/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आउटसोर्सिंग कंपनियों  द्वारा मनमाने तरीक़े से उत्खनन कार्य रोकने एवं आसपास की आबादी को पानी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन Jharkhand
आउटसोर्सिंग कंपनियों  द्वारा मनमाने तरीक़े से उत्खनन कार्य रोकने एवं आसपास की आबादी को पानी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन





धनबाद,डेस्क : आउटसोर्सिंग कंपनियों  द्वारा मनमाने तरीक़े से उत्खनन कार्य करने एवं हैवी ब्लास्टिंग करने के कारण आसपास की आबादी प्रभावित हो रही है. शुक्रवार को रामकनाली थाना अंतर्गत केशलपुर कुम्हार पट्टी के दर्जनों महिलाओं ने बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी पर असुरक्षित ब्लास्टिंग करने एवं बस्ती में पानी सप्लाई नही करने का आरोप लगाते हुए बुटू बाबू बंगला के समीप स्थित खदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से घरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है. कई बार परिजनो को चोट भी लगा है. वहीं पानी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. प्रबंधन के द्वारा पानी सप्लाई नही किया जा रहा है.

बता दे कि अपनी मांगों के समर्थन में महिलाएं सुबह 8 बजे से कड़ी धूप में घण्टो तक प्रदर्शन करती रही. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर सीआईएसएफ भी पहुँची तथा महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया. महिलाओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर हैवी ब्लास्टिंग पर विचार नही किया गया तो अबकी बार पूरे गाँव की महिलाएं ब्लास्टिंग स्थल पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

मौके पर पूजा देवी, यशोदा देवी, संजू देवी, मंजू देवी, कंचन देवी, शांति देवी, सीता देवी, चन्दना देवी, बसंती देवी, पूनम देवी, सावित्री देवी, मोनी देवी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.
बिना किसी दवाब में जाति, वर्ग का भेद किये मताधिकार का प्रयोग करने हेत दिलाया गया शपथ





धनबाद :हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए जागरूकता रंगोली बनाई गई, , आंगनबाड़ी सेविकाओ के द्वारा पोषाहार क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों को एकत्रित कर तीन रंगों में रंगोली बना कर भारत देश में हो रहे मतदान की जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई गई कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे, किसी के प्रलोभन में जाकर वोट ना करेगे। मौके पर अंगार पथरा लोडिंग घोड़ा कि सेविका लौली देवी , खास अंगार पथरा की सेविका मंजू श्री पांडे , लिलटेन अंगार पथरा कि सेविका विद्यावती देवी , यूनियन अंगार पथरा कि सेविका रुक्मिणी देवी, 12 नंबर अंगार पथरा कि सेविका ममता भारती, लकड़का 5 नंबर कि सहायिका अर्चना देवी, प्रधानाध्यापिका मुनमुन सरकार सहित क्षेत्र की महिलाएं टिकली देवी ,फूल कुमारी देवी, कुंती देवी, मीना देवी नीलू देवी , अर्चना देवी, सुनीता देवी।
नगर निगम ने शहर के तालाबों की शुरू कराई सफाई





धनबाद : चैती छठ से पहले नगर निगम ने शहर के तालाबों की सफाई शुरू करा दी है। लोको टैंक पंपू तालाब की सफाई निगम के सफाईकर्मियों ने शुरू की। शहर के तीन प्रमुख तालाबों में ही चैती छठ को लेकर भीड़ जुटती है। इसमें बेकारबांध, रानी तालाब और लोको टैंक शामिल है। रानी तालाब में सबसे अधिक भीड़ जुटती है, लेकिन अभी तक इस तालाब की सफाई शुरू नहीं हुई है। रविवार को पहला अर्घ्य होगा। वहीं सोमवार को सुबह का अर्घ्य होगा। 24 घंटे के अंदर अब बाकी तालाबों की सफाई नगर निगम को करानी होगी।
सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी जोबा मांझी मिली सीएम चम्पई सोरेन एवम गुरुजी शिबू सोरेन से,जेएमएम प्रत्याशी बनाये जाने पर किया आभार व्यक्त

