/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी में लोकसभा के दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल lucknow
यूपी में लोकसभा के दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से उप्र की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले चार घंटे के चुनाव में 11 बजे तक पश्चिम उप्र की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कुल 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में अमरोहा सीट पर सबसे अधिक मतदान के साथ आठ सीटों में आगे चल रहा है।

द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा शामिल हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी खुशी है। दूसरे चरण की उक्त सीटों पर 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अमरोहा 28.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा है। वहीं बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं मेरठ 25.67 प्रतिशत, गाजियाबाद 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 24.28 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ 24.42 प्रतिशत और मथुरा 23.07 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है।

यूपी एसटीएफ ने ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मिलकर छह तस्करों को दबोचा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और ठाणे मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वाराणसी और आजमगढ़ में छापेमारी कर अन्तर प्रांतीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को दबोच लिया। तस्करों के पास से भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स (म्याऊं-म्याऊं), 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ 18 लाख रुपये) पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर वर्तमान पता- 1107 रूद्रा अपार्टमेण्ट, निकट जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी, होलापुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी निवासी ललित पाठक पुत्र राकेश चन्द्र पाठक, रूम नं0 01, विनायक निवास चाल नगीना दास पाडा नाला सोपाडा ईस्ट महाराष्ट्र निवासी अनिल जायसवाल पुत्र शिवाश्रय, 205 स्टार ज्वेलर्स श्रीनाथ जी नगर चलावापी गुजरात निवासी निलेश पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय,धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी निवासी विजय पाल पुत्र राम प्रसाद पाल,बिन्दु पटेल पुत्र जोखई पटेल है।

*भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स म्याऊं-म्याऊं एवं 20 किग्रा ड्रग्स बनाने का केमिकल बरामद*

एसटीएफ के अफसरों के अनुसार विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। एसटीएफ की टीम तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम ने एसटीएफ से सम्पर्क कर वांछित ड्रग्स तस्करों के जनपद वाराणसी व इसके आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रहने की सूचना साझा की। टीम ने बताया कि तस्कर वाराणसी से सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर महाराष्ट्र में ले जाकर बेच रहे थे। इस सूचना पर वाराणसी की एसटीएफ इकाई ने 16 मार्च को ठाणे पुलिस के साथ वाराणसी के थाना सिन्धोरा भगवतीपुर (मझवां) में सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो तस्करों को पकड़ा था। इस गिरोह के अन्य सदस्य जनपद आजमगढ़ के बरदह में सुप्रिया मोबाइल सेण्टर के अन्दर सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार करने लगे। एसटीएफ टीम ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर बरदह में बुधवार को छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

*दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया*

चारों से पूछताछ के बाद वाराणसी के थाना बडागांव औसानगंज से गिरोह के दो सदस्यों संदीप तिवारी एवं ललित पाठक को भी दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ड्रग्स के लिए केमिकलों को सही अनुपात में मिलाने का काम संदीप तिवारी, विजय पाल एवं बिन्दू पटेल करते है। संदीप तिवारी ने ही विजय पाल और बिन्दू पटेल को केमिकल मिक्स करने का काम सिखाया था। ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) के सहयोगी अनिल जायसवाल व निलेश पाण्डेय सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये वापी (गुजरात) के केमिकल लैब की दुकानों से अवैध तरीके से कैमिकल प्राप्त कर विजय पटेल व बिन्दू पटेल को ड्रग्स तैयार करने के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसके उपरान्त बरदह आजमगढ़ में सुप्रिया मोबाइल शाप के अन्दर सिंथेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है।

*तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी*

सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार होने के उपरान्त महिला साथी (तस्कर) सेमी उर्फ सविता श्यामलाल सरकार जो सेन्ट्रल मुम्बई में रहती है, वह फ्लाइट से आती है और तैयार ड्रग्स को 08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीदकर ले जाती है। अभी विगत 04 दिन पहले 2.5 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स लेकर गयी है और इसका पैसा मुम्बई में ही अनिल जायसवाल के भाई दिलीप जायसवाल को सेण्ट्रल मुम्बई में कैश में दिया है। सेमी उर्फ सविता ने 05 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये एडवांस पैसे दी है। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार संदीप तिवारी अपने 04 साथियों के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने लगा। अफसरों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों को मुम्बई पुलिस ट्रांजिट रिमाण्ड पर ले जाएगी।
देश में बहुजन-हितैषी 'अच्छी सरकार' के लिए वोट करने के लिए आगे आयें : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पश्चिम की आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हो गया है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान हो रहा है। इसमें खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ‘अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों है।

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ‘अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ‘अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ‘पहले मतदान फिर जलपान’।
गेमिंग व सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से अरबों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़


लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को महादेव पुस्तक एवं अन्य गेमिंग/सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से अरबों रूपये की ठगी करने में व्हाट्सप/टेलीग्राम समूह) में प्रयोग होने वाले कार्पोरेट सिम 32 फर्जी कम्पनियों के नाम से पोर्ट कराकर लगभग 4000 सिमकार्ड दुबई भेजने वाले भारत प्रमुख  सहित दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कार्पोरेट सिम बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


*एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार*

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अभय सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम-सौनालक्षमण, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया भारत प्रमुख, संजीव सिंह पुत्र अनिरूद्व सिंह, निवासी ग्राम जगत माझा, पोस्ट करौता, थाना इकौना, जनपद देवरिया है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, दो पैनकार्ड, दो आधार कार्ड, एक डीएल, एक ग्रांड विटारा कार, 276 विभिन्न कम्पनियों के सिम, एक ब्रेसलेट, एक चेन, कूटरचित दस्तावेज भारी मात्रा में तथा ग्यारह हजार छह सौ बीस रुपये बरामद किया है। एसटीएफ ने इन सभी को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास शहीदपथ के सर्विस लेन थाना विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है।

*इनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान किया गया बरामद*

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से गेमिंग एप के माध्यम से टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो आदि गेम खिलाकर ठगी  करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमां व इकाईयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए  निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में  विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, यूपी के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। एसटीएफ टीम द्वारा निरीक्षक  संजय सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए गुरुवार  को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभय सिंह ने बताया कि मैने वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट पास किया है।

*दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी*

मेरी बुआ का लड़का अभिषेक सिंह दुबई में रहता है। वर्ष 2021 में अभिषेक ने फोन कर बताया कि अपने क्षेत्र से गरीब अनपढ़ लोगों के नाम से सिम खरीदना है महीने की रू 25,000/ सैलरी व रू 500 प्रति सिम मिलेगा, सिम एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करना है। इसके बाद मैं अपने गांव के आसपास के लोगों के नाम सिम पोर्ट कराने का काम शुरू किया, जिसका यूपीसी कोड चेतन जोशी निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ जो दुबई में अभिषेक के साथ काम करता है, भेजता था। मै एक महीने में लगभग 30 से 35 सिम एक्टीवेट कराकर पिंटू उर्फ शुभम सोनी निवासी भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ जो अभिषेक के ही साथ दुबई में काम करता है, के कहने पर दुबई भेजने लगा।  जनवरी 2023 में मेरी सैलरी रू 75,000/ कर दी गई व मुझे कॉर्पोरेट सिम पोर्ट का काम दिया गया। यह पोस्टपेड सिम होती थी इन सिम की केवाईसी के लिए मैने कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी कम्पनी रजिस्टर्ड कराना शुरू कर दिया व चेतन भी कुछ कंपनी के दस्तावेज व फर्जी आधार कार्ड भेजता था इन सिम के एक्टीवेषन पर रू 2000/ प्रति सिम कमीषन मिलने लगा, इन सब कामों का सुपरवीजन पिंटू करता था महीने में 150-200 सिम ऐक्टिवेट कराकर दुबई भेजने लगा। फरवरी 2024 से कार्पोरेट सिम लेने पर कंपनी के साथ-साथ एम्पलाई के नाम का भी वेरिफिकेशन केवाईसी होने लगी जो लिंक के माध्यम से होती है।

