/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अनूठे वृक्षों से लोगों की पहचान Prayagraj
अनूठे वृक्षों से लोगों की पहचान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। जनपद स्थित इंडियन बायोडायवर्सिटी कन्जर्वेशन सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क(कंपनी बाग) में एक नेचर वॉक का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के पेड़ पौधों की जान पहचान, पक्षियों की पहचान।

पेड़ों को गले लगाने का अभियान और साथ ही बीज बैंक के लिए बीज एकत्र करने का कार्यक्रम रखा गया। इसमें जानकर विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों के सानिध्य में नागरिकों को प्रकृति को करीब से जानने का अवसर मिला। सभी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने, उसके पुनः उपयोग, पुर्नचक्रण का प्रण भी लिया।

इस मौके पर संस्था से जुड़ी हुई शुआट्स की प्रोफेसर डॉ बिपाशा डेविड जी ने प्रतिभागियों को पृथ्वी दिवस की महत्वा समझाई और प्लास्टिक के नुकसान और उसके कम इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने डॉक्टर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डॉ अर्पित बंसल भी मौजूद रहे जिन्होंने पक्षियों और प्रकृति संरक्षण को लेकर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन किया। वही संस्था के जिला संयोजक राहुल त्रिपाठी ने पार्क के अनूठे वृक्षों से लोगों की पहचान करवाई। कार्यक्रम संयोजक आनंद सिंह जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही इस मौके पर रजनी जी, ब्रिगेडियर हुडा, संचारी इलाहाबाद से अनु अग्रवाल जी मौजूद रही और प्रकृति संरक्षण को लेकर सभी को प्रोत्साहित किया।

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज lविद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा में बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया।

 खास बात यह रही कि विद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 100 में से 100% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , समस्त सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला पहनाकर एवं मिठाईयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की l

   

विद्यालय के संगीताचार्य ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 317 छात्र-छात्राओं ने एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 278 छात्र-छात्राओं सहित 595 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 80% से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 75% से ऊपर अंक अर्जित किया l

   हाई स्कूल मैं विद्यालय के टॉप टेन छात्र-छात्राओं में श्रेया यादव 95.83% श्रेया यादव 95.5% खुशी पांडे 95.33% रिचा सिंह 95.6% भूमिका सिंह एवं अवंतिका सिंह ने 94.83% सौम्या शुक्ला 93.66% आदित्य मौर्य 92.56% अविरल खरे 92% कपिल श्रीवास्तव 91.66% एवं कुमारी काजल 91.33% तथा इंटरमीडिएट में स्नेहा सिंह ने 90.6% ओम मिश्रा एवं अमीषा गौर 90.4% लाल बाबू , सुहानी यादव एवं अर्पित यादव ने 89.6% दिव्यांशु हलधर शुक्ला 89.4% स्नेहा सिंह 89% प्रज्ञान तिवारी 88.6% खुशी सिंह एवं श्रुति तिवारी 88% विवेक कुमार 87.8% कंगना राजपूत 86.8% एवं शुभ यादव नोट 86% अंक प्राप्त किया l

बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग, अफरातफरी

प्रयागराज ।सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल आफिस के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने बीएसएनएल के प्रथम व तृतीय तल को आग ने चपेट में ले लिया।

इससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से प्रथम व तृतीय तल पर रखीं कुछ फाइलों व फर्नीचर आदि जले हैं। इसमें क्या-क्या जला है? अभी उसका पूरी तरह से आंकलन नहीं हो पाया है।

कैंब्रिज हाई स्कूल और कॉलेज की छात्रा अंशिका द्विवेदी का प्रदेश में नौवां स्थान,लोगों मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़। कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ के दसवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी ने 97% एवं 582/600 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम किया रोशन। लोगों ने मिठाई खिलाकर दी सुभकामनाएँ।

प्रदेश में नौवां स्थान एवं जिले में चौथी रैंक प्राप्त कर कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ की दशवीं की छात्रा अंशिका द्विवेदी के पिता आशुतोष द्विवेदी किसानी कर परिवार चलाते हैं एवं माता उर्मिला द्विवेदी गृहणी हैं।बेटी अंशिका की सफलता से माता पिता खुश हैं बेटी को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा अंशिका द्विवेदी आगे चलकर डॉक्टर बनकर छेत्र की सेवा करना चाहती है एवं और बेहतर करने का मेरा लक्ष्य है। छात्रा ने बताया कि मैं सुबह दो एवं शाम छः घण्टे पढ़ाई करती थी। गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई किया कोचिंग नहीं जाती थी।

इस अवसर पर भाजपा सांसद पद के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज और एन.एस.के. इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने अन्य सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,नगर पंचायत शंकरगढ़ अध्यक्षा पार्वती कोटर्या,विद्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, शिक्षक मनी शंकर दूबे, पंकज मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश देश पांडेय, उत्तम सिंह, अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्र, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, स्मिता राव, चक्रधर , विपिन केसरवानी, दिनेश सोनी, रमाशंकर, सुजीत केसरवानी, पंकज गुप्ता सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

