/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का राशिफल,2 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..? Sanatan Dharm
आज का राशिफल,2 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी। शत्रु साधक की तरह व्यवहार करेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार बहुत अच्छा है। कुल मिला करके थोड़ा सा अभी जब तक मंगल द्वादश भाव में राहु के साथ है, थोड़ा सा मध्यम समय है। लेकिन ओवरऑल बहुत अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- भाग्य साथ देगा। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। यात्रा का योग बनेगा। धर्म कर्म में हिस्सा लेंगे। प्रेम, संतान मध्यम है। बाकी सारी स्थितियां बहुत अच्छी हैं। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- थोड़ा सा परिस्थितियों प्रतिकूल हैं। शाम तक थोड़ा बच के रहिएगा। वाहन धीरे चलाएं, प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा, व्यापार अच्छा, जीवनसाथी का साथ अच्छा, प्रेम, संतान मध्यम है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा काम करेगा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- भावुक होकर के कोई निर्णय मत लीजिएगा। महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। व्यापारिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी, प्रेम संतान मध्यम रहेगा, स्वास्थ्य मध्यम है। हरी वस्तु पास रखें।

तुला राशि- गृह कलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी होगी। मां का स्वास्थ्य और स्वास्थ्य दोनों अच्छा रहेगा। प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- व्यावसायिक स्थिति सुदृण होगी। जीवन साथी का साथ होगा। प्रेम संतान और व्यापार बहुत ही अच्छा होगा। शादी विवाह तय हो सकता है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- पूंजी का निवेश न करें। जुबान पर नियंत्रण रखें। कुटुंबों से ना उलझे। स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

मकर राशि- नायक नायिका की तरह चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जरूरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम संतान बहुत अच्छा है, व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- खर्च के अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। शनिदेव को प्रणाम करते रहे

मीन राशि- भाग्य की स्थिति सुदृण होगी। शुभ समाचार के प्रति होगी। संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम का साथ होगा। एक शुभता वाला समय कहा जाएगा। थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए। पीली वस्तु पास रखें।

आज का पंचांग- 2 मई 2024: पंचांग के अनुसार जानिये आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण पक्ष नवमी- मई 02 04:01 AM- मई 03 01:53 AM

कृष्ण पक्ष दशमी- मई 03 01:53 AM- मई 03 11:24 PM

नक्षत्र

धनिष्ठा - मई 02 03:11 AM- मई 03 01:49 AM

शतभिषा - मई 03 01:49 AM- मई 04 12:06 AM

योग

शुक्ल - मई 01 08:01 PM- मई 02 05:19 PM

ब्रह्म - मई 02 05:19 PM- मई 03 02:18 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:56 AM

सूर्यास्त - 6:51 PM

चन्द्रोदय - मई 02 1:44 AM

चन्द्रास्त - मई 02 1:00 PM

अशुभ काल

राहू - 2:00 PM- 3:37 PM

यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM

कुलिक - 9:10 AM- 10:47 AM

दुर्मुहूर्त - 10:14 AM- 11:06 AM, 03:24 PM- 04:16 PM

वर्ज्यम् - 06:57 AM- 08:27 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM- 12:49 PM

अमृत काल - 04:00 PM- 05:30 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:19 AM- 05:07 AM

आज का रशिफल,1 मई 2024;जानिए राशि के अनुसार आप का दिन आज कैसा रहेगा...?

मेष- प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. प्रबंधन और प्रशासनिक क्षमता का प्रयोग बढ़ाएंगे. विविध योजनाओं में सफलता पाएंगे. एक से अधिक स्त्रोतों से लाभ की संभावना बनी रहेगी. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी. सहज संवाद बनाए रखेंगे. पेशेवर वार्ताएं संवरेंगी. समय प्रबंधन बेहतर होगा. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. करियर व्यापार संवार पाएगा. लेनदेन में गति आएगी.

वृष- भाग्य की मदद से सभी ़क्षेत्रों में कार्य बनेंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सभी से सहयोग समर्थन का भाव रहेगा. महत्वपूर्ण मौके भुनाएंगे. व्यवसायिक शिक्षा पर जोर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. आस्था अध्यात्म बढ़ेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. भेंटवार्ता में बेहतर होंगे. धार्मिक आयोजनों में रुचि लेंगे. कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. पेशेवरों से संबंध संवरेंगे. यात्रा संभव है. लाभ बढ़त पर रहेगा. सहकर्मियों के साथ सहयोग पाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ाएंगे.