झारखंड डेस्क

पूर्व मंत्री व मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर नेताद्वय के प्रति आभार प्रकट किया।

मांझी ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की जनता के लिए अग्नि परीक्षा है। यहां जनता को केंद्र सरकार की तानाशाही से मुक्त कराना है। दिशोम गुरु हमारे पिता समान अभिभावक हैं और उनका आशीर्वाद मिला है। उन्होंने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से मुझे प्रत्याशी बनाये जाने पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पार्टी के प्रति आभार जताया है।

बता दें कि सिंहभूम लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पर्टी दोनों ही दलों ने महिला प्रतियाशियों पर दांव लगाया है। इसमें झामुमो ने पूर्व में कई बार झारखंड सरकार में मंत्री रही जोबा मांझी को अपना प्रतियाशि बनाया है। तो वहिं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा को अपना प्रतियाशी बनाया है।

झारखंड हाई कोर्ट ने CBI से 16 अप्रैल तक दागी सांसदों और विधायकों का स्टेटस मांगा है

झारखंड के दागी सांसदों और विधायकों पर चल रहे मुकदमों का स्टेटस मांगा गया है। झारखंड हाई कोर्ट ने CBI से 16 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

 हाई कोर्ट ने CBI से पूछा है कि झारखंड के सांसदों और विधायकों पर कितने मुकदमें दर्ज हैं? किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी हो चुकी है? किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी की जानी है, वहीं, कितने मुकदमों में गवाही हो चुकी है? कितने मामलों में गवाही पूरी नहीं हो पाई? 

हाई कोर्ट ने यह भी पूछा है कि मुकदमें अगर पेंडिंग हैं तो उसकी क्या वजह है? इन सभी बिंदुओं पर CBI को बिंदुवार रिपोर्ट देनी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सभी सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे मुकदमों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया था। इसी आधार पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका के जरिए सुनवाई शुरु की थी।

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा राज्य सरकार से भू-माफियायों के केस के ट्रायल की स्थिति मांगा गया

झारखंड हाई कोर्ट में दुमका में स्पेनिश बोलने वाली ब्राजील निवासी महिला के साथ गैंग रेप एवं सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज (स्वर्गीय) एमवाई इकबाल के रांची स्थित जमीन की बाउंड्री वॉल तोड़कर जमीन पर कब्जे की कोशिश मामले में कोर्ट के स्वतः संज्ञान की सुनवाई शुक्रवार को हुई। 

मामले में चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार से भू-माफिया पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में पूछा। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद एवं अधिवक्ता शहबाज अख्तर ने कोर्ट को बताया कि राजधानी रांची में वर्ष 2021 से 2023 तक के बीच 273 भूमाफिया को चिह्नित किया गया है।

इनमें से 214 भूमाफिया के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। 50 भू-माफिया को पुलिस ने 41ए का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा कि वैसे भू माफिया, जिनके खिलाफ पांच या उससे ज्यादा केस है, उनमें से कितने को अदालत से जमानत मिली है और कितने को मिली जमानत को अदालतों में चुनौती दी गई है।

 चार्जशीटेड 214 भू-माफिया के ट्रायल की क्या स्थिति है? कोर्ट ने यह भी सरकार से पूछा कि वर्ष 2023 में भूमाफिया के केस की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई एसआईटी ने अब तक क्या-क्या एक्शन लिया है? इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि एसआईटी ने 59 भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर सीसीए लगाया है और 27 को सर्विलांस में डाला गया है।

दो भूमाफिया के खिलाफ प्रीवेंटिव डिटेंशन किया गया है। सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 137 भूमाफिया पर कार्रवाई की गई है, 28 भू-माफिया को गुंडा रजिस्टर में रखा गया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल कर बताने को कहा है कि एसआईटी ने कितने भूमाफिया को अदालत से मिली जमानत को एग्जामिन किया है। 

वैसे भूमाफिया जिनके खिलाफ पांच या उससे ज्यादा केस हैं, उनमें से कितने आरोपित जेल में है और कितने को जमानत मिल चुकी है।

क्या इंडी गठबंधन के धनबाद एवं राँची लोकसभा सीट को लेकर चल रही संस्पेंस खत्म होने वाली है,पढ़िए पूरी खबर..!

