/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का हुआ अयोध्या में आगमन* Ayodhya
*उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का हुआ अयोध्या में आगमन*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अयोध्या में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम लला हमारे बीच में विराजमान है और हमारे हृदय में भी विराजमान है। उन्होने कहा कि राम लला का मंदिर बहुत ही भव्य दिव्य बन रहा है।

उन्होने कहा कि मैंने अधिकारियों से पूछा लाखों करोड़ों लोग पूजा अर्चना और साधना के लिए आ रहे अयोध्या, आसपास के नंगे-पुंगे बच्चे घूमते रहेंगे तो क्या लगेगा अच्छा, छोटे बच्चे हमारे लिए है राम लला उनके लिए हम नहीं कर पा रहे हैं कुछ, इसीलिए सोचा है कि अयोध्या जनपद की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराया जायेगा। बच्चों के खेलने बैठने और लिखने के साथ भोजन के लिए सब कुछ हम करायेगे उपलब्ध, यह हमारी मुहिम । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि आगामी 25 साल जब आजादी का 100 साल होगा पूरा कौन देश को आगे बढ़ाएगा? किसके कंधे पर आने वाली है जिम्मेदारी? कौन बनाएगा विकसित भारत जो आज स्कूलों में सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ते हैं वही धीरे-धीरे बड़े होंगे और वही भारत को विकसित बनाने वाले हैं।

*मण्डलायुक्त ने रामनवमी के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के समन्वय से बेहतर व्यवस्था करने का दिया निर्देश, कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण*

अयोध्या- श्रीराम नवमी के उत्सव के तैयारी के संबंध में समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गाशंकर मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। बैठक में रामनवमी मेले की तैयारी के सम्बंध में विभिन्न विभागों जैसे- नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, जल निगम, स्वास्थ्य, सूचना, पर्यटन, संस्कृति आदि विभागों से किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें मण्डलायुक्त ने कहा कि बेहतर ढंग से तैयारियां की जा रही है जिसमें आम श्रद्धालुओं के आगमन में या दर्शन में कोई दिक्कत न हों इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आम श्रद्धालुओं के लिए जूता चप्पल रखने हेतु साथ ही साथ उनके पीने के पानी हेतु 3000 हजार से ज्यादा शौचालयों तथा 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं के आम सुविधा से युक्त स्थान बनाये जा रहे है। गर्मी को देखते हुए भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर बेरीकेटिंग के साथ साथ जमीन पर गर्मी से बचाव के लिए दरी आदि बिछाये जा रहे है, जिससे कि आम श्रद्धालुओं में  कोई दिक्कत न हों। सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जा रहे है जिससे कि कहां जाना है कहां आना है तथा क्या क्या सुविधाएं कहां पर मिलेगी, किस मार्ग से जाना है किस मार्ग से आना है सब व्यवस्थाएं की जा रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय के तैयारियों के अनुभव का समय है इसको और बेहतर करने हेतु कार्यवाही किया जाय तथा प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है इसलिए लगभग 15 से 20 लाख भीड़ आने की संभावनाएं है इसको केन्द्र में मानकर आवश्यक कार्यवाही किया जाय। पर्याप्त मात्रा में स्वयंसेवक, सुरक्षा कर्मी, चिकित्सा कर्मी लगाये जायें। पूरे शहर क्षेत्रों में प्रसार भारती एवं सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से एलईडी वाल लगायी जाय तथा उस पर भगवान राम पर आधारित भजन आदि का प्रसारण किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूरे कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था प्रसार भारती, दूरदर्शन से किया जा रहा है तथा उसके लिंक सभी चैनलों को उपलब्ध कराये जायेंगे तथा आम श्रद्धालुओं के लिए अभी तैयारी का समय है बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जायेगी।

