/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बहन की शादी के मंडप में भाई को पीटकर मार डाला,पुलिस ने मृतक की पत्नी और साले समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया lucknow
बहन की शादी के मंडप में भाई को पीटकर मार डाला,पुलिस ने मृतक की पत्नी और साले समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया

लखनऊ । बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बहन की शादी में सहयोग करने से नाराज पत्नी ने मायके से अपने भाई को बुला लिया। शादी के लिए मंडप बनाया जा रहा था और इसी दौरान युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और साले समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। शादी की खुशियों की जगह परिवार में मातम फैला तो गांव में सनसनी का माहौल है।

बहन की 26 अप्रैल को होना है विवाह

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सहरी मजरे झरसावा गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र (35) की बहन पूजा का 26 अप्रैल को विवाह होना है। शादी की तैयारियों में चंद्र प्रकाश भी लगा हुआ था। वह अपनी बहन को एलईडी टीवी व सोने की अंगूठी देना चाह रहा था। पुलिस के अनुसार इस बात को लेकर उसकी पत्नी छवि मिश्रा विरोध कर रही थी। सोमवार की शाम पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। मंगलवार को पति पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। जिस पर महिला ने कदराबाद थाना रामनगर स्थित अपने मायके से चार पांच लोगों को बुला लिया।

मौत की खबर गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

मंगलवार शाम शादी के लिए मंडप रखा जा रहा था। इसी दौरान पत्नी के मायके से आए लोगों ने चंद्र प्रकाश को लाठी डंडों से पीट डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में चंद्रप्रकाश को लेकर सीएचसी घूंघटेर गई। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचे युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची कोहराम मच गया।

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो, लगे जय श्रीराम के जयकारे

लखनऊ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। चुनावी समीकरणों को धार देने के लिए 25 दिन के अंदर मुख्यमंत्री योगी का यह मेरठ का पांचवां दौरा है। रोड शो में मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए।

मेरठ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल को चुनाव जिताने के लिए भाजपा के तमाम दिग्गज लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेरठ के चुनावी दौरे कर रहे हैं। 25 दिन के भीतर मुख्यमंत्री का मंगलवार को मेरठ का पांचवां चुनावी दौरा रहा है। मुख्यमंत्री का रोड शो पुरानी दिल्ली चुंगी से शुरू हुआ और शारदा रोड से होकर दिल्ली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार होते हुए लाला का बाजार चौक पर समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने पुष्पवर्षा करके मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए।

कार्यकर्ता ऊंचे सुर में योगी-योगी के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री ने उत्साहित लोगों का अभिवादन किया। घरों और दुकानों की छतों, सड़क के दोनों और दरवाजों पर लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मुख्यमंत्री योगी का अभिवादन किया। रोड शो के साथ चल रहे बैंड, डीजे सिस्टम पर देशभक्ति गीतों के साथ ही बज रही रामधुन ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया। कार्यकतार्ओं ने कहा कि पूरे देश ने अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया है। देश के कोने-कोने में मोदी की गारंटी ही चलेगी। नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे।

इस अवसर पर सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विजयपाल तोमर, कांता कर्दम, राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कमलदत्त शर्मा, सरोजिनी अग्रवाल, राखी त्यागी, गजेंद्र शर्मा, संगीता पंडित, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का मेरठ में ऐलान वेस्ट यूपी को बनाएंगे अलग राज्य
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जनपद में चुनावी जनसभा में बसपा सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के हवा-हवाई घोषणा पत्रों के झांसे में ना आकर बसपा को चुनाव जिताएं। इससे सर्व समाज का भला होगा।


मायावती ने मंगलवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी के समर्थन में हापुड़ रोड स्थित अलीपुर गांव में जनसभा की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हवा-हवाई घोषणा पत्रों जारी करने वाली पार्टियों को केंद्र की सत्ता में आने से रोकना है। विरोधी दलों की कथनी और करनी में अंतर रहा है। ऐसे में लोगों को प्रदेश और देश के हित में भाजपा, कांग्रेस, सपा को वोट ना देकर बसपा को देना है। इससे ही सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का नारा साकार होगा। तभी देश की सारी समस्याओं को हल किया जा सकेगा।