मिथुन- व्यक्तिगत कार्यां व जिम्मेदारियो में ढिलाई न दिखाएं. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं. व्यवस्था का उल्लंघन करने से बचेंगे. विनम्रता से काम निकालेंगे. सहजता सरलता से आगे बढ़ेंगे. लोगों की बातों में आने से बचें. कामकाज में स्पष्टता रखें. वाणी व्यवहार में मिठास बढ़ाएं. सबका सम्मान रखें. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. आवश्यक कार्यां में धैर्य बनाए रखें. घर परिवार में शुभता का संचार बना रहेगा. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखेंगे.

कर्क- व्यक्तिगत प्रभाव बढ़ेगा. सामूहिक नेतृत्व में वृद्धि बनी रहेगी. साझेदारी में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सामूहिक कार्यां के लिए उचित वक्त है. साहस पराक्रम से उचित जगह बनाएंगे. औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विक बने रहें. सेहत का ख्याल रखेंगें. संबंधों में सहजता रहेगी. नेतृत्व क्षमता संवार पाएगा. साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. चर्चा संवाद पर जोर देंं.

सिंह- मामले लंबित रखने से बचें. कामकाजी प्रयासों को आगे बढ़ाएं. मेहनत पर भरोसा रखें. सेवा़़क्षेत्र एवं नौकरी से जुड़े जन अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठों और अनुभवियों से सलाह रखेंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. बजट से चलेंगे. लापरवाही पर अंकुश बढ़ाएं. उधार का लेनदेन न करें. नियम अनुशासन रखें. भेंटवार्ता में नियंत्रण से काम लें. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. समयबद्धता बनाए रखेंगे. मेहनत लगन से आगे बढ़ेंगे. निर्णय क्षमता मजबूत होगी.

कन्या- कामकाजी दक्षता बढ़ेगी. मित्रों व परिचितों में प्रभाव बढ़ेगा. साहस सक्रियता और समन्वय से सफलता पाएंगे. बौद्धिकता का प्रतिशत बढ़ेगा. कार्य व्यापार सुधार पर रहेगा. मित्रों के साथ स्मरणीय पल बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. पेशेवर मामलों में शीघ्रता दिखाएं. आज्ञाकारिता बनाए रखें. बहस विवाद से बचें. प्रतिभा से अपनी जगह बनाएंगे.

तुला- योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. प्रशासन प्रबंधन को बल मिलेगा. भेंट संवाद में सावधानी बरतें. भावनात्मक पक्ष में दबाव बना रह सकता है. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. परिजनों से तालमेल बनाकर रख़ेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि बढ़़ाएंगे. प्रबंधन प्रशासन सकारात्मक बना रहेगा. पैतृक पक्ष सहयोगी होगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. घर से करीबी बढे़गी. सहज बने रहें. बड़ों की सुनें. भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. विविध मामलों में अहंकार से बचें. अनुकूलता रहेगी. मितभाषी बने रहें.

वृश्चिक- संपर्क संचार में निसंकोच प्रयास बनाए रहेंगे. सामाजिक विषयों में गति आएगी. संबंधों में जुड़ाव बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम से सफलता पाएंगे. दीर्घकालिक लक्ष्य पूरा करेंगे. संपर्क संवाद बढ़ेगा. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. धैर्य रखें. कारोबारी यात्रा हो सकती है. वाद संवाद पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करेंगे. व्यर्थ चर्चाओं से बचेंगे. संकोच दूर होगा. सभी प्रभावित होंगे. सहकारी गतिविधियों में सक्रियता रखेंगे. अनुभव और योग्यता का लाभ मिलेगा. वाणिज्यिक मामलों में स्थिति संवरेगी.