पुलिस व्यवस्था की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने दिया जिसमें बताया कि हमारा रूट डायवर्जन प्लान 15 अप्रैल 2 बजे से लागू हो जायेगा तथा 19 अप्रैल तक जारी रहेगा। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस की तैनाती तथा अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की जा रही है और प्रत्येक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी लगाये जायंेगे तथा उसकी डिटेल ब्रीफिंग की जायेगी। रूट प्लान एवं डायवर्जन प्लान समय से लागू किया जायेगा जिससे कि आम श्रद्वालुओं में कोई दिक्कत न हों। उल्लेखनीय है कि रामनवमी 17 अप्रैल को पड़ रही है अयोध्या का रामनवमी मेला प्रसिद्व है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रहा है इसलिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा किया जा रहा है तथा इसमें अन्य विभागों के अधिकारी से आपेक्षित सहयोग करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस का एकीकृत नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जायेगी जिसमें नजर रखेगी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी पांडेय, मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, आर0टी0ओ0 ऋतु सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत विभाग, रोडवेज, सिंचाई सहित आदि विभागों के प्रतिनिधि/अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि सूचना विभाग द्वारा एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आदि के समन्वय से एलईडी लगाये जा रहे है इसकी प्रस्तावित सूची भी निम्नवत है तथा इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तथा श्रद्धालुओं की सुविधानुसार स्थानों में परिवर्तन भी किया जायेगा जैसे आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हों तथा इस कार्यक्रम को सजीव प्रसारण के माध्यम से देख सकेंगे।

1. श्री राम जन्मभूमि परिसर, 2. अमावा मंदिर के मैदान में, 3. श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या के उत्तर जो सीढ़ी बनी है उसके ऊपर मैदान पर, 4. कनक भवन, 5. बिड़ला धर्मशाला, 6. तुलसी उद्यान, 7. अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर रामकोट, 8. श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट भवन, 9. अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के बाहर, 10. चैधरी चरण सिंह घाट, 11. रामकथा पार्क के बाहर, 12. यात्री निवास, 13. राम की पैड़ी-बन्धा की तरफ, 14. नागेश्वरनाथ मंदिर (जहां लेजर लाइट का शो होता है), 15. राम की पैड़ी, 16. भजन संध्या स्थल के अंदर, 17. भजन संध्या स्थल के बाहर जहां सूचना विभाग की स्क्रीन लगी है, 18. रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन, 19. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहर व अंदर, 20. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर, 21. साकेत पेट्रोल पम्प अयोध्या, 22. अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टेशन/अड्डा अयोध्या, 23. बस स्टेशन/सर्किट हाउस, 24. नाका हनुमानगढ़ी, 25. सआदतगंज हनुमानगढ़ी, 26. गुप्तारघाट, 27. झुमकी घाट, 28. अयोध्या में जहां हर साल रामलीला होती है, 29. दिगम्बर अखाड़ा (छोटी छावनी), 30. दिगम्बर अखाड़ा (बड़ी छावनी), 31. हनुमान गुफा, 32. दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, 33. श्री राम आश्रम के बाहर मैदान में, 34. रिकाबगंज हनुमानगढ़ी, 35. सूर्यकुण्ड (दर्शन नगर), 36. भरतकुंड, 37. साहबगंज राम जानकी मंदिर, 38. साहबगंज पुलिस चौकी, 39. टेढ़ीबाजार, 40. अवध विश्वविद्यालय (डा0 राम मनोहर लोहिया), 41. सीता जी चूड़ा चैराहा/मोहबरा बाजार, 42. छोटी देवकाली मंदिर, 43. बड़ी देवकाली मंदिर, 44. जालपा मंदिर, 45. सआदतगंज बाजार (सांसद जी के आवास के पास), 46. सआदतगंज पुलिस चौकी प्रवेश द्वार, 47. रायबरेली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 48. सुल्तानपुर रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 49. देवकाली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे, 50. श्री राम चिकित्सालय अयोध्या के पहले, 51. इकबाल अंसारी के घर के सामने दूसरी तरफ, 52. वशिष्ठ जी के मंदिर, 53. श्री हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर जहां कार पार्क होती है, 54. अयोध्या राजा के महल के सामने जो मैदान है, 55. तुलसी स्मारक भवन प्रांगण, 56. अयोध्या कोतवाली के बाहर, 57. रानी बाजार, 58. बूथ नम्बर 04 के आसपास, 59. उदया चौराहा, 60. राजघाट, 61. श्वेताम्बर जैन मंदिर, 62. वीणा चौराहा के दोनों तरफ, 63. वीणा चौराहा-पुलिस चौकी/सिंचाई भवन गेस्ट हाउस, 64. कच्चा घाट/पुराना घाट, 65. रानी हो पार्क के आसपास, 66. श्रीराम स्टेशनर्स के दुकान के सामने रिकाबगंज (अलका राजे होटल), 67. रानी सती मंदिर मसौधा, 68. विद्या कुण्ड, 69. दन्त धावन कुंड, 70. कारसेवकपुरम, 71. श्री राम जन्मभूमि के बाहर, 72. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पुराने प्रवेश मार्ग, 73. भक्ति पथ पर-05, 74. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां लाकर बने है, 75. श्रीराम जन्मभूमि परिसर जहां दान देने काउंटर है, 76. श्री राम जन्मभूमि परिसर के निकास मार्ग पर, 77. नाका अग्रसेन चौराहा (जहां दुर्गा जी की मूर्ति बैठती है), 78. कलेक्ट्रेट कम्पाउंड एवं बार की तरफ, 79. दर्शननगर पुलिस चौकी, 80. आईटीआई के सामने, 81. अयोध्या डाकघर की गली जहां रास्ता चैड़ा है व मार्केट/बाजार है, 82. पूज्य संत परमहंस जी की समाधि स्थल, 83. कटरा अयोध्या, 84. कटरा रेलवे स्टेशन, 85. श्रीराम जानकी मंदिर रूदौली, 86. शिव जी मंदिर (सभी ब्लाक के), 87. श्री राम जानकी मंदिर शिव जी के मंदिर सभी तहसील के मुख्य गेट पर, 88. रेलवे स्टेशन रूदौली, 89. रेलवे स्टेशन सोहावल, 90. रेलवे स्टेशन दर्शननगर, 91. रेलवे स्टेशन गोसाईगंज, 92. चैक, 93. नियावां चौराहा, 94. गुदड़ी बाजार चैराहा, 95. रीडगंज चौराहे/तिराहा, 96. बेनीगंज/एलआईसी भवन के आसपास, 97. मंडलीय चिकित्सालय, 98. महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 99. जिला चिकित्सालय रिकाबगंज पुरुष, 100. जिला चिकित्सालय महिला रिकाबगंज, 101. सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 102 कनक भवन रोड श्री राम आश्रम/साधनाश्रम रामकोट, 103. अशर्फी भवन, 104. लक्ष्मण किला, 105. करुणानिधान, 106. मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, 107. गोसाईगंज बाजार, 108. पंचकोसी मार्ग, 109. चौरेबाजार, 110. भक्तमाल, 111. पूरा ब्लाक मुख्यालय, 112. तारुन ब्लाक मुख्यालय, 113. बीकापुर ब्लाक मुख्यालय, 114. मसौधा ब्लाक मुख्यालय, 115. सोहावल ब्लाक मुख्यालय, 116. मवई ब्लाक मुख्यालय, 117. मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय, 118. अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय, 119. हरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय, 120. मया ब्लाक मुख्यालय, 121. रूदौली ब्लाक मुख्यालय, 122. स्फटिक शिला के पास बनायी गयी पार्किंग के पास, 123. उदया ओवरब्रिज के पास चौदह कोसी मार्ग पर बनायी गयी पार्किंग। इसके अलावा अयोध्या आने वाले मुख्य मार्ग, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, बस्ती, कटरा, अम्बेडकरनगर आदि मार्गो पर भी एलईडी वॉल की स्थापना की जायेगी।

