एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर गाडी में बैठने हीं जा रहे थे कि चालक ने गाडी आगे बढ़ा दी,बाल बाल बचे अधिकारी
धनबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर बुधवार की दोपहर एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा पुलिस ऑफिस में पुलिस अफसरों से बातचीत के बाद सर्किट हाउस जाने के दौरान उनकी कार के चालक ने उनके बैठने से पहले ही गाड़ी भगा दी।
एडीजी सजग थे और वे संभल गए। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद एडीजी के चालक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें चालक की लापरवाही साफतौर पर देखी जा सकती है।
एडीजी बुधवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई पट्टी पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के साथ देर शाम तक विशेष बैठक के बाद एडीजी रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचे।
सर्किट हाउस में देर रात तक एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी डटे रहे। एडीजी लगातार एसएसपी से चुनाव संबंधी तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते रहे।
धनबाद में छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होना है। छठे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी की जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख छह मई रखी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ पुलिस की जिम्मेवारियां बढ़ जाएंगी। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में धनबाद लोकसभा के लिए तथा दो विधानसभा में गिरिडीह लोकसभा के लिए मतदान होना है। पुलिस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियां की हैं। एडीजी ने तैयारियों की बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने कई निर्देश भी दिए।
Apr 25 2024, 21:25