धनु- घर परिवार में सुखकर परिणाम बनेंगे. रचनात्मक कार्यां बढ़ावा देंगे. अपनों का साथ और विश्वास पाएंगे. पारिवारिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. आर्थिक प्रबंधन संवारेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. हर्ष आनंद बढ़ेगा. वाणी व्यवहार से सभी का दिल जीतेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा. पैतृक कार्य आगे बढ़ाएंगे. अच्छे मेजबान बने रहेंगे. संग्रह संरक्षण में आगे रहेंगे. परिजनों का भरोसा जीतेंगे.

मकर- श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बने रहेंगे. कामकाज में सहजता और उत्साह बनाए रखेंगे. सृजनात्मक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व में सरलता सौम्यता रहेगी. पारिवारिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. रचनात्मक कार्यां में आगे रहेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. वातावरण में अनुकूलन रहेगा. इच्छित कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. नवाचार पर जोर देंगे. स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. संस्कार परंपराओं पर जोर रखेंगे. जीवनस्तर उूंचा रहेगा.

कुंभ- बजट के अनुरूप खर्च और निवेश बनाए रखेंगे. रिश्तों पर भरोसा बना रहेगा. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. संबंधों को निभाने का प्रयास करेंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां में गति बनाए रखेंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण विषयों में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. दान धर्म बनाए रखें. भेंटवार्ता में सहज रहें. उधारी से बचे.

मीन- हितलाभ के कार्यां को बढ़ावा मिलेगा. उछाल व सफलता की स्थिति बनी रहेगी. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. सहकर्मियों और मित्रों का साथ सहयोग रहेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. विभिन्न उपलब्धियों को बल मिलेगा. वाणिज्यिक अवसर भुनाएंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. प्रबंधन बेहतर रहेगा. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी से करने का प्रयास रखेंगे. लक्ष्यगत प्रयास गति लेंगे. लिखापढ़ी में बेहतर बने रहेंगे.

आज का पंचांग- 1 मई 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- बैशाख

अमांत- चैत्र

तिथि

कृष्ण पक्ष अष्टमी- मई 01 05:46 AM- मई 02 04:01 AM

कृष्ण पक्ष नवमी- मई 02 04:01 AM- मई 03 01:53 AM

नक्षत्र

श्रवण- मई 01 04:09 AM- मई 02 03:11 AM

धनिष्ठा- मई 02 03:11 AM- मई 03 01:49 AM

योग

शुभ- Apr 30 10:24 PM- मई 01 08:01 PM

शुक्ल- मई 01 08:01 PM- मई 02 05:19 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:57 AM

सूर्यास्त- 6:50 PM

चन्द्रोदय- मई 01 12:59 AM

चन्द्रास्त- मई 02 1:00 PM

अशुभ काल

राहू- 12:23 PM- 2:00 PM

यम गण्ड- 7:34 AM- 9:10 AM

कुलिक- 10:47 AM- 12:23 PM

दुर्मुहूर्त- 11:58 AM- 12:49 PM

वर्ज्यम्- 07:59 AM- 09:31 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- Nil

अमृत काल- 05:14 PM- 06:46 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:20 AM- 05:08 AM

आज का राशिफल,29 अप्रौल 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी किसी अन्य काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सताएगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को फाइनल कर रहे हैं तो अच्छी तह से लिखा पढ़ी कर लें और दस्तावेजों को अच्छी तरह से पढ़ें। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपके आसपास रह रहे विरोधी सक्रिय रहेंगे।

 

वृषभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आ सकता है। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। आप किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर पाएं। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल की जरिए कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने जा सकते हैं। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, नहीं तो इससे समस्या आ सकती हैं। आपने यदि पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, समय अनुकूल है। विवाह की तुरंत विवाह के मंजूरी मिल सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज के दिन आप कुछ ख़ास करेंगे। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील पार्टनरशिप में फाइनल हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ योजनाएं बनानी होंगी। आपका किसी प्रॉपर्टी आदि खरीदारी का सपना पूरा होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। 

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। करियर में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको बिजनेस में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग अपने कामों के लिए योजना बनाएं। आपको व्यवसाय में अपने सहयोगियों से किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि किसी नये वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो आपको उसमे अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आप यदि अपनी संतान को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे आसानी से पूरी करेंगे। परिवार के सदस्यों में कुछ आपसी मतभेद होने की संभावना हो सकती है। 

