राधिका जी कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा करें बाक़ी मोदी की गांरटी और विष्णु का सुशासन है : केदार गुप्ता
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को विकृत मानसिकता और सनातन संस्कृति के प्रति कांग्रेस की घृणास्पद सोच का परिचायक बताया है जिसमें खड़गे ने शिव और राम के बीच लड़ाई की बात कही है। गुप्ता ने कहा कि खड़गे को कोई भी तुलना करते समय इतना तो सामान्य ज्ञान का परिचय देना था कि शिव तो स्वयं राम को अपना आराध्य मानते हैं और सनातन संस्कृति के किसी भी युग में शिव और राम के बीच युद्ध का कोई दृष्टांत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातों में हेट स्पीच ढूँढ़ने वाले खड़गे को शिव और राम के बीच युद्ध की विकृत कल्पना में कब हेट स्पीच नजर आएगी?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि जांजगीर-चाँपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुँचे खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का उपयोग करते हुए कांग्रेस को शिव और रामभक्ति के कारण भाजपा को राम बताकर और शिव व राम के बीच लड़ाई होने की कल्पना परोसकर अपनी धृष्ट सोच का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम ही है। गुप्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अपनी घृणा का प्रदर्शन करना कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़े अटकाए, राम मंदिर नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस ने 24 वकीलों का फौज खड़ी की थी, भगवान राम को काल्पनिक तक बताया और फिर राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराकर न केवल देशभर की जन आस्था का मखौल उड़ाया, अपितु भगवान राम के ननिहाल और माँ शबरी की धरती छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन की भावनाओं का घोर अपमान तक किया। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के इसी डीएनए को सामने लाकर खड़गे को शिव और राम की तुलना और उनमें युद्ध होने की बात करते समय जरा भी शर्म इसीलिए महसूस नहीं हुई। अपनी इस विकृत सोच को छत्तीसगढ़ की धरती पर परोसने के लिए खड़गे को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि केवल खड़गे ही पहले ऐसे कांग्रेस नेता नहीं हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति के प्रति अपना दुराग्रह व्यक्त किया है। खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने भी इससे पहले सनातन संस्कृति को वायरस, मलेरिया, डेंगू बताकर उसे नष्ट कर देने की बात कही थी। राहुल गांधी को तो हिन्दुत्ववादियों को बाहरखदेड़ देने की बात कहते पूरे देश ने सुना ही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने बुधवार को एकात्म परिसर में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के रूदन करते वायरल वीडियो के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला। गुप्ता ने कहा कि राधिका खेड़ा की का रूदन करते हुए वीडियो देखकर बहुत दु:ख हुआ। कौशल्या माँ की धरती पर अगर कांग्रेस की ही राष्ट्रीय नेता दु:खी है तो हमारा भी मन विचलित होता है। राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचने की सलाह देते हुए गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान का दावा करती है, महालक्ष्मी योजना का ढोल पीट रही है और अपने ही कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन में उन्हें ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित किया गया। गुप्ता ने कहा कि 02 मई को छत्तीसगढ़ आ रहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा अपने निज सचिव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान रायपुर में किए गए दुर्व्यवहार के मामले में दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम को तो अब तक इंसाफ नहीं दिला पाईं, पर क्या अब अपनी पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री व प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी के इस मामले में संज्ञान लेकर कारगर संदेश देंगीं या फिर महिला हितैषी होने का स्वांग करके सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं? गुप्ता ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है, जहाँ पर नारियों का सम्मान नहीं है वहाँ पर उनके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं और जहाँ पर नारी का सम्मान है वहाँ देवता रहते हैं। निश्चित रूप से अब कांग्रेस को विनाश से ईश्वर भी नहीं बचा सकते हैं। राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के बाकी लोगों से तो सुरक्षित हैं, कांग्रेस के लोगों से अपनी सुरक्षा राधिका जी खुद निश्चित कर लें।
May 02 2024, 17:31