मायावती ने कहा कि लखनऊ में बेंच की तर्ज पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में ही बननी चाहिए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग से प्रदेश बनाया जाए। बसपा सरकार ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाएगी।बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी किसी से गठबंधन करके नहीं, बल्कि अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। टिकट बंटवारे के मामले में भी सर्व समाज के लोगों को उचित भागीदारी दी है।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अधिकतर सत्ता कांग्रेस के पास रही है। कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा है। कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों की भी ऐसी ही स्थिति रही है।

भाजपा की पूंजीवादी, सांप्रदायिक, जातिवादी, द्वेषपूर्ण नीतियों, कथनी-करनी में अंतर है। अगर यह चुनाव निष्पक्ष और साफ-सुथरा होता है तथा ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा सत्ता में नहीं आने वाली।इस चुनाव में भाजपा की कोई भी पुरानी व नई नाटकबाजी, जुमलेबाजी, गारंटी आदि काम में नहीं आएगी। भाजपा ने गरीब, कमजोर, मध्यम वर्ग और मेहनतकश लोगों को अच्छे दिन दिखाने के वायदे किए है। वह वायदे भी पूरे नहीं किए हैं।मायावती ने कहा कि इसके स्थान पर भाजपा सरकार का ज्यादा समय और ताकत चहेते पूंजीपतियों, धन्ना सेठों को मालामाल करने और छूट देने व बचाने में ही बीता है। इन पूंजीपतियों के सहयोग से ही भाजपा अपना संगठन चलाती है। कांग्रेस की तरह ही भाजपा में भी केंद्र की जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण हो गया है। भाजपा सरकार में किसान पूरी तरह से परेशान है। बसपा सरकार में किसानों का पूरा ध्यान रखा गया था। किसानों को फसलों का उचित दाम दिया गया। गन्ने का अधिक दाम दिया गया। कांग्रेस और भाजपा सरकार में दलित, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आर्थिक उत्थान नहीं हुआ। आरक्षण का अधूरा कोटा भी नहीं भरा गया है। एससी-एसटी लोगों को प्रमोशन में आरक्षण भी प्रभावहीन बना दिया गया है।

मायावती ने कहा कि यूपी की सपा सरकार ने भी पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया था। सपा नहीं चाहती है कि एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ मिले। ऐसी पार्टी को वोट देकर अपना वोट खराब मत करो। जब बसपा ने संसद में यह मामला उठाया तो सपा ने उस बिल को ही फाड़ दिया था। ऐसी पार्टी दलितों और शोषितों का भला नहीं कर सकती। दलित संत-महात्माओं के नाम पर रखे गए जिले, विश्वविद्यालयों आदि के नाम बदल दिए थे। अधिकतर सरकारी कार्य निजी क्षेत्र के जरिए कराए जा रहे हैं। यह काम धन्नासेठों को दिए जाने से एससी-एसटी वर्ग के लोगों को आरक्षण का बहुत कम लाभ मिल पा रहा है। अल्पसंख्यकों का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे लोगों की हालत बहुत खराब और दयनीय है। इसका खुलासा सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में किया गया है।

कई राज्यों में भाजपा की सरकारों में अल्पसंख्यकों का विकास और उत्थान होना बंद हो गया है। हिन्दुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है। अगड़े समाज के गरीबों की हालत भी अच्छी नहीं है। गलत कृषि नीतियों के कारण किसान परेशान है। गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी भी परेशान है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, पूर्व सांसद मुनकाद अली, ओमप्रकाश पाल, सुनील त्यागी, देवेश त्यागी, आसाराम त्यागी आदि उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव :239.20 लाख रुपये के मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लखनऊ। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 22 अप्रैल को 239.20 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त किया है। इसमें 154.97 लाख रुपये नकद धनराशि, 56.43 लाख रुपये कीमत की 21047.32 लीटर शराब, 27.80 लाख रुपये कीमत की 297572 ग्राम ड्रग जब्त की गयी।