*व्हाट्सएप या टेलीग्राम एक्टिवेट करते हैं उनका ग्रुप बनाकर ठगी का काम करते हैं*

एक व्यक्ति के नाम 5 से 6 सिम एक बार में एक्टिव करा लेता हॅू। मैने वर्ष 2021 से अब तक 32 से अधिक फर्जी कंपनियों के नाम से लगभग 4000 कॉर्पोरेट सिम खरीद कर दुबई भिजवाया है, जिनका प्रयोग व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट बनाने के लिए किया गया है।मैंने अब तक गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जयपुर, पुणे, मुंबई, उड़ीसा आदि जगहों से फर्जी तरीके से सिम पोर्ट/एक्टिवेट कराकर खरीदी हैं। इन मोबाइल नंबरों से हम लोग जो व्हाट्सएप या टेलीग्राम एक्टिवेट करते हैं उनका ग्रुप बनाकर ठगी का काम करते हैं । मेरा बैंक एकाउंट साइबर सेल मुंबई ने फ्रीज कराया है। इसके अतिरिक्त मेरे विरुद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। ईडी द्वारा महादेव बुक पर कार्रवाई करने के बाद इस समय रेड्डी अन्ना बुक, फेयर प्ले, लोटस365, मैजिकविन, गोल्डन444, दमन बुक, विनबज्ज व आईपीएलविन365, आदि नाम से हम लोगों द्वारा कई व्हाट्सप/टेलीग्राम एप  चलाये जा रहे हैं।  इन एप की हम लोगों द्वारा फ्रेंचाइजी पूरे देष में दी जाती है जो भी हमारी ब्रांच चलाते है ठगी से आये रूपये में से 80 प्रतिषत सौरभ चंद्राकर व पिंटू जो महादेव बुक एप के प्रमोटर है, के द्वारा संचालित भारतीय खातों में ट्रांसफर करते है। महादेव बुक एप के माध्यम से किये गये घोटाले की जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है। हमारी उपरोक्त कम्पनियों में काम करने के लिए लगभग 10000-12000 कर्मचारी भारत से दुबई गए हुए हैं जो गेमिंग एप के बैंक एकाउंट, व्हाट्सएप/टेलीग्राम एकाउंट व अन्य सर्विस देखते हैं।


*विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा*

इस समय आईपीएल चल रहा है जिसमें प्रतिदिन भारत से लाखों लोग, हम लोगों द्वारा बनाये गये टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का अवैध सट्टा लगाते है। उपरोक्त कम्पनियों का सोशल मीडिया पर प्रमोशन विभिन्न मार्केटिंग कम्पनियों के द्वारा किया जाता है। हमारी कम्पनी में ठगी के लिए सैकड़ों की संख्या में बैंक खाते किराये पर  लिए जाते हैं व कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से खोले जाते है जिनमें ठगी का रूपया आता है। संजीव कुमार उपरोक्त द्वारा अभय द्वारा बतायी गयी बातों का समर्थन करते हुए बताया गया कि मैने भी अपने नाम से अभय के कहने पर कम्पनी बनायी है। जिसके माध्यम से भी सैकड़ों सिम पोर्ट कराकर दुबई भेजे गये हैं। अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना विभूतिखण्ड कमिश्नरेट लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए अधिक से अधिक करें वोट : सपा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है।चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने जनता से समर्थन मांगते हुए ‘पहले मतदान-फ़िर जलपान’ करने को कहा है। सपा ने अपील की है कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर कहा कि ‘पहले मतदान-फ़िर जलपान’। अपनी पोस्ट में सपा ने लिखा कि आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण है।सभी मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के हक और सम्मान के लिए, देश व प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान करें: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदाताओं से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान की अपील की है। उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मेरा भारत, मेरा परिवार, जनता ने दिया ढेर सारा प्यार।अबकी बार 400 पार,फिर आएगी मोदी सरकार।