कन्या दैनिक राशिफल 

आज के दिन आप वही काम करेंगे जिनके बारे में आप योजना बना चुके हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को थोड़ा संभलकर करें, नहीं तो उनमें गड़बड़ी होने से आप परेशान रहेंगे। काम के प्रति आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे । आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपके वह काम पूरे होते दिख रहे हैं। आप किसी नई नौकरी की योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग यदि आपका लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह आज बढ़ सकता है, डॉक्टर को दिखाएं ।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। यदि आप कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो यह बदलाव आपके लिए शुभ रहेगा। आप अपने काम को मौज मस्ती से करेंगे और वह आसानी से पूरे होते जाएंगे। आपकी तरक्की में आज कुछ रुकावटें आएंगी, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। परिवार का कोई सदस्य घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन किसी नए काम की या बिजनेस में किसी नई योजना को बनाने के लिए अच्छा रहेगा। हालांकि आज आपको जोखिम से बचना होगा अन्यथा बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा । परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे । नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग आज किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विभाग की बात पक्की हो सकती है जिससे परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। 

मकर दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने से उनका मनोबल और बढ़ेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप अभी कुछ समय और रुक जाएं। आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिल सकती है। जिस काम को पूरा करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो वह प्रयास आज रंग लाएगा। आपके जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान करवा सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी के करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि आपको किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। घर में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी

आज का पंचांग- 29 अप्रैल 2024: पंचांग के अनुसार जानिए आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- बैशाख

अमांत- चैत्र

तिथि

पञ्चमी - 07:57 ए एम तक

नक्षत्र

पूर्वाषाढा - 04:42 ए एम, अप्रैल 30 तक

योग

सिद्ध - 12:26 ए एम, अप्रैल 30 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:42 ए एम

सूर्यास्त- 06:55 पी एम

चन्द्रोदय- 12:17 ए एम

चन्द्रास्त- 09:28 ए एम

अशुभ काल

राहू- 07:21 ए एम से 09:00 ए एम

यम गण्ड- 10:39 ए एम से 12:19 पी एम

गुलिक- 01:58 पी एम से 03:37 पी एम  

दुर्मुहूर्त- 12:45 पी एम से 01:38 पी एम, 03:24 पी एम से 04:17 पी एम

वर्ज्यम्- 02:22 पी एम से 03:58 पी एम  

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:45 पी एम

अमृत काल- 11:56 पी एम से 01:31 ए एम, अप्रैल 30

ब्रह्म मुहूर्त- 04:42 ए एम से 05:27 ए एम   

शुभ योग

रवि योग- 04:42 ए एम, अप्रैल 30 से 05:41 ए एम, अप्रैल 30

आज का रशिफल,28 अप्रैल 2024:जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष- उच्चकांक्षाओं को बल मिलेगा. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. प्रभावशीलता बनी रहेंगी. अपनों का सहयोग पाएंगे. आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर बना रहेगा. पुण्यार्जन का प्रयास रहेगा. व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास रहेगा. नियम निरंतरता से आगे बढ़ेंगे. कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्यों से जुडेंगे. यात्रा संभव है.

शुभ अंक : 1 और 9

शुभ रंग : सिंदूरी

सिंह राश‍िफल 28 अप्रैल: पक्षियों को दाना खिलाएं, शुभ रंग- मरून

आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्य दें. ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सूखे मेवे बांटें. जनकल्याण का भाव रखें.

वृष- सूझबूझ से कार्य करें. समय मिश्रित प्रभाव का बना हुआ है. परिवार में सामंजस्य बढ़ाएंगे. निजी मामलों में रुचि रखेंगे. मेहनत और विश्वास बनाए रखें. व्यवस्थागत कार्यों पर भरोसा रखेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में धैर्य बनाए रखेंगे. विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. कार्यगत परिस्थितियां प्रभावित रहेंगी. मितभाषी रहें. पेशेवरों का साथ बनाए रखेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. व्यक्तिगत कार्य प्रभावित रहेंगे. अनुबंधो में सजग रहें.

शुभ अंक : 1 4 6 9

शुभ रंग : गुलाबी

आज का उपाय : भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दें. ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. मीठा बांटें. योग प्राणायाम बनाए रहें.

