लोकसभा के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने चुनावी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मती अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में सर्वप्रथम आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के लिए नियुक्त होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय पदाधिकारी, माईक्रो ओवजर्वर, सेक्टर दंडाधिकारी की उपलब्धता एवं डाटा वेस तैयारी की समीक्षा की गई।
नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग द्वारा बताया गया कि प्राप्त डाटा के अनुसार जहानाबाद जिला में अबतक कुल 10741 कर्मियों की डाटा को कम्प्यूटर में प्रविष्टि कर दिया गया है जिसमें पुरुष 6642 एवं महिला 3939 कर्मियों है।
बैठक में निर्वाचक प्रक्रिया में संलग्न होने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण तैयार कार्यक्रम के अनुसार कार्मिक का प्रशिक्षण कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य की महत्ता को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को टीम भावना के साथ तत्परता पूर्वक ससमय चरणबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ -साथ अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक प्रबंधन सह प्रशिक्षण कोषांग राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मती रश्मि रेखा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी दिवाकर कुमार सिंह, आईटी मैनेजर कृष्ण कुमार साहनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वे शिक्षा अभियान आनंद कुमार सहित कार्मिक प्रबंधन कोषांग के कार्मी बजीर दास, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, उत्तरा कुमारी , पूजा कुमारी, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 12 2024, 19:14