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो चुका हैं। आगामी 7 मई को तीसरे चरण में बची हुई 7 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमे रायपुर लोकसभा सीट पर भी शामिल है। इस सीट से बीजेपी ने पार्टी के सीनियर विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान पर है ,लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी है। गुरुवार सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत अनोखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करते नजर आये।

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का संकल्प लेकर रायपुर लोकसभा कस्टर प्रभारी और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने मोर्चा संभाल लिया है। मूणत अपनी विधानसभा में “युवा चौपाल” और “चाय पर चर्चा अभियान” चला रहे हैं। कभी वह खुद चाय बनाते और सर्व करते नज़र आते हैं,तो कभी बिना सुरक्षा के आम लोगों के बीच पहुंच जाते हैं।

राजेश मूणत गुरुवार सुबह अनुपम गार्डन में योग अभ्यास और मार्निंग वाक करने पहुंचे लोगों से मिलने पहुंच गए,जहां उन्होंने लोगों के साथ तस्वीरें खिचाई और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मूणत ने कहा कि गर्मी का मौसम हैं, लेकिन तेज गर्मी के बावजूद सुबह-सुबह मतदान केंद्रों में पहुंचे और बृजमोहन अग्रवाल को अपना सांसद चुनकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं।

इस दौरान राजेश मूणत ऑटो रिक्शा चलाते नजर आये। वह अनुपम गार्डन के बाद डंगनियां बाजार, आमानाका समेत कई क्षेत्रों में पहुंचे,जहां कई स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आमलोगों के साथ सुबह की चाय भी पी।

राजेश मूणत ने बताया कि वह सर्वसमाज के सभी उम्र वर्ग, महिलाओं, युवाओं, विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर यानी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के साथ चर्चा करके उन्हें देश के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, मतदान के महत्त्व भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के बारे में बता रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल हैं,हमने संकल्प लिया है कि उन्हें 1 लाख वोटो की लीड के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है।

भाजपा से ज्यादा सीट आयेगी कांग्रेस की” दीपक बैज का दावा, बोले, चुनाव में हार के डर से महतारी वंदन योजना की किस्त की जारी

कोरबा- कांग्रेस ने एक बार फिर दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार से कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ज्योत्सना महंत के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटों पर जीत कर आ रही है। दीपक बैज ने सरोज पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि, दुर्ग में एक साहू समाज के व्यक्ति को थप्पड़ मारा था। जिसकी वजह से वे वहां से भाग कर इधर से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने मंच से ही कहा कि कोरबा लोकसभा में सांसद कांग्रेस की बनेगी और प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।

दीपक बैज ने कहा कि महतारी बंधन योजना में तीसरी किस्त जारी होने पर पीसीसी अध्यक्ष भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में हार के डर से तीसरी किस्त जारी की है। अब तक 75% राशि भी महतारी वंदन में जारी नही हुई है। दीपक बैज ने चुनौती दी कि चुनावों के मुद्दे पर वो मुख्यमंत्री से कहीं भी चर्चा करने को तैयार हैं।

वहीं बस्तर में हुए नक्सली मुठभेड़ और नक्सली समर्पण पर भी बैज ने भाजपा को घेरा, उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है बस्तर अशांत हो गया है, हमारे कई आदिवासियों को फर्जी नक्सली बताकर मार दिया गया है। वहीं राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि घर की बात है घर में बैठकर सुलझा लेंगे कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करना जानती है हम बीजेपी नहीं है।

कोरोनाकाल में फर्जी भुगतान मामला : उपसंचालक ने पूर्व CMHO डॉ. मीरा बघेल को पाया दोषी, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अवर सचिव को लिखा पत्र

रायपुर-  कोरोनाकाल में लाखों की फर्जी भुगतान मामले की जांच में विभाग ने राजधानी रायपुर की पूर्व सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल को दोषी पाया है. इस मामले में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के उपसंचालक ने स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव को पत्र लिखा है.

पत्र के मुताबिक, कोरोनाकाल में डॉ. मीरा बघेल ने डॉक्टर फॉर यू संस्था के नाम से लाखों का फर्जी भुगतान किया है. जांच में विभाग ने 28 लाख के फर्जी भुगतान को लेकर पूर्व सीएमएचओ डॉ. मीरा को दोषी पाया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अवर सचिव स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है.

छत्तीसगढ़ में हर महिला सुरक्षित है, राधिका खेड़ा के पोस्ट पर विधायक अनुज शर्मा ने दिया बयान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुए बदसलूकी के बाद से भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने राधिका खेड़ा के प्रति अपना समर्थन भी जताया है। इसी कड़ी में अब विधायक अनुज शर्मा ने भी बयान दिया है।

छत्तीसगढ़ में हर महिला सुरक्षित 

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, कोई भी महिला अगर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, तो उसे सुरक्षित होना चाहिए। यह छत्तीसगढ़ की बात है। छत्तीसगढ़ में हर महिला सुरक्षित है। चाहे वह कांग्रेस की हो या कोई भी पार्टी की हो। अगर वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, तो हम सब उनको इस बात का एहसास दिलाते हैं, कि वह सुरक्षित है। बस चिंता इस बात की है कि, जो उनकी (राधिका खेड़ा की) अपनी पार्टी के लोग हैं, उनसे, उनको जो डर है… उनसे डरने की जरूरत नहीं है। यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 

कांग्रेस को देना चाहिए जवाब

उन्होंने आगे कहा- जिस पार्टी में महिला (राधिका खेड़ा) अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है उसे पार्टी का क्या हाल होगा.? अभी तो कांग्रेस पार्टी आपस में सवाल जवाब कर रही है। जवाब उन्हें को देना चाहिए, कहीं ना कहीं यह बात स्पष्ट हो रही है। यहां पर आकर एक महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, जो इस पार्टी की बड़ी पदाधिकारी है। वह अपने ही पार्टी के लोगों से असुरक्षित महसूस कर रही है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी उस पार्टी के लिए.?