मिथुन- साझा नेतृत्व के प्रयासों को बढ़ाएंगे. कामकाजी स्पष्टता बनाए रखेंगे. कामकाजी चर्चाओं में सक्रियता दिखाएंगे. महत्वपूर्ण मामलोंं में प्रभाविता बनाए रहेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. पेपर वर्क में ढिलाई से बचें. लेनदेन में स्पष्टता रखें. साझीदारी में सुधार होगा. पेशेवर चर्चाओं में हिस्सा लेंगे. मित्रों सहकर्मियों में विश्वास रखेंगे. प्रबंधकीय कार्य आगे बढ़ाएंगे. कारोबारी संबंध संवरेंगे. अनुबंधों में सतर्क रहेंगे. औद्योगिक प्रयासों में प्रभाव बनाए रखेंगे.

शुभ अंक : 1 4 5

शुभ रंग : स्काई ब्लू

आज का उपाय : ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. वचन रखें.

कर्क- कार्य व्यापार में सहजता और सद्व्यवहार बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. कर्मठता पर जोर रखेंगे. नौकरीपेशा कार्यगति बेहतर बनाएंगे. बंधुओं का साथ रहेगा. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. समय प्रबंधन संवारेंगे. पेशेवर उपलब्धियों पर फोकस रखेंगे. अतिउत्साह से बचेंगे. समता सामंजस्य से आगे बढें़गे. जोखिम के कार्य न करें. कामकाजी मामले लंबित रह सकते हैं. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे. सहकर्मियों का साथ समर्थन बना रहेगा. सेवाक्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.

शुभ अंक : 1 2 4

शुभ रंग : चेरी रेड

आज का उपाय : भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दें. ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सेवा कार्य बढ़ाएं.

सिंह- बौद्धिक प्रयासों में तेजी लाएंगे. व्यक्गित मामलों में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाएंगे. फोकस रहेगा. शैक्षिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे. परिवार में समय बिताएंगे. सकारात्मकता बनी रहेगी. कामकाजी संबंधों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर होगा. संपर्क संवाद बढ़ेगा. मित्रों और साथियों से मेलजोल बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. विवेक विनम्रता बने रहेंगे. संकोच कम होगा.

शुभ अंक : 1 4 और 7  

शुभ रंग : गहरा लाल

आज का उपाय : ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सूर्यदेव को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवे बांटें. सीख सलाह रखें.

कन्या- मनोभावनाओं पर अंकुश रखने का समय है. स्वजनों की खुशी का ख्याल रखें. घर परिवार पर फोकस रहेगा. परिचित वर्ग सहयोगी रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता से बचें. अपनों से नजदीकी बढ़ेगी. बड़ों का आदर सम्मान रखेंगे. विनम्रता और विवेक रखेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. निजी विषय पक्ष में रहेंंगे. संबंधियों की सुनेंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. योजनाएं साझा करने से बचें. आवश्यक कार्यों पर ध्यान दें. मेलजोल की भावना बढ़ेगी. अतिथि को सम्मान देंगे. प्रबंधकीय प्रयासों को बल मिलेगा.

शुभ अंक : 1 4 और 5

शुभ रंग : अंजीर समान

आज का उपाय : ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सूर्य भगवान को अर्घ्य दें. बड़ों को आदर दे. विनम्र रहें.

तुला- सामाजिक संबंधों का लाभ मिलेगा. भाई बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी. व्यावसायिक मामलों में गति आएगी. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. जनकल्याण में रुचि दिखाएंगे. श्रेष्ठ जनों से मुलाकात होगी. विभिन्न कार्यों में प्रभाव दिखाएंगे. चर्चा संवाद में सफलता पाएंगे. सुलह व सामंजस्य बनाए रखेंगे. अपनों के बीच हर्ष आनंद रहेगा. घर में सुखद क्षण निर्मित होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में गति आएगी. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. साहस और पराक्रम से कार्य करेंगे. सीमित दूरी की यात्रा होगी.

शुभ अंक : 4 और 6

शुभ रंग : चमकदार सफेद

आज का उपाय : भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवे और मिष्ठान्न दान करें. सामंजस्य बढ़ाएं.

