*स्वीप के अंतर्गत ईएलसी कार्यशाला का हुआ आयोजन, रंगोली बना कर दिया मतदान करने का संदेश*
गोण्डा- जनपद गोण्डा के श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी कला, डॉ भीमराव अंबेडकर माध्यमिक विद्यालय, पंडित जगमोहन पांडेय इंटर कॉलेज, जगतपाल सिंह इंटर कॉलेज बालपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती इटियाथोक, श्री रामलाल मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज महादेव, श्री सद्गुरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागोहर वजीरगंज, श्री बजरंग बहादुर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल कटवा नाला कटरा बाजार, दीनदयाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालपुर, गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़, शिवनंदन विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरोसा राजापुर परसोरा, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनवरिया, शांति देवी कामता प्रसाद इंटर कॉलेज नारायणपुर साल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर, माया देवी कृपाल इंटर कॉलेज खरगूपुर तथा 16 ब्लॉक तथा एक नगर क्षेत्र में ईएलसी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अम्बेसडर के द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है।
आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई। समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आम जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जनपद के विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु पूर्व में प्रेषित संकल्प पत्र प्राप्त करते हुए धन्यवाद पत्र घोषित किया गया। जनपद के विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ सेल्फी मतदाता शपथ रैली कला प्रतियोगिताओं द्वारा एवं चार्ट पेपर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता कर लोगों को जागरूक किया गया।
Apr 14 2024, 16:54