लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु डीएम ने चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण, दिए कई
मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश कुमार द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपादन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।
![]()
इस क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर एवं मोतीहारी बोर्डर पर मोतीपुर प्रखण्ड के बरजी में गठित चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर एवं शिवहर बोर्डर पर मीनापुर प्रखण्ड के शिवाईपट्टी थाना के करचैलिया में गठित चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी बोर्डर पर औराई प्रखण्ड के बेदौल में गठित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से छोटे एवं बड़े वाहनों की कड़ाई से सघन जांच करने तथा आपतिजनक सामग्री पाये जाने पर आयोग के निर्देश के अनुरूप विधि-सम्मत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट कार्यरत अवस्था में रहे तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी चेकपोस्ट पर ससमय उपस्थित होकर कड़ाई से जांच करें तथा पंजी का संधारण करें। अवैध शराब, अवैध हथियार अथवा नकदी मिलने पर संबंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चेकपोस्ट पर सभी जांच एजेन्सी व्यय अनुश्रवण, उत्पाद, परिवहन एवं थाना से संबंधित जांच की कार्रवाई कड़ाई से करें।
विदित हो कि जिले के बोर्डर पर नौ चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जिसे कार्यरत अवस्था में रखने तथा वाहनों का कड़ाई से जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. को सक्रिय रहने तथा स्थानीय स्तर पर थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को भी चेक पोस्ट का भ्रमण कर जांच करने तथा पंजी संधारित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमित कुमार तथा स्थानीय थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी













Apr 22 2024, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k