वृश्चिक- घर परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. सबको साधने में सफल रहेंगे. बड़ों का आदर सम्मान बनाए रखेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. सबके साथ खुशियां बांटेंगे. प्रबंधकीय प्रयासों को बल मिलेगा. मेलजोल की भावना बढ़ेगी. परंपरागत विषयों आगे बढ़ाएंगे. अतिथि आएंगे. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता से बचें. विनम्रता और विवेक रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे.

शुभ अंक : 1 7 और 9

शुभ रंग : चिली रेड

आज का उपाय : भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सूखे फल मिष्ठान्न का प्रसाद बांटें. आदर संस्कार बढ़ाएं.

धनु- रचनात्मक ढंग से कार्य करने की सोच रहेगी. विनम्र और मधुर व्यवहार बना रहेगा. सीख सलाह बनाए रहेंगे. महत्पूर्ण निर्णय लेंगे. श्रेष्ठ प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. नवीन कार्यों से जुड़ेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. संवाद में सहजता रखेंगे. आवश्यक कार्य साधेंगे. भेंट चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से मुलाकात होगी. करीबियों का विश्वास बनाए रखेंगे. जिम्मेदारों का सहयोग पाएंगे. लक्ष्योन्मुख रहेंगे. सबके हित का भाव रहेगा. नीति-नियम बनाए रखें.

शुभ अंक : 1 3 और 7

शुभ रंगः सनराइज

आज का उपाय : भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. नारियल मिश्री मेवे का प्रसाद बांटें. सृजन बढ़ाएं.

मकर- निवेश एवं खर्च पर अंकुश बनाए रखें. दूर देश की यात्रा संभव है. आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता रहेगी. न्याय व्यवस्था संबंधी मामले बढेंगे. कार्य व्यापार में बजट साधने का प्रयास रहेगा. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होगा. सजगता से काम लेंगे. विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. लेनदेन पर फोकस बनाए रखें. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. विदेश यात्रा की संभावना है. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. आय-व्यय बढ़ा हुए रहेगा.

शुभ अंक : 4 7 और 8

शुभ रंग : रस्ट कलर

आज का उपाय : भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवों का दान बढाएं. निरंतरता रखें. सामंजस्यता बढ़ाएं. मितभाषी रहें.

कुंभ- आर्थिक वाणिज्यिक लाभ का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. कार्य व्यापार अपेक्षा से अच्छा रहेगा. लिखापढ़ी में स्पष्टता बनाए रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ने का प्रयास रहेगा. वाणिज्यिक मामलों में सफलता पाएंगे. आर्थिक विषयों में गति आएगी. मित्र मददगार रहेंगे. प्रतिस्पर्धा से रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. वरिष्ठ वर्ग सहयोगी रहेगा. पेशेवर लोगों का भरोसा जीतेंगे. लाभ के महत्वपूर्ण अवसरों को भुनाएंगे. कार्य विस्तार के प्रयास बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा.

शुभ अंक : 4 7 और 8

 

शुभ रंग : गोमेद समान

आज का उपाय : भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. फल मेवे व मिश्री बांटें. खेलभावना रखें. बड़ा सोचें.

मीन- शासन सत्ता के मामलों में संपर्क संवृद्धि बनी रहेगी. लक्ष्य समय से पहले पूरे करेंगे. जिम्मेदारों का साथ सहयोग बना रहेगा. रचनात्मकता बल पाएगी. सबको साथ लेकर चलने की सोच रहेगी. विभिन्न मामले पक्ष में बनेंगे. जिम्मेदारी निभाएंगे. भेंटवार्ता में सक्रियता दिखाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ाने का भाव रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. परिजनों में स्नेह रहेगा. व्यवसायिक उपलब्धि बढ़ेगी. समकक्ष सहयोगी होंगे. शुभकार्यों को बढ़ावा देंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगे.

शुभ अंक : 1 3 और 7

शुभ रंग : स्वर्णिम

आज का उपाय : भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. व्यवस्था बढ़ाएं. सहयोग समता का भाव बढ़ाएं.