प्रमुख जब्ती में जनपद हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23.09 लाख रुपये नकद, जनपद झांसी की झांसी नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.85 लाख रुपये नकद तथा जनपद कानपुर नगर की आर्य नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71 लाख रुपये नकद धनराशि पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद बिजनौर की चांदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22.32 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 279000 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 22 अप्रैल तक कुल 31898.16 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किए गये। इसमें 3123.56 लाख रुपये नकद धनराशि, 4279.08 लाख रुपये कीमत की शराब, 21177.55 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.38 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई।
आतंकियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें सम्मानित करती थी सपा : सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कहीं जोर से पटाखे की आवाज़ आती है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है, यही होता है भय बिन होय न प्रीत। यही होता है सशक्त नेतृत्व, कांग्रेस के समय ये लोग आंखों में चश्मा लगा कर चुप्पी साधकर बैठ जाते थे।

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो इससे भी ज्यादा बेशर्मी की, जिन लोगों ने रामजन्मभूमि और काशी संकटमोचन मंदिर पर आतंकी हमले किये थे, उनके मुकदमे वापस ले कर उन्हें सम्मानित कर रहे थे। ये लोग किस मुंह से सुरक्षा की बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि अमरोहा से दिल्ली की दूरी 165 किमी है। यह दूरी तय करने में आज़ादी के बाद से 2014 तक 5-6 घण्टे लगते थे। आज मोदी के नेतृत्व में यहां हाईवेज़ बनवाकर मात्र दो घण्टे दूरी कर दी गयी है। अब तो अमरोहा को हम गंगा एक्सप्रेस वे से भी जोड़ रहे हैं। अब लखनऊ जाना होगा तो चार घण्टे में पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा के दौर में देश के संसाधनों पर लूट का अधिकार एक ही परिवार को प्राप्त था, चाहे दिल्ली हो या सैफई। उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यही कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। अगर ऐसा है तो पाल, सैनी और लोग कहां जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि ये शरीयत कानून लागू करेंगे। पीएम मोदी ने तीन तलाक हटा दिया तो ये लोग कहते हैं कि ये फिर से शरीयत कानून लागू करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने अमरोहा की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
यूपी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देगी भाजपा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए कम मतदान ने सत्तापक्ष व विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले समय प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी ऐसे में अगर वोटर निकालने को लेकर रणनीति नहीं बनाई गयी तो इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए मतदान प्रतिशत घटने से चिंतित भाजपा ने बूथस्तर पर खास रणनीति बनाई है।
चुनाव से पहले बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रमुखों के साथ होने वाली बैठकों में अधिक से अधिक मतदान कराने के विषय पर चर्चा हो रही है। पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटियों के सदस्यों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह एक —एक वोटर से संपर्क करेंं।

मतदान के दिन इसका भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाये। बुजुर्गों को बूथ तक पहुंचाने का काम भी भाजपा के कार्यकर्ता करेंगें पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक वोटर से संपर्क करेंगे। मतदान से पहले दो से तीन बार मतदाताओं से संपर्क करने की रणनीति भाजपा ने बनाई है। वहीं बाहर रहने वाले वोटर्स को घर बुलाने का प्रयास भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 370 वोट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगे हैं।
यूपी दूसरे चरण की वो सीटें जहां कभी सपा-बसपा और कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला, जानिये

लखनऊ। 18वीं लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण में उप्र की आठ संसदीय सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में पांच सीटें ऐसी हैं जहां अब तक समाजवादी पार्टी  और बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुला है। दो सीटें ऐसी भी हैं जहां कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है।मेरठ सीट पर सपा पार्टी का अब तक खाता नहीं खुला है। बसपा इस सीट पर 2004 में जीती थी। उसके बाद बसपा को जीत नसीब नहीं हुई। कांग्रेस इस सीट पर अंतिम बार 1999 के आम चुनाव में जीती थी। भाजपा इस सीट पर कुल पांच बार जीत चुकी है। 2009 से लगातार इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। 2024 के चुनाव में भाजपा चौथी बार की जीत की तैयारी में है।

बागपत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है। जाटलैण्ड की अहम सीट बागपत पर अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। इस सीट पर अब तक सपा और बसपा का खाता नहीं खुला है। इस सीट के संसदीय इतिहास में 1971 और 1996 के चुनाव में कांग्रेस दो बार यहां जीत दर्ज करा चुकी है। इस सीट को चौधरी परिवार का गढ़ माना जाता है।2009 में नई बनी गाजियाबाद सीट पर सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। 2009, 2014 और 2019 के आम चुनाव में ये सीट भाजपा की झोली में गई। पिछले चुनाव में सपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। भाजपा के विजय कुमार सिंह ने 5 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से सपा प्रत्याशी को हराया था।