श्री कोचिंग से एक छात्रा ने टाप 10 प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी। नैनी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल परिणाम की प्रदेश सूची में छात्रा प्रियंका गौड़ ने परीक्षा में विजय प्राप्त किया है 8 वीं रैंक पाकर प्रयागराज में अपना नाम दर्ज किया है।

श्री कोचिंग से एक मेधावी छात्रा प्रियंका गौड़ ने 96.33% से 10 वीं की परीक्षा में विजय प्राप्त की और टाप 10 की प्रयागराज की सूची में अपना नाम दर्ज कराया इस मेधावी छात्रा के कोचिंग के निदेशक श्रारिका तिवारी एवं अमन सर के प्रयासों से भविष्य को निखारने की छात्रा को प्रेरणा मिली और कोचिंग में बुके देकर सम्मानित किया गया।

वहीं नैनी बाजार श्री कोचिंग की निदेशक श्रारिका तिवारी ने बताया कि छात्र पढ़ने में बहुत तेज है छात्र आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों का सेवा करना चाहती है।

छोटा राजन गैंग के सदस्य बच्चा पासी पर अब पुलिस का शिकंजा, 5 लाख की मांगी थी रंगदारी,रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद गैंग पर शिकंजा कसने के बाद अब बाकी गैंग संचालकों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब तक राजनीतिक सहारा लेकर बचता रहे छोटा राजन गैंग का सदस्य नेहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी पर पुलिस ने रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज की है। धूमनगंज थाने में बच्चा पासी सहित चार लोगों पर रंगदारी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि बच्चा पासी और उसके गैंग के लोगों ने मकान बनवाने से पहले पांच लाख रुपये जमा करने को कहा था। उसने 50 हजार दिया भी, लेकिन रंगदारी का बाकी पैसा लेने के लिए उसे डराया-धमकाया जा रहा है। बच्चा पासी दो बार पार्षद रह चुका है। इस बार इसकी बहन पार्षद चुनी गई है।

जानें गैंग में कितने लोग करते हैं काम

नेहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी के गैंग में 15 से अधिक लोग काम करते हैं।पुलिस ने कई साल पहले बच्चा पासी गैंग को रजिस्टर्ड किया था।

पुलिस की फाइल ने नेहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी का गैंग D संख्या- 46 में रजिस्टर्ड है।बच्चा पासी के ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे प्रयागराज के अलग-अलग थानों में दर्ज है और पुलिस ने इसे कई साल पहले माफिया के तौर पर चिन्हित किया था।

कानून से बचने के लिए बच्चा पासी पहले मायावती की पार्टी से जुड़ा और पार्षद बना। फिर सत्ता में रही अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के संपर्क में रहा, इससे उसको फायदा भी मिला।

काला घोड़ा शूटआउट में आया नाम

धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पुरवा में रहने वाला नेहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी छोटा राजन गैंग का भी सदस्य रह चुका है।छोटा राजन गैंग में बच्चा पासी की एंट्री मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी के भाई यूपी के गैंगस्टर खान मुबारक ने करवाई थी। छोटा राजन गैंग से जुड़ने के बाद मुंबई में काला घोड़ा शूटआउट हुआ था, जिसमें बच्चा पासी का भी नाम आया था।

बरहाल कोर्ट ने बच्चा पासी को केस से बरी कर दिया था। इसके अलावा प्रयागराज के कचहरी के सामने डाकघर में डकैती हुई थी, जिसमें दो गार्ड की हत्या की गई थी। उसमें भी बच्चा पासी और उसके करीबी गैंगस्टर राजेश यादव का नाम आया था और दोनों इस केस में जेल भी गए थे।

आलीशान घर को किया गया ध्वस्त

पूर्व की सरकारों ने बच्चा पासी पर ज्यादा शिकंजा नहीं कस पाया था,लेकिन योगी सरकार के आने के बाद ऑपरेशन माफिया की जद में बच्चा पासी का भी गैंग आया और पुलिस ने इसके गैंग पर शिकंजा कसना शुरू किया। इसी तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था और इसके मुकदमे की फाइल फिर से खोल दी, लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए बच्चा पासी ने भाजपा के कुछ विधायकों से संपर्क कर लिया और उनसे नजदीकियां बढ़ा ली।बरहाल प्रयागराज में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद बच्चा पासी के बुरे दिन फिर से शुरू हो गए।

22 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाले स्वीप कार्यक्रम

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

1-मुख्यतः श्रम विभाग के द्वारा फैक्ट्री मजदूरों के मध्य सुबह 10:30 बजे शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल, नैनी प्रयागराज बैद्यनाथ के पास जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज की स्वीप टीम के सहयोग से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

2-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अनवारूल उलूम निस्वा मऊआइमा, एवं जामिया अरबिया तालीमुल इस्लाम कोहना, फूलपुर में शिक्षकों की टोली बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना प्रातः 9:00 बजे से।

3-कृषि विभाग के द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार भगवतपुर में मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम

4-स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम के साथ-साथ ओपीडी पर्चियों पर "आपका मतदान लोकतंत्र की जान, आपका मतदान प्रयागराज की शान" की मोहर लगवाना एवं बैनर व होर्डिंग लगवाना।

5-बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ।

6-जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के द्वारा कौंधियारा ,प्रतापपुर एवं हंडिया ब्लॉक में मतदाता गोष्ठी एवं शपथग्रहण।

7-जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा प्रतापपुर ब्लॉक के उचित दर विक्रेताओं के द्वारा ब्लॉक पर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जागरूकता का कार्यक्रम

8-बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा कौड़िहार ब्लाक के मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में प्रातः 11:00 से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन घायल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है ।

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।

बताया जाता है कि अंकित पुत्र वासुदेव निवासी बकोड़ा कनैली थाना सराय अकिल अपने साथी नरेश पुत्र छंगू लाल निवासी बकोड़ा कनैली थाना सराय अकिल वा दिनेश पुत्र कल्लू निवासी पावन के साथ बाइक से वापस गांव जा रहे थे जैसे ही बंथरी गांव के कुछ पहले बाइक सवार पहुंचे तेज रफ्तार किसी वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया है।

जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और लहू लुहान हो गए हैं चीखपुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है हादसे की जानकारी घायल के परिवार के लोगों को पुलिस ने दे दी है परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए है ।

थाना कोरांव पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रा रमित शाम के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए ज्ञेवाभिय के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारतीया के कुशल नेतृत्व में थाना कोरांव पुलिस द्वारा न्यायालय जे0एम0 2 इलाहाबाद के वाद संख्या 1208/18 धारा-12 घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित वारण्टी अभियुक्त मंगला प्रसाद पुत्र शंकर लाल निवासी वार्ड नं0 5 मालवीय नगर कस्बा कोरांव प्रयागराज को 21.04.2024 को एसबीआई बैंक के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-

मंगला प्रसाद पुत्र शंकर लाल निवासी वार्ड नं0 5 मालवीय नगर कस्बा कोरांव प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष

संबंधित वारण्ट का विवरण-

वाद संख्या 1208/18 धारा-12 घरेलू हिंसा अधिनियम माननीय न्यायालय जे0एम0 2 इलाहाबाद ।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 प्रदीप कुमार अस्थाना थाना कोरांव कमिश्ररेट प्रयागराज

2.हे0का0 विजय शंकर यादव थाना कोराव कमिश्ररेट प्रयागराज

3.का0 चन्द्रशेखर यादव कमिश्ररेट थाना कोरांव प्रयागराज।

मुस्लिम समाज की महिलाओं को कमान सौपेगी भाजपा

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के मैदान में हर वर्ग को साधने की रणनीति में जुटी भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी में अहम स्थान देने की रूपरेखा तैयार कर चुकी है। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि रविवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों की आहूत की गई बैठक में चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चिंतन मंथन हुआ।

बैठक के दौरान तय किया गया की अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल स्तर पर जल्द से जल्द अपनी टीम का विस्तार करेगा और खासकर मुस्लिम समाज की महिलाओं को मंडल स्तर संगठनात्मक दायित्व और टीम में शामिल करने का विशेष प्रयास किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार ने जो सम्मान अल्पसंख्यक समुदाय को दिलाया है वो आज तक किसी सरकार में संभव नहीं हुआ था। बिना किसी भेदभाव के केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है। विपक्षी पार्टियां मुस्लिम समाज को वोटबैंक की मशीन समझती आई हैं और हर बार चुनाव में कोरे वादों के मंच से इन्हे ठगा गया है। भाजपा ने वादे नहीं अपितु संकल्प लिया सबका साथ सबका विकास का और उसे पूरा भी किया।

आज मुस्लिम समाज के 51 होनहारों का चयन आई ए एस के लिए हुआ है जबकि पिछली सरकारों में ये संख्या गिनी चुनी होती थी। इसका सीधा मतलब है की भाजपा ने अल्पसंख्यकों का मान सम्मान बढ़ाया है।अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने कहा कि मंडल व विधानसभा स्तर पर मोर्चा को मजबूत बनाने के काम पर मोर्चा कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे जी जान से लग जाएं। मंडल स्तर पर मुस्लिम समाज की कम से कम पांच महिलाओं को को अवश्य शामिल करें और उन्हें संगठनात्मक दायित्व व टीम में शामिल करें। बैठक में अल्पसंख्यक बस्तियों क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क करने व मोदी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने की योजना तैयार की गई।इस दौरान मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों विधानसभा प्रभारियों का फूल मालाओं से एवं मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, अल्पसंख्यक अध्यक्ष महानगर नवाब खान, रेहाना खातून, एजाजुद्दीन, बिलाल अहमद, राजेश गोंड ,मनु चावला, कुलदीप सिंह खालसा, कमल सिंह, अली, शमशुल हुसैन, सरवर, जसविंदर सिंह जग्गी, मो शरीफ, महताब आलम, मो मुस्तफा, एकलाख, आसिफ, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, कुलदीप मिश्र, ब्रहस्पति पांडेय, मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर विवेक मिश्र उपस्थित रहे।