सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से सम्बन्धित बैठक संपन्न
सरायकेला-खरसावां: लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज समाहरणालय स्थित सभागार में निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा जानकारी दी गई कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसरण में जिला स्तरीय सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रचार-प्रसार के क्रम में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावित विज्ञापनों की जांच एवं प्रमाणन, पेड न्यूज़ से संबंधित मामलों/शिकायतों की जांच है।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बिंदुवार चर्चा करते हुए वर्तमान लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में समिति के सदस्यों की संज्ञान में आने वाले या विभिन्न माध्यमों से उनके संगठन में ले गए पेड न्यूज़/भ्रामक/न्यूज़ गलत खबरों से संबंधित मामलों को समिति के समक्ष विमर्श हेतु रखने की बात कही, साथ ही प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया की घटा पूर्वक प्रातः कर पेड न्यूज़/गलत खबरों को समिति के समक्ष लाने के निर्देश दिए।
साथ ही पेड न्यूज़ घोषित किए गए मामलों में वास्तविक अनुमानित व्यय को निर्वाचन अभ्यर्थी के निर्वाचन में जोड़ने हेतु निर्वाचित पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त RP एक्ट 1951 की धारा 127A के आलोक में निर्वाचन अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार से जुड़े पंपलेट पोस्टर एंड विल आदि पर मुद्रक एवं प्रशासन का नाम अंकित है या नहीं इसकी पड़ताल करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार नें कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक को सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़ चकर हिस्सा लेना चाहिए। आपके स्तर से भी चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Apr 23 2024, 19:21