आगे वह लिखते हैं कि आप अपने गाँव, क्षेत्र, जनपद के सर्वांगीण विकास व समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। मतदान करना आपका अधिकार भी व कर्तव्य भी।
सुरक्षित व विकसित भारत के लिए करें मतदान : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि कि सुरक्षित व विकसित भारत के लिए मतदान करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने देश के सम्मान की जिम्मेदारी निभाने के लिए मतदान की अपील की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान।’

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने लिखा, पहले मतदान, फिर जलपान मौका है मतदान का देश के सम्मान का जिम्मेदारी निभाने का भारत को विकसित बनाने का। इसके साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने के लिए अपील करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को सुबह बूथ पर जाकर सुरक्षित भारत के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान से पूर्व भारत के भविष्य पर विचार करना चाहिए, जिससे देश फिर से सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में अग्रणी हो सके।
पक्ष के लोग सत्ता से कोसों दूर : योगी आदित्यनाथ


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि विपक्ष के लोग सत्ता से कोसों दूर हैं। मोदी के कामों को जनता का आशीर्वाद है और विकास कार्यों पर लोग वोट कर रहे हैं। 04 जून को प्रचण्ड बहुमत से परिणाम आयेंगे।


योगी ने मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश ने नया करके दिखाया है। भारत में नक्सलवाद पूरी तरह समाप्ति की ओर है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई सरकार पहले से ही कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र खतरनाक संकेत है। कर्नाटक में मुस्लिमों को जबरन आरक्षण दिया गया। देश का विभाजन जिन कारणों से हुआ। कांग्रेस पार्टी पर्सनल लाॅ को फिर से लागू करने की बात कर रही है। वह विरासत टैक्स की भी बात कर रही है। जनता की संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है। महिलाओं का जेवर कांग्रेस वाले ले लेंगे।
लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान, सबसे अधिक अमरोहा तो सबसे कम मथुरा में
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हुआ । अभी तक सबसे अधिक मतदान अमरोहा और सबसे कम मतदान मथुरा में हुआ है।  गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कैला भट्ठा में चूड़ी मार्केट में बने बूथ पर कड़ी सुरक्षा है। अभी तक बूथ पर 55 वोट पड़े हैं। जी डी गोयंका स्कूल में बनाए गए बूथ पर बुजुर्ग महिला राजकली ने मतदान किया। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने लोनी इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। भोपुरा के कंपोजिट विद्यालय में मतदान के दौरान डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नौगावां सादात में बूथ संख्या 15 पर उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस धमका रही है। इस बारे में पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उधर, इसे रिट्वीट करते हुए डीएम अमरोहा ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चल रही है। सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी लेने पर इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। सभी लोग उत्साह और उमंग के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं ।
बागपत में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम हुई खराब, पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी कतार
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।गाजियाबाद के अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र खाली पड़ा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद मतदान केंद्र पर लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है। गाजियाबाद के लोनी के सरस्वती इंटर कॉलेज में मतदान करने के लिए मतदाता सुबह से ही लाइन में लग गए। 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गाजियाबाद के इंग्राहम में मतदान किया। इंग्राहम में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने भी वोट डाला। इंग्राहम इंटर कालेज में सबसे पहला के के अग्रवाल ने वोट किया। एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने अपनी पत्नी मधुरिमा और पुत्री वंशिका के साथ मेरठ रोड स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया। वंशिका ने पहली बार अपना वोट डाला। बागपत के सिसाना गांव में बूथ संख्या 275 पर ईवीएम खराब हो गई। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। उधर, अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर करीब 20 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ठीक कराई।