अस्पताल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या। राजा दशरथ मेडिकल कालेज अयोध्या एंव नेशनल अकेडमी आफ मेडिकल साइन्सेज (यूपी चैप्टर) के तत्वाद्यान में मेडिकल कॉलेज के गंजा परिसर में टीबी चेस्ट एंव कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ट्यूबरकुलोसिस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर पटेल चेस्ट संस्थान नई दिल्ली एंव सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के पूर्व डायरेक्टर एंव वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद मुख्य वक्ता थे, प्रोफेसर प्रसाद को डॉ० बीसी रॉय अवार्ड से 2016 में सम्मनित किया जा चुका है, प्रो० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है।

अगर हम टीबी की सही पहचान एंव सही इलाज करें तो यह जड़ से खत्म हो जाती है, इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि हम लोगो को गर्व है कि चिकित्सा की ऐसी महान हस्ती आज हम लोगो के बीच में है, इनसे हमेशा टइइर छात्रों या जूनियर फैकल्टी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर टइइर के छात्र-छात्राएं एवं कम्यूनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रतिभा गुप्ता, सहआचार्य डॉ अंजुमन चौधरी, सहायक आचार्य अवधेश कुमार टी० बी० एवं चेस्ट विभाग के सहआचार्य डॉ अभिषेक चन्द्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