आज का पंचांग- 28 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- बैशाख

अमांत- चैत्र

तिथि

चतुर्थी - 08:21 ए एम तक

नक्षत्र

मूल - 04:49 ए एम, अप्रैल 29 तक

योग

शिव - 02:06 ए एम, अप्रैल 29 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 06:12 ए एम

सूर्यास्त- 07:00 पी एम

चन्द्रोदय- 11:13 पी एम

चन्द्रास्त- 11:13 पी एम

अशुभ काल

राहू- 05:24 पी एम से 07:00 पी एम

यम गण्ड- 12:36 पी एम से 02:12 पी एम

गुलिक- 03:48 पी एम से 05:24 पी एम   

दुर्मुहूर्त- 05:18 पी एम से 06:09 पी एम

वर्ज्यम्- 12:35 पी एम से 02:12 पी एम   

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:10 पी एम से 01:02 पी एम   

अमृत काल- 10:19 पी एम से 11:57 पी एम   

ब्रह्म मुहूर्त- 04:42 ए एम से 05:27 ए एम

आज का पंचांग 27 अप्रैल 2024, शनिवार,जानिये आज के पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

राष्ट्रीय मिति वैशाख 07, शक संवत 1946, वैशाख कृष्ण तृतीया, शनिवार, विक्रम संवत 2081। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 15, शव्वाल 17, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 अप्रैल सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।

तृतीया तिथि प्रातः 08 बजकर 19 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ। ज्येष्ठा नक्षत्र अगले दिन तड़के 04 बजकर 28 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ। परिधि योग अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 23 मिनट तक उपरांत शिव योग का आरंभ। विष्टि करण प्रातः 08 बजकर 19 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चन्द्रमा अगले दिन तड़के 04 बजकर 28 मिनट तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

सूर्योदय का समय 27 अप्रैल 2024 : सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 27 अप्रैल 2024 : शाम 6 बजकर 54 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 17 मिनट से 5 बजे तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 31 मिनट से 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 40 तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 53 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट तक। अमृत काल सुबह 7 बजकर 22 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 27 अप्रैल 2024 :

राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल सुबह 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 36 मिनट तक। इसके बाद 6 बजकर 36 मिनट से 7 बजकर 29 मिनट तक। भद्राकाल का समय अगले दिन यानी 28 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 44 मिनट से 4 बजकर 28 मिनट तक

आज का उपाय : ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का 108 बार दो समय जप करें।

आज का राशिफल,27अप्रैल् 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा ?

मेष राशि : किसी भी तरीके की शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित चीजों में रिस्क मत लीजिएगा। वाहन धीरे चलाएं। प्रेम-संतान का साथ है। व्यापार भी सही है। सूर्य को जल देते रहें और लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि : आनंदित जीवन रहेगा। प्रेम-संतान से थोड़ी दूरी रहेगी। जीवनसाथी से बहुत नजदीकी रहेगी। व्यापार आपका बहुत अच्छा चलेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि : सरकारी तंत्र का साथ होगा। व्यापारिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि : विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा। भावुकता पर काबू रखना पड़ेगा। क्रोध इत्यादि प्रेम में तू-तू,मैं-मैं का संकेत है। बच्चों के सेहत पर ध्यान दें। व्यापार आपका मध्यम रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि : गृह-कलह के संकेत हैं। घरेलू सुख बाधित रहेगा। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पहले से सुधर चुका है। प्रेम-संतान भी ठीक है और व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि : पराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक सफलता पाएंगे। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है। प्रेम-संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक है। लाल वस्तु का दान करें।

तुला राशि : जुबान पर नियंत्रण रखें। निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि : ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे। भाग्य साथ देगा। स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

धनु राशि : मन चिंतित रहेगा। अनाब-सनाब खर्च होंगे। प्रेम-संतान का साथ होगा और व्यापार भी अच्छा है। सफेद वस्तु दान करना या शिवजी का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्छा होगा।

मकर राशि : आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन स्वंय रास्ता बनेगा और आएगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम-संतान और व्यापार की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि : व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पिता का साथ होगा। उच्चाधिकारियों का साथ होगा। कोर्ट-कचहरी की स्थिति अच्छी होगी। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अच्छा है। थोड़ा प्रेम और संतान पर ध्यान दीजिएगा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि : भाग्य साथ देगा। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम-संतान अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।