राधिका जी कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा करें बाक़ी मोदी की गांरटी और विष्णु का सुशासन है : केदार गुप्ता

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को विकृत मानसिकता और सनातन संस्कृति के प्रति कांग्रेस की घृणास्पद सोच का परिचायक बताया है जिसमें खड़गे ने शिव और राम के बीच लड़ाई की बात कही है। गुप्ता ने कहा कि खड़गे को कोई भी तुलना करते समय इतना तो सामान्य ज्ञान का परिचय देना था कि शिव तो स्वयं राम को अपना आराध्य मानते हैं और सनातन संस्कृति के किसी भी युग में शिव और राम के बीच युद्ध का कोई दृष्टांत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातों में हेट स्पीच ढूँढ़ने वाले खड़गे को शिव और राम के बीच युद्ध की विकृत कल्पना में कब हेट स्पीच नजर आएगी?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि जांजगीर-चाँपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुँचे खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का उपयोग करते हुए कांग्रेस को शिव और रामभक्ति के कारण भाजपा को राम बताकर और शिव व राम के बीच लड़ाई होने की कल्पना परोसकर अपनी धृष्ट सोच का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम ही है। गुप्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अपनी घृणा का प्रदर्शन करना कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़े अटकाए, राम मंदिर नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस ने 24 वकीलों का फौज खड़ी की थी, भगवान राम को काल्पनिक तक बताया और फिर राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराकर न केवल देशभर की जन आस्था का मखौल उड़ाया, अपितु भगवान राम के ननिहाल और माँ शबरी की धरती छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन की भावनाओं का घोर अपमान तक किया। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के इसी डीएनए को सामने लाकर खड़गे को शिव और राम की तुलना और उनमें युद्ध होने की बात करते समय जरा भी शर्म इसीलिए महसूस नहीं हुई। अपनी इस विकृत सोच को छत्तीसगढ़ की धरती पर परोसने के लिए खड़गे को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि केवल खड़गे ही पहले ऐसे कांग्रेस नेता नहीं हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति के प्रति अपना दुराग्रह व्यक्त किया है। खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने भी इससे पहले सनातन संस्कृति को वायरस, मलेरिया, डेंगू बताकर उसे नष्ट कर देने की बात कही थी। राहुल गांधी को तो हिन्दुत्ववादियों को बाहरखदेड़ देने की बात कहते पूरे देश ने सुना ही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने बुधवार को एकात्म परिसर में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के रूदन करते वायरल वीडियो के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला। गुप्ता ने कहा कि राधिका खेड़ा की का रूदन करते हुए वीडियो देखकर बहुत दु:ख हुआ। कौशल्या माँ की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान का दावा करती है, महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही है और अपने ही कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में उन्हें ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित किया गया। गुप्ता ने कहा कि 02 मई को छत्तीसगढ़ आ रहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा अपने निज सचिव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान रायपुर में किए गए दुर्व्यवहार के मामले में दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम को तो अब तक इंसाफ नहीं दिला पाईं, पर क्या अब अपनी पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री व प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी के इस मामले में संज्ञान लेकर कारगर संदेश देंगीं या फिर महिला हितैषी होने का स्वांग करके सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं? गुप्ता ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है, जहाँ पर नारियों का सम्मान नहीं है वहाँ पर उनके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं और जहाँ पर नारी का सम्मान है वहाँ देवता रहते हैं। निश्चित रूप से अब कांग्रेस को विनाश से ईश्वर भी नहीं बचा सकते हैं। राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के बाकी लोगों से तो सुरक्षित हैं, कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा राधिका जी खुद निश्चित कर लें।

विवाद के बीच राधिका खेड़ा ने प्रियंका गांधी के स्वागत में किया पोस्ट, कहा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज्जत से है बढ़कर

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राधिका खेड़ा अपने साथ हुई बर्बरता हो लेकर काफी आक्रोशित हैं और यह साफ झलक रहा है. आज फिर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है. लेकिन लड़की हूं, “लड़ रही हूं”. “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है.

बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडियकर्मियों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था. बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं. मीडिया वाले बाइट लेने के बाद जा चुके थे. कुछ देर में संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी.

जानकारी के मुताबिक, सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी. बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे की आ गई थी. बढ़ते विवाद के बीच राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई. कांग्रेस भवन के अंदर हुई बहसबाजी की बात ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और इसका खुलासा राधिका खेड़ा के एक्स पर पोस्ट के साथ कर दिया था.

राधिका खेड़ा मामले पर गरमाई सियासत : पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले – रेपिस्ट के पक्ष में प्रचार करने गए थे पीएम मोदी, इस पर पहले बोलें भाजपाई

मनेंद्रगढ़- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा से पार्टी कार्यालय में दुर्व्यवहार मामले में सियासत गरमा गई है. इसे लेकर भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे. इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, बलात्कारी के पक्ष में प्रधानमंत्री प्रचार करने गए थे उसके बारे में भाजपाई पहले बोलें. कर्नाटक में बलात्कारी जो सांसद है उसके बारे में भाजपाई पहले बोलें.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राधिका खेड़ा मामले में पवन खेड़ा का बयान आ चुका है. हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे. जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.