राम लला के परिसर में हुआ सूर्य अभिषेक

अयोध्या।रामलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण हुआ । इस दौरान दर्पण के जरिए भगवान के मस्तक पर सूर्य ने तिलक किया । वैज्ञानिकों के मौजूदगी में ठीक दोपहर 12:00 किया गया सफल परीक्षण, रामनवमी के दिन भगवान के ललाट की शोभा बढ़ाएगा सूर्य ।

राम जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 4 मिनट तक रामलला का तिलक करेंगे भगवान सूर्य ।

प्रेरणा हिंदी सभा ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी को किया सम्मानित

अयोध्या। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को निरंतर सम्मानित करने का काम कर रही है। जिससे समाज में नव जागृति पैदा हो और इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिल सके।

डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार के सतत प्रयासों से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने हिंदी प्रचार का काम कर रही है और इन कार्यों के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद भी बनाए हुए हैं। जिससे भविष्य में और बेहतर किया जा सके।

कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इसी तारतम्य में हिंदी सेवी सम्मान 2024 शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून। हिंदी भक्त सम्मान 2024 अजय जैन इंदौर व सूर्यकांत चौहान भंडारा महाराष्ट्र। हिंदी प्रेमी सम्मान 2024 कवि गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर मध्यप्रदेश। शिक्षाविद सम्मान 2024 आकांक्षा रुपा चचरा कटक उड़ीसा। पत्रकारिता सम्मान 2024 बलराम तिवारी अयोध्या उत्तर प्रदेश, श्रीराम राय औरंगाबाद बिहार व संजय तिवारी बलरामपुर उत्तर प्रदेश को प्रदान किया है ।

शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून दि ग्राम टुडे दैनिक समाचारपत्र के संपादक है व हिंदी रचनाकारों को प्रोत्साहित करते हैं। आकांक्षा रुपा चचरा कटक उड़ीसा शिक्षा व समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है व हिंदी प्रचार अभियान में शामिल हैं। सूर्यकांत चौहान भंडारा महाराष्ट्र रचनात्मक लेखन से हिंदी सेवा कर रहे हैं।

श्रीराम राय औरंगाबाद बिहार कवि स्पर्श के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे हैं और साहित्यिक सांस्कृतिक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने का काम कर रहे हैं। अजय जैन इंदौर हिंदी डॉट कॉम के संपादक हैं व हिंदी रचनाकारों को प्रोत्साहित करते हुए हिंदी सेवा में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। संजय तिवारी बलरामपुर उत्तर प्रदेश जीवन केसरी दैनिक समाचारपत्र के प्रधान संपादक हैं व हिंदी रचनाकारों को सतत प्रकाशित व प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक कार्य कर रहे हैं।

बलराम तिवारी अयोध्या उत्तर प्रदेश विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सांस्कृतिक व साहित्यिक समाचारों को प्राथमिकता देते है और हिंदी प्रचार प्रसार में रत हैं, साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। कवि गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर मध्यप्रदेश छायाकार हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं ।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल , राजकुमारी रैकवार राज, रामगोपाल फरक्या, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, एकेपांडेय, संतोष कुमार पाठक, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, बिनोद कुमार पांडेय आदि ने बधाई दी है।

रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों को दी जानकारी

अयोध्या : आज ग्राम रामनगर में कृषक रविकेश सिंह के ऑटम प्लाट प्रजाति CO-15023 ,0118 में दिनेश सिंह ( CCM Sir ) द्वारा रोग एवँ कीट का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी किसानों को कोराजेन की डेन्चिंग करने के लिए बताया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत "अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान" के तहत सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले चुनाव के सापेक्ष मतदान प्रतिशत में और सुधार लाये जाने के दृष्टिगत मतदाताओं से घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य अर्थात अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि मतदाता स्वयं वोट दें और अपने परिवार, सगे सम्बंधियों, मित्रों एवं पड़ोसियों आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अभियान के तहत ऐसे क्षेत्र जहां पर विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज विकासखण्ड बीकापुर में एडीओ आईएसवी, एडीओ सहकारिता और ग्रामवासियों के साथ बीडीओ ने ग्राम पंचायत तोरोमाफी आदि क्षेत्र जहां पिछले चुनाव में बहुत कम मतदान था इन गांवों में विशेष अभियान चलाकर समूह की दीदियां, आंगनवाड़ी, आशा बहू, वीएलओ द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे किया गया और सभी से वोट करने की अपील की गयी। इसी प्रकार विकास खण्ड मयाबाजार की ग्राम पंचायत केशवपुर, उनियार, पौसरा, देवापुर, बबुआपुर आदि गांवों में स्वीप अभियान अन्तर्गत एस.एच.जी. की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके अलावा ग्राम पंचायत मखदूमपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर–घर जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड सोहावल के ग्रामसभा पूरेलोध, तहसीनपुर, मुस्तफाबाद, ग्राम पंचायत सरंगापुर, रौनाही, पिलखावा, चिर्रा मोहम्मदपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। विकासखण्ड तारून के ग्राम पंचायत रामदासपुर में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), बी.एम.एम., बी.एल.ओ. एवं समूह की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न विद्यालयों/ कॉलेजों व अन्य क्षेत्रों/ग्रामों में भी डोर टू डोर जाकर अद्भुत अयोध्या स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर

अयोध्या।अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे रमेश शर्मा का शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । बताया जाता है कि श्री शर्मा काफी दिनों से बीमार थे और उपचार किया जा रहा था ।

उन्होंने शहर के एक निजी अस्पताल मे अंतिम सांस ली । वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर अयोध्या जनपद के सभी पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।

तीन चक्र हर घर- हर मतदाता से सम्पर्क करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या: भाजपा ने चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति तैयार कर ली है। जिसमें बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन, पन्ना प्रमुखों की बैठक, वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनधारियों की बैठक, सहित्यकार व बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन तथा तीन चक्रों में घर-घर सम्पर्क करने की योजना तैयार की गई है। शुक्रवार को लोक सभा कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।

लोकसभा सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि 24 से 30 अप्रैल के बीच बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन विधान सभा स्तर पर होगा जिसमें शक्ति केन्द्र संयोजक व प्रभारी मौजूद रहेगा। सम्मेलन में प्रदेश स्तर से वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। 27 अप्रैल से 3 मई तथा पार्टी द्वारा दिए गए 20 कार्यों के प्रबंधन के लिए शक्ति केन्द्रों पर बैठक होगी। 3 मई से 10 मई तक पन्ना प्रमुखों की बैठक शक्ति केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। सभी पन्ना प्रमुख अपने अपने पन्ने के साथ बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नागरिक तथा पेंशनधारियों व साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

तीन चक्र घर-घर सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ता 1 से 3 मई तक घर-घर जाकर स्टीकर, पत्रक तथा सरकार की योजनाओं की बुकलेट मतदाताओं को देंगे। 10 से 13 मई तक परिवार पर्ची व हैण्ड बिल तथा 15 से 18 मई तक मतदाता पर्ची व ईवीएम नमूना लेकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा चुनाव संचालन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसका सफलता पूर्वक क्रियावयन किया जाएगा। महानगर के कार्यकर्ता हर घर तथा हर मतदाता से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देेंगे। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी बूथों व पार्टी के सभी कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन में जनपद के शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।बैठक में कृष्ण मुरारी सिंह, इंद्रभान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र मोहन मिश्र, बाबू राम यादव, विवेक पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सांसद लल्लू सिंह ने दर्जनों जगहों पर लगाई जन चौपाल

अयोध्या।रूदौली विधानसभा सांसद लल्लू सिंह ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जनचौपाल लगाई। उन्होंने बाबा बाजार मंडल के सैदपुर, रेछ, बिहारा, अमौनी, कसारी, बघेड़ी, मॉ कामाख्या दर्शन गणेशपुर, धंधवारा व नेवरा में चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद किया। जनचौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा विपक्षी पार्टियां छल प्रपंच व असभ्य भाषा का प्रयोग करने के साथ चुनाव मैदान है।

भाजपा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो व बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है। सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। बिचौलियों की भूमिका ही समाप्त हो गयी। योजनाओं में मिलने वाला लाभ अब सीधा लाभार्थी को मिलता है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को लाभांवित करने का काम किया है।

विकास कार्यो व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की लम्बी लिस्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत है।

उन्होंने कहा कि सरकार के विकास तथा योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है।

चौपाल के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों समते पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।