किसी पार्टी विशेष के लिए गृह प्रवेश कार्ड में वोट का अपील वाला स्लोगन लिखना पड़ा महंगा
आचार सहिंता उलंघन का केस दर्ज,मामले का अनुसंधान जारी
झारखंड डेस्क
झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना में एक व्यक्ति को गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर पार्टी विशेष के पक्ष में स्लोगन लिखवाना महंगा पड़ा। दरअसल चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर लिखा कर एक स्लोगन से अपील किया था किसी व्यक्ति के पक्ष राष्ट्रहित में वोट करने के लिए।
सोशल मीडिया पर यह कार्ड धीरे-धीरे वायरल हो गया इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। उसके विरुद्ध रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर सीओ चितरपुर ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आईपीसी 1860 की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 A के तहत रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पूरे प्रकरण का किया जा रहा जांच
इस मामले में रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल उस व्यक्ति से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन, वह फिलहाल बड़की पोना स्थित अपने घर में नहीं है।
यह कार्ड पूरे राज्य में बना चर्चा का विषय
पार्टी विशेष के लिए गृह प्रवेश के कार्ड पर स्लोगन लिखवाने का यह मामला रामगढ़ समेत पूरे झारखंड में चर्चा में है। रामगढ जिला प्रशासन ने आम लोगों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने का आवाहन किया है। फिलहाल यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Apr 15 2024, 15:16