चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका मिला युवक का शव
![]()
वजीरगंज(गोण्डा)। थानाक्षेत्र के तुर्काडीहा बाजार निवासी एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।शव के पास ही उसकी बाईक व मोबाइल तथा पुल के नीचे एक बारह बोर का अवैध तमंचा भी मिला है।
परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया। बहरहाल पुलिस जहां इस घटना में आत्महत्या की संभावना जताते हुए जांच कर रही है वहीं मृतक की पत्नी ने अपने एक पटीदार व आस-पास के उसके कई साथियों पर सीधे हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तुर्काडीहा बाजार में ज्वेलरी व बर्तन की दुकान चलाने वाले संजय सोनी पुत्र बब्बन बीते सोमवार की शाम अपनी पत्नी से यह कहकर कि,वह मनकापुर बाजार में दुकान का सामान लेने के लिये जा रहा है ,जिसे लेकर वह कुछ घंटों में वापस घर आ जायेगा । आखिरी बार करीब रात 9 बजे पत्नी से बात कर उसे बताया कि,वह बगैर सामान लिये घर वापस आ रहा है ।उसके बाद जब वह काफी देर बाद तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फिर फोन लगाया लेकिन उधर से घंटी बजती रही पर फोन नहीं उठा।रात भर पत्नी मृतक संजय का इंतजार करती रही।
सुबह करीब छह बजे किसी राहगीर द्वारा उसे इस घटना की जानकारी मिली ,इस पर उसने इसकी जानकारी पास के बनकटवा गांव में रहने अपने अन्य परिजनों को दी। जिस पर झिलाही बाजार में रहने वाले मृतक के भाई मिश्रीलाल ने वजीरगंज पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस व तरबगंज क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की संभावना जताई गई है। वहीं मृतक की पत्नी बिंदू सोनी नें अपने पटीदार सनी सोनी पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर पर उसका पचास लाख का माल गिरवी रखने व उसे न छोड़ने का विरोध करने पर उसके पति को संतराम पुत्र शिवकुमार ,बृजेश उर्फ पप्पू व साथियों की मदद से जान से मार डालने का आरोप लगाया है।जिसमें से पुलिस द्वारा तीन नामजदों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।बहरहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में साफ हो सकेगा कि संजय की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है।







Apr 16 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k