हेमंत सोरेन के जमानत के लिए कल दायर की गई थी याचिका,आज होगी सुनवाई
झारखंड डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमबार को जमानत के लिए याचिका दायर की जिस पर आज मंगलबार को सुनवाई होना है।
वे पिछले 75 दिनों से जेल में बंद हैं। उनपर पर 8.86 एकड़ जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए मामले के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।
हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत याचिका दाखिल की गई है। इस पर आज 16 अप्रैल को सुनवाई होगी।
बीते महीनों झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी तूफान आ गया था। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को राज्य की कमान सौंपा जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन करीबी चंपई सोरेन को राज्य की कमान सौंप दी थी। इसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाई है। चुनावों के नजदीक आने के साथ ही जेएमएम को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि आखिर पार्टी प्रत्याशियों के ऐलान में इतनी देरी क्यों कर रही है। वहीं एक ओर भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्य की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अब हेमंत सोरेन ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। ऐसे में आज 16 अप्रैल को सोरेन को लेकर कोर्ट क्या फैसला सुनाता है यह देखने वाली बात होगी।
Apr 16 2024, 13:09