सपा सांसद के ऑफिस में पर्ची निकालने को लेकर विवाद, दरोगा पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
मुरादाबाद। सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने अपने ऑफिस में घुसकर एक दरोगा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर एसटी हसन का आरोप है कि उनके परिवार के लोगों की पर्ची नहीं मिली थी,वह अपने ऑफिस के कंप्यूटर से इलेक्शन कमिशन की साइट से अपनी पर्ची निकलवा रहे थे।आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा उनके ऑफिस में घुसकर कंप्यूटर चेक करने लगा और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
वहीं पुलिस की सूचना पर नोडल मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सब इंस्पेक्टर पर स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत करने की बात कही है। डॉक्टर एसटी हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा ऑफिस है, यहां कंप्यूटर हर समय चलते रहते हैं। इलेक्शन चल रहा है बहुत से लोगों को परेशानी हो रही है कि हमारी पर्ची नहीं मिल रही, हमारा वोट कहां पर है कहां नहीं है। इलेक्शन कमिशन की साइट पर देखकर यह सब बताया जा रहा है मेरे अपने घर की पूरी पर्ची नहीं आई है,वह पर्ची निकलवाने के लिए मैंने अपने स्टाफ से कहा था, एक शख्स जो तू दो स्टार सब इंस्पेक्टर लग रहा था शोहित शिवान नाम है उनका, वह मेरे ऑफिस में डायरेक्ट आकर कंप्यूटर चेक करने लगे, बिना किसी इजाजत के एक सांसद का ना तो उन्हें प्रोटोकॉल मालूम है और ना ही उन्हें तमीज है।
उनको घुसने को जब मना किया तो उन्होंने मिस बिहेव किया स्टाफ के साथ और वीडियो बनाने लगा, जब मेरे स्टाफ ने वीडियो बनानी शुरू की तो यहां से भागना शुरू हो गया। क्या किसी की पर्ची निकालना भी अपराध है क्या किसी को यह बताना कि कहां वोट डालना है यह भी अपराध है, इस तरह से टॉर्चर क्यों किया जा रहा है मतदाताओं को। इस शख्स की शिकायत मैं चीफ इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया, चीफ इलेक्शन कमीशन ऑफ उत्तर प्रदेश व डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीएम एसएसपी करने जा रहा हूं।
Apr 19 2024, 20:20