झारखंड डेस्क

झारखंड के तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कैंडिडेट तय करने को लेकर चल रही मंथन का समाधान होने की ख़बर सामने आ रही है।

जानकार सूत्रों से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार रांची से सुबोधकांत सहाय ,धनबाद से जलेश्वर महतो और गोड्डा से फुरकान अंसारी को प्रत्याशी बनाए जाने की बात सामने आई है। वही चतरा सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। 

मिली जानकारी के अनुसार इन प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए है सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। आपको बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को पांच, भाकपा माले को एक और राजद को एक सीट मिली है। झामुमो ने गिरिडीह (मथुरा महतो), दुमका (नलिन सोरेन), राजमहल (विजय हांसदा और सिंहभूम (जोबा मांझी) के नाम की घोषणा कर दी है। 

जमशेदपुर में प्रत्याशी उतारना बाकी है। वहीं सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक लोहरदगा (सुखदेव भगत), हजारीबाग से जेपी पटेल और खूंटी में कालीचरण मुंडा के नाम की घोषणा कर पाई है। कांग्रेस ने अभी तक धनबाद, गोड्डा, चतरा और रांची लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। वही राजद ने पलामू में ममता भुईंया को तो भाकपा माले ने कोडरमा में विनोद कुमार सिंह को मैदान में उतार दिया है।

झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क/सहायक पदों के लिए निकली वैकेंसी,अंतिम तिथि 9 मई 2024,जानिए कैसे करें आवेदन

 उच्च न्यायालय में क्लर्क से पदों पर सैंकड़ों वैकेंसी निकली है। निर्धारित मापदंडों को पार कर आप झारखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क/सहायक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 410 रिक्तियों को भरा जाएगा। 

अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक-jharkhandhighcourt.nic.in/ है।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क/सहायक पदों पर निकली भर्ती के लिए 9 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें।

आवेदन शुल्क

झारखंड उच्च न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर भिन्न होता है। अप्लाई करने वाले सामान्य, EWS, बीसी-I और बीसी-II वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क है। वहीं, एससी और एसटी के लिए 125 रुपये का आवेदन शुल्क है। इसके अलावा PWB कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन

• शैक्षिक योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान आवश्यक है और उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए और कंप्यूटर पर टाइपिंग का अच्छा ज्ञान (न्यूनतम टाइपिंग गति 20 शब्द प्रति मिनट) के साथ कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।

• आयु योग्यता: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, लेकिन 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं।

कुल पद 410

असिस्टेंट/ क्लर्क

सामान्य 130

पिछड़ा वर्ग-I 58

पिछड़ा वर्ग-II 14

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 27

अनुसूचित जाति 58

अनुसूचित जनजाति 143

वेतन

असिस्टेंट/क्लर्क फॉर सिविल कोर्ट्स ऑफ स्टेट ऑफ झारखंड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

कैसे करें अप्लाई

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं।

• इसके बाद रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद सहायक/क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।

• इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।

• इसके बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

• आखिरी में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

लोकसभा चुनाव 2024: इस बार संथाल का राजमहल सीट हुआ रोमांचक,तीन मजबूत उम्मीदवार के बीच होगा त्रिकोणीय संघर्ष

