*पीएम शहरी आवास योजना में 1366 लाभार्थियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार*
![]()
अंबेडकर नगर- पीएम आवास योजना शहरी के तहत पहली और दूसरी किस्त पाने के बाद भी आवास का निर्माण न करने वाले लाभार्थियों से रिकवरी की जाएगी। डूडा कार्यालय ने ऐसे 1366 लाभार्थियों को अंतिम नोटिस जारी कर जल्द रिकवरी शुरू करने की चेतावनी दी।
डूडा कार्यालय के अनुसार योजना के तहत प्रथम व दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण शुरू न करने वाले लाभार्थियों पर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 425 लाभार्थी जिन्हें प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार की दर से 2 करोड़ 12 लाख 50 हजार भेजे गए तथा 931 ऐसे लाभार्थी जिन्हे डेढ़ लाख की दर से दूसरी किस्त के रूप में 13 करोड़ 96 लाख 50हज़ार भेज दिए गए हैं, अभी तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सके हैं।
प्रभारी डूडा अधिकारी ने कहा कि यदि चिन्हित लाभार्थी शीघ्र ही निर्माण करा कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो रकम वसूली के साथ-साथ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
Apr 20 2024, 17:27