वरिष्ठ पत्रकार गोधरा कांड के प्रत्यक्षदर्शी आर पी मिश्रा का निधन
गोण्डा । तरबगंज तहसील के गांव घांचा विकापुर के निवासी बरिष्ठ पत्रकार आर पी मिश्रा (54) का लम्बी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन होगया मिश्रा के निधन से पत्रकार जगत में अपूरणीय क्षति हुई । मिश्र गोधरा कांड के प्रत्यक्षदर्शी थे। इन्होने हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र प्रकाशित किया था। वर्तमान में दैनिक समाचार पत्र में लेखन कर रहे थे, वे श्रमजीवी पत्रकार संगठन के सदस्य थे पिक्षले वर्ष श्रमजीवी पत्रकार युनियन के सदस्यों के साथ मथुरा में यूनियन के जिलाअध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा के साथ मथुरा के प्रांतीय सम्मेलन में सहभागिता किया था।
मिश्रा के निधन से पत्रकार जगत में अपूरणीय क्षति हुई है क्षेत्राधिकारी विधायक प्रेम नरायन पांडेय अनुज शुक्ला , श्रमजीवी पत्रकार युनियन के अध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, वेदप्रकाश दूबे,जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार महादेव सागर, अशोक सिंह मोनू पांडेय, पंश्याम त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी,आनन्द दूबे, ब्रजेश पाठक, अविनाश श्रीवास्तव,अनमोल मिश्रा ध्रुव मिश्रा हरीश तिवारी आशू तिवारी विवेक तिवारी बनारसी लाल मौर्या संजय श्रीवास्तव अशोक कुमार आदि पत्रकारों ने मिश्र के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।
Apr 12 2024, 20:01