झारखंड डेस्क

राजमहल संसदीय क्षेत्र इस बार काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण सीट हो गया है।वैसे यह सीट शुरू से ही नजदीकी मुकाबलों के लिए जाना जाता रहा है। देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से हार-जीत का फैसला इस संसदीय सीट पर हो चुका है।इस बार भी संभावना है कि यह इतिहास पुनः दोहराए। इसका कारण है इस सीट पर तीन मजबूत उम्मीदवार का रोमांचक मुकाबला।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम की बगावत और इस लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर खड़ा होना इस सीट को काफी रोमांचक बना दिया है।

   वैसे लोबिन हेम्ब्रम का शीर्ष नेतृत्व से असहमति का दौर पिछ्ले कुछ वर्षों से चल रहा था।चाहे खतियान का मामला हो या पार्टी के अन्य निर्णय वे वेवाक होकर विरोध करते आ रहे थे।इस बार राजमहल का टिकट उन्होंने मांगा लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के मौजूदा सांसद विजय हांसदा को पुनः टिकट दे दिया ।वे पिछले दो बार से इस लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां भाजपा ने ताला मरांडी को टिकट दिया है।और लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम से बगावत कर इस लोकसभा से खड़े हो गये।ऐसे हालात में जेएमएम के अंदर ही कड़ा टक्कर हो गया जिसके कारण राजमहल लोकसभा पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन गयी है। 

देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से यहां हुई है हार जीत


यूं तो राजमहल संसदीय क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र रहा है जहां मात्र 9 वोट से यहां हरजीत हुई है।शायद देश के संसदीय इतिहास में सबसे कम वोट यानि मात्र 9 वोटों से हार-जीत का फैसला यहां रिकॉर्ड में है।उस समय यह अविभाजित बिहार का हिस्सा था।वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सोम मरांडी खड़े हुए थे जिन्होंने मात्र 9 वोट से जीत हासिल की थी। 

मजेदार बात यह है कि उन्होंने राजमहल के मौजूदा सांसद झामुमो के विजय हांसदा के पिता कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हांसदा को शिकस्त दी थी। सोम मरांडी को 198,889 वोट मिले थे, जबकि थॉमस हांसदा को 198,880 वोट हासिल हुआ था। दोनों का मत प्रतिशत 33.4 दर्ज हुआ। ताला मरांडी जो पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन पूर्व सीएम रघुवर दास से विवाद के कारण कुछ समय के लिए भाजपा की सदस्यता भी छोड़ी थी। 

इस सीट पर लोबिन हेंब्रम की दावेदारी से बिगड़ा गणित


यह सीट हांसदा परिवार के लिए मजबूत गढ़ माना जा रहा था। विजय हांसदा के पिता थामस हांसदा बड़े नेता रहे इसी लिए पिछले चुनाव में मोदी लहर के वावजूद यह एक मात्र संसदीय क्षेत्र झामुमो के झोली में गया था।इस बार मैदान में भाजपा ने ताला मरांडी को मैंदान में उतारा था । चुनाव में भाजपा और जेएमएम के बीच सीधा टक्कर था।लेकिन

जेएमएम के नेतृत्व से नाराज चल रहे विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। लोबिन के चुनावी दंगल में आने से चुनावी समर त्रिकोणीय होने की प्रबल संभावना बन गयी है।

यह सीट क्यों हो गया रोमांचक,जानिए इस सीट की पृष्ठभूमि...?


 वैसे राजमहल लोकसभा सीट पर भले हीं जेएमएम के विजय हांसदा 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की लेकिन दूसरे स्थान पर भाजपा ही रही।दूसरी तरफ यहां राजमहल विधानसभा सीट पर भाजपा की भी मजबूत पकड़ है।इसलिए 2009, 2014 और 2019 चुनाव से भाजपा यहां से चुनाव जीतते आ रही है।

दूसरी तरफ लोबिन हेम्ब्रम की दावेदारी से यह सीट काफी रोमांचक हो गया है।लोबिन हेम्ब्रम संताल समाज से हैं और वे खुद बोरियो सीट से विधायक हैं।

