अबुआ आवास योजना के बाद अब झारखंड सरकार करेगी मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत
झारखंड डेस्क
रांची। मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के बाद अब मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात करने जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए डीपीआर तैयार कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. चुनाव आचार संहिता के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है।
सीएम आदर्श ग्राम योजना से ग्रामीण क्षेत्रों कृषि आधारित कार्य, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, सामुदायिक भवन सहित रोजगारपरक योजनाएं लेने को कहा गया है.
चुनाव की वजह से अभी आचार संहिता लगा हुआ है, ऐसे में इस पर काम रूका हुआ, लेकिन अधिकारियों को कहा गया कि आवश्यकताओं का अध्ययन करते हुए योजना तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये, ताकि जून- जुलाई में इसकी स्वीकृति दी जायेगी.
मिलेगी ये सुविधा
इस योजना के तहत गांवों को कई विकास योजनाएं प्रदान की जाएंगी।
इस योजना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारत निर्माण, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस आदि योजनाएं की सुविधा मिलेगी।
इन कार्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए, गांवों में 50% से अधिक अनुसूचित जाति के निवासी होने चाहिए।
इस योजना में आत्मनिर्भर आदर्श ग्राम बनाने का चयन किया गया है। यह प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने से होगा।
यह योजना बेहतर आजीविका के लिए आवश्यक क्षमता प्रदान करती है।
Apr 25 2024, 10:37