इसी तरह 2009 में अस्तित्व में आई गौतमबुद्ध नगर सीट पर पहली बार बसपा ने जीत दर्ज की। इस सीट पर सपा और कांग्रेस का खाता अब तक नहीं खुला है। 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने यहां शानदार जीत हासिल की। पिछले चुनाव में बसपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी।भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा संसदीय सीट पर 17 आम चुनाव हो चुके हैं। लेकिन इस सीट पर अब तक सपा और बसपा का खाता नहीं खुला है। दोनों दल यहां अपना खाता खोलने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। भाजपा ने ये सीट अब तक 6 बार जीती है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को 2009 में यहां जीत नसीब हुई थी। कांग्रेस आखिरी बार 2004 में यहां जीती थी। पिछले दो चुनाव से इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी मतों के बड़े अंतर से जीत रही है। इस बार भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं।

बुलंदशहर सुरक्षित सीट होने के बावजूद इस सीट पर बसपा का अब तक खाता नहीं खुला है। इस सीट पर 1991 से 2004 तक लगातार भाजपा का कब्जा रहा। 2009 में सपा ने यहां जीत दर्ज की। 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने जीत के साथ वापसी की। तब से ये सीट भाजपा के कब्जे में है। भाजपा इस सीट को अब तक 7 बार जीत कर रिकार्ड बना चुकी है। कांग्रेस यहां 40 साल पहले आखिरी बार 1984 के आम चुनाव में जीती थी।

ऐसा लगता है मानो तालानगरी अलीगढ़ में सपा की किस्मत को ही ताला लगा हुआ है। इस सीट पर सपा अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। 1991 से लगातार चार चुनाव में भाजपा ने यहां जीत का झंडा गाड़ा। 2004 के आम चुनाव में भाजपा की जीत का सिलसिला कांग्रेस ने जीत के साथ तोड़ा। 2009 में बसपा को यहां सफलता मिली। 2014 में भाजपा ने जीत के साथ शानदार वापसी की, तब से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। कांग्रेस आखिरी बार 1984 के आम चुनाव में यहां से जीती थी।
चित्रकूट में सिपाही ने सरकारी रायफल से गोली मार जान दी, पत्नी ने भी की आत्महत्या

लखनऊ । देवकली निवासी मयंक कुमार पटेल जीआरपी झांसी में कांस्टेबल पद पर तैनात था। ‌प्रथम चरण के मतदान में उनकी ड्यूटी बिजनौर में लगी थी। वहां से वह सरकारी रायफल लेकर रविवार को अपने गांव आ गया। ‌ सोमवार को सारा दिन अपने परिवार के साथ रहा।


रात में एक बजे पिता को बताया कि पत्नी कुसुम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को सूचना दी जाती उसके पहले मयंक ने परिवार वालों से कहा कि वह चुनाव ड्यूटी में है इसलिए जा रहा है। सरकारी रायफल लेकर घर से 100 मीटर दूर गोली मार ली।
एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा ट्रक में घुसी बस, चार की मौत, 18 घायल
लखनऊ । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय निजी बस डिवाइडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।


*40 सवारियां लेकर दिल्ली निजी बस जा रही थी*


मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गोरखपुर से 40 सवारियां लेकर दिल्ली निजी बस जा रही थी। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव के पास 208 किलोमीटर पर अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार बस डिवाडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला।

*मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई*

इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 18 घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर लोकसभा चुनाव : योगी
लखनऊ । यूपी के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल के बाद जनता जनार्दन का जिस प्रकार आशीर्वाद मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि पहले चरण की यूपी की सभी आठ सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है।

विपक्ष का खाता नहीं खुलेगा। हम सबके लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर 2024 का लोकसभा चुनाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ के लिए सबकुछ किया। राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय दिया है। कॉरिडोर दिया है। पांच सौ सालों के बाद आप सब ने अयोध्या में भगवान राम का सूर्य तिलक होते देखा है। अलीगढ़ की जनता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ मतदान करेगी।