 लोबिन की आदिवासी समाज में अच्छी-खासी पकड़ भी है। वे हमेशा से 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर मुखर रहे हैं ऐसी स्थिति में यहां उनका भी जनाधार है।

इसके साथ ही राजमहल के आदिवासी का हेमंत सोरेन के पूर्व प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से नाराजगी रही ।उनके साथ हीं लोबिन विरोध में रहे हैं।तीसरी स बसे बड़ी बात है कि से सोरेन भी जेएमएम से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गयी है दुमका से भाजपा के उम्मीदवार हैं। लोबिन का बड़ी बहू से भी संपर्क बताया जाता है। ऐसे में दोनों झामुमो के खिलाफ संथाली आदिवासियों को एकजुट कर सकते हैं।

इधर भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी संथाली समुदाय से आते हैं। वे बोरियो विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। इस बार भाजपा के प्रत्याशी हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चाके लिए यह सीट इस लिए मजबूत रहा कि राजमहल सीट मुस्लिम बहुल हैं। इसी लिए इस सीट पर जेएमएम में पक्ष में मुस्लिम वोट रहता है।दूसरी तरफ इस बार हेमलाल अब झामुमो में शामिल हो चुके हैं। यानी संताली वोटर इससे दूरी बनाएंगे यह कहना मुश्किल है।

वह आदिवासी और मुस्लिम वोटरों के ध्रुवीकरण के माहिर खिलाड़ी हैं। इसी ध्रुवीकरण की राजनीति की बदौलत वह अप्रत्याशित जीत दर्ज करने में जेएमएम कामयाब हुए थे।

राजमहल सीट से एक राजमहल विस चुनाव क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो वह बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर विधानसभाओं में झामुमो के विधायक हैं, तो मुस्लिम बहुल पाकुड़ सीट से कांग्रेस के आलमगीर आलम विधायक हैं।

इस तरह अपने अपने जगह तीनो उम्मीदवार की स्थिति मजबूत है।जेएमएम और लोबिन एक दूसरे के वोट पर हमला कर रहे हैं तो ताला मरांडी आदिवासी वोट के साथ भाजपा समर्थित वोट हासिल करने में कामयाव होंगे।इस लिए यहां त्रिकोणीय संघर्ष के साथ जिसकी भी जीत होगी बहुत ही कम वोटों से यह सीट फिर एक बार जीत दर्ज करेंगे।

आज ईद और सरहुल को लेकर राजधानी रांची में पुलिस हाई अलर्ट पर,शहर में भारी वाहन का प्रवेश वर्जित,जुलूस को लेकर रुट तय

झारखंड डेस्क

आज ईद और सरहुल को लेकर रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है।

इस बार ईद और सरहुल एक ही दिन है जिसे देखते हुए रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सड़क पर मौजूद रहेंगे। किसी इलाके में कोई लापरवाही बरती गई तो वहां के थानेदार इसके जिम्मेबार होंगे

सिटी कंट्रोल रूम से शहर पर नजर रखी जाएगी पुलिस का कहना है कि सरहुल 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद भी उसी दिन होने की पूरी संभावना है। सरहुल में काफी संख्या में स्त्री-पुरूष श्रद्धालु सरना स्थल पर एकत्रित होकर हर्षोउल्लास के साथ पूजा-पाठ करते है।

पूजा-पाठ समाप्ति के बाद सरहुल शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाता है। इसे देखते हुए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संवेदनशील जगहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हर जुलूस के आगे आगे पीसीआर में जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

कोई भी सूचना लेनी हो या देनी हो तो सिटी कंट्रोल रूम में फोन करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस के लिए क्षेत्र तय:-

कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक लोग जाएंगे। नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा की ओर से आने वाली सरहुल शोभायात्रा ओवरब्रीज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाली शोभायात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

शहर में 11 अप्रैल को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े 12 बजे तक बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर परिचालन करेंगे। निजी और यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक इस प्रकार होगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कर्बला से रतन पीपी के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पीपी कम्पाउंड